पत्नी – सुनो जी आज से तुम रोजाना शराब पिया करो

पति – क्यों ?

पत्नी – क्यूंकि आप नशे में ज्यादा काम करते हो….

पति – मैं कुछ समझा नहीं ?

पत्नी – अरे कल तुम शराब पीकर आये तो
नशे में सारे गंदे पड़े बर्तन धो डाले
और तो और… आपने मेरे पाँव भी दबाये

Loading views...



लड़के ने लड़की को चार बार प्रपोज किया,

लेकिन लड़की ने मना कर दिया ।

लड़का :- देख एक और बार पूछ रहा हूं हां कर दे

लड़की:- नहीं

लड़का:- एक बात लास्ट बार पूछ रहा हूं

लड़की:- क्या?

लड़का :-क्या तू चाहती है कि मेरा बेटा तेरी बेटी को छेड़ा?

लड़की :-नहीं बिल्कुल नहीं

लड़का तो जल्दी हां कर दे दोनों को भाई-बहन बना दे

Loading views...

एक लड़की अपने पिता के साथ ”बरामदे” में बैठी थी
तभी वहां उसका ”बॉयफ्रेंड” आ गया !

लड़की अपने बॉयफ्रेंड से — क्या आप ”रामपाल यादव” की बुक dad is at home लाये हो ?

बॉयफ्रेंड — नहीं मैं तो ”कीमती आनंद” की where should i wait for u किताब लेने आया हूँ !

लड़की — नहीं मेरे पास तो ”प्रेम बाजपेयी” की under the mango tree है !

बॉयफ्रेंड — ठीक है तुम आते समय ”आनंद बक्शी” की call u in five mnt लेती आना !

लड़की — ok मैं ”जॉन इब्राहिम” की I wont let u down जरूर लेती आउंगी !

लड़का लड़की के पिता के ”चरण स्पर्श” करके चला जाता है !
लड़की का पिताभी दोनों की बातों को ध्यान से सुन रहा था —–

बोला — बेटी ये लड़का इतनी ”ढ़ेर सारी” किताबे पढ़ कैसे लेता है ?

लड़की — पिता जी ये हमारी क्लास का सबसे समझदार और intelligent लड़का है !

बाप — तो बेटी इसको कहना एक बार ”मुंशी प्रेमचन्द” की old men are not stupid भी पढ़ ले ! …..

Loading views...

पुलिस:मैडम,आप बहुत बहादुर है
आपने डाकू को बहुत मारा😎

महिला:मुझे क्या पता था कि
वो बेचारा डाकू है
मै तो समझी
मेरा पति है
देर से घर आया है

Loading views...


फ्लाइट में एक बच्चे ने 3 सिक्के निगल लिये !
माँ चिल्लाई “कोई मेरे बच्चे को बचाओ”
तभी एक आदमी दौड़ कर आया….
और बच्चे को आड़ा तिरछा , ठोंक पीट कर सिक्के निकाल दिए.!
बच्चे की माँ : थैंक्यू भाईसाहब … क्या आप डॉक्टर है..?
आदमी : नहीं जी ,मैं अरुण जेटली हूं,
पैसा कैसे निकलना हैं, मुझे अच्छी तरह से आता हैं …

Loading views...

इलज़ाम की इन्तहा तो देखिए…….😂😂😂😜

पत्नी – अजी सुनते हो ये कैसा आटा उठा लाये??🤔😠😠.
.
.
.
.
.
.
.
.

सारी की सारी रोटियां जल गई!!!!

Loading views...


कॉल सेंटर: सर एयरटेल से मैं पूजा वैलंटाइन डे पे आपको नया प्लान बताना चाहती हूँ🙂🙂🙂
.
.
.
.
..
.

..

.
me —: बजरंग दल से हूँ छोरी, तू प्लान बता बस बिगाड़ मै दूंगा

Loading views...


*एक कर्मचारी ने*
*बॉस की*
*माता जी के चरण स्पर्श करके कहा*

*हम तो आपको रोज याद करते हैं*

Loading views...

*एक ट्रक के पीछे लाइन लिखी थी*

*”आशा ही जीवन है “*

*मैंने ड्राईवर से पूछा इतने उच्च विचार आपके ?*

*ट्रक ड्राईवर ~आशा मेरी घरवाली का नाम है

Loading views...

सूरत काली हो तो क्रीम लगाया
जाता हैं….

.करतूत काली हो तो मोबाइल पर कोड..

Loading views...


आज मैं सब्जी खरीदने सब्जी वाले के पास गया।

मैंने उससे फूल गोभी ली और पूछा- “भैया आजकल सब्जी में वो स्वाद ही नहीं रहता, आप खराब सब्जी ला रहे हो”

सब्जी वाला- “क्या करूं साहब, जबसे मोदीजी ने खेतों में शौच पे रोक लगाई है तबसे सब्जियों में टेस्ट ही नहीं आ रहा है।”

Loading views...


झुन्झुनूं के एक लड़के ने अपनी Girlfriend को

फोन किया तो उसके. पापा ने उठा लिया।

“तो लड़के ने मन मे कहा कि हे भगवान
ये कहा से आ गया””

पापा : हैलो कोन बोल रहे है,

लड़के : मै अमिताभ बच्चन बोल रहा हूँ
कौन बनेगा करोड़पति से ”

आपकी बेटी की सहेली यहाँ हाॅट सीट पर बैठी हुई है
और आपकी बेटी की मदद चाहती है।
उनको फोन दिजिये।

पापा :औह, रोमांटिक होकर बेटी को फोन दे दिया।

लड़के : सवाल यह, “आप हमे कौन-सी जगह पर
मिलेगी? ?

Option A :बिचला बाजार

Option B: हुडडा पारक

Option C: पिलानी रोड

Option D: Govt. college

लड़की : Option .C

लड़का : “”धन्यवाद अब आपका समय
समाप्त होता है “”

पिता अभी तक खुशी के मारे फुले नही समा रहे थे,,

“”” झुंझनूं के लड़के कुछ भी कर सकते है
जरा बचके रहना”””

“”अभी अभी बनाया हूँ यार जल्दी से
दुसरे ग्रूप मे भेजो””

“””””,,,,, झुन्झुनूं की इज्जत का सवाल है यार”””””,,,,,,,
“””””,,,,,,,वरना पुराना हो जाएगा”””””””

Loading views...

एक बार एक लडका दिवार पर इयर बडस गुमा रहा था।
तो दुसरे लडके ने उससे पुचा कीयह तुम किया कर रहे हो ।
तो वह आदमी बोला कि दिवारो के भी कान होते हैैै

Loading views...


कितने भी लोग बैंकों का पैसा लेकर भारत से भाग जांय…..
हमै टेशंन लेने की जरूरत नही….

लक्ष्मी धन वर्षा यंत्र
अभी भी आस्था चैनल वालों के पास ही है

Loading views...

कंजूस जैसा
कोई दाता नहीं है।

वह अपनी
सारी संपत्ति
दूसरों को देकर
चला जाता है।

Loading views...

एक ताजा रिसर्च में पता चला है कि,
कुछ औरते अपने बच्चो को इतना तेज इसलिए
डांटती है………

ताकि पतियों में भी खौफ बना रहे!

Loading views...