अगर आप अपने “Father” की नहीं सुन रहे हैं …
तो आप
अखिलेश यादव हैं

अगर आप अपने “Mother” की नहीं सुन रहे हैं …
तो आप
राहुल गांधी हैं

अगर आप किसी की भी नहीं सुन रहे हैं …
तो आप
नरेंद्र मोदी हैं

अगर आपकी कोई नहीं सुन रहा है …
तो आप
अरबिंद केजरीवाल हैं!

Loading views...



एक CUTE से बच्चे को देखकर एक
लड़की ने उसके गाल को चूम लिया…

लड़की – I am Sorry… आपके गाल
पर लिपस्टिक लग गयी…
बच्चा – Its ok Baby…
“कुछ अच्छा करने से अगर
दाग लगते हैं तो दाग अच्छे हैं”…

Loading views...

फ़ोन पर लड़की, लड़के से – मैं तुम्हारे
प्यार में लुट गई, बर्बाद हो गई, बदनाम हो गई…
लड़का – तो पगली कौन सा तुम्हारे प्यार में
मैं कलेक्टर बन गया…
पकौड़ी बेच रहा हूँ…
30 के 200 ग्राम तू भी ले ले😂

Loading views...

शादी का “मंगलसूत्र” पहनाने के बाद …

“मंगल”
पति के पीछे लग जाता है।

ओर जिंदगी के सारे…

“सूत्र”
बीबी के हाथ मे चले जाते है।

ज्ञान समाप्त

Loading views...


मैंने माँ से पूछा- कंप्यूटर इतने स्मार्ट क्यों हैं?

माँ का सुंदर जवाब- क्योंकि कंप्यूटर हमेशा अपने मदरबोर्ड की सुनते हैं!

Loading views...

पति ने पत्नी से बोला पिछले महीने जो पैसे दिए थे ऊसका हिसाब दो…

पत्नी ने हिसाब लिखा बीच बीच मै लिखा
2000 भ.जा.की.ग.
500 भ.जा.की.ग.
700 भ.जा.की.ग.
100 भ.जा.की.ग.
पति ने पूछा ये भ.जा.की. ग .क्या है

पत्नी : भगवान जाने किधर गये …

Loading views...


कस्टमर बैंक क्लर्क से: सर, अगर मैं आज चेंक जमा करवाऊ तो कब तक क्लियर होगा

क्लर्क : 3 दिन के अन्दर,

कस्टमर: चेंक तो साथ वाली बैंक का है…साथ साथ बैंक होने के बावझूद भी इतना समय क्यों?

क्लर्क: सर, रूल्स फोलो करने पड़ते है, जैसे मान लीजिये आप कही गए और वहां साथ में शमशान घाट है अगर आप वहां मर जाए, तो आपको पहले घर लेकर आयेगे या वही निपटा देना चाहिए ?
अबे कोई पानी लाओ कस्टमर बेहोश हो गया है… LOGIC??

Loading views...


संता : तेरी कार का टायर पेंचर कैसे हुआ ?

बंता : एक दारु की बोतल टायर के नीचे आ गई थी

संता : अबे अंधे तुझे बोतल दिखाई नहीं दी

बंता : बोतल उस बंदे की जेब में थी जो मेरी गाडी के नीचे आ गया था।

Loading views...

अध्यापक – बच्चो, बहुवचन किसे कहते है?
.
.
संता — जब बहू ससुराल वालो को

खरी -खोटी सुनाती है तो उसे बहु वचन कहते है।

Loading views...

लड़की वाले बेटी के लिए लड़का देखने गए…😊👍

लड़की वाले : कितना कमा लेते हो…😱

लड़का : इस महीने दो करोड़ कमाया…😄

लड़की वाले : फिर क्या हुआ…😱

लड़का : बस, फिर मोबाइल में ‘तीन पत्ती’ हेंग हो गया और सारी कमाई चली गयी…

Loading views...


पप्पू USA में था और वह एक ईमारत में आग लग गई ,
पप्पू (फायर ब्रिग्रेड वालो से ) – टॉम लोगो को एक – एक करके निचे फेको , मै कैच करुगा।
पहले एक लड़का आया , फिर लड़की , फिर आदमी , फिर औरत
पप्पू ने सबको पकड़ लिया ,
फिर ,
एक नीग्रो (काला आदमी ) आया तो पप्पू ने उसको छोड़ दिया और बोला,
अबे सालो ,
जो जल गया है उसे तो मत फेखो।

Loading views...


पति पत्नी के साथ पार्टी में गया….
वह पति एक महिला से घुल मिल गया…
पत्नी – घर जाके सिर की चोट पे ये वाला मलहम लगा लेना…
पति – पर मेरे सिर पर चोट लगी कहा है..
पत्नी – हम घर पहुंचे भी तो नहीं है।

Loading views...

जो वेस्टर्न टॉयलेट में भी इंडियन स्टाइल में बैठे..
.

.
.
.
.
.
वही सच्चा भारतीय है ।।

Loading views...


बेटा – चलो पापा सर्कस देखने चलते है।
पापा – नहीं बेटा , मै बहुत बिजी हूँ।
बेटा – पापा उसमे कैटरीना कैफ शेर की सवारी करने वाली है।
पापा – बहुत जिद्दी हो गया है तू ,
हर बात जिद कर के मनवा लेता है ,
चलो बहुत दिन हो गए शेर देखे हुए।

Loading views...

पप्पू – सिस्टर मुझे एक बोतल खून दे दो।
सिस्टर – ब्लड ग्रुप क्या है ?
पप्पू – कोई सा भी चलेगा।
सिस्टर – गर्लफ्रेंड को लव लेटर लिखना है।

Loading views...

रात के एक बजे पठान की बेगम बोलती है
सुनिए जी – अलमारी के पीछे कोई चोर छुपा है।
पठान – अगर उसके पास हथियार हुआ तो
बीवी – आप का insurance है पर गहनों का नहीं

Loading views...