बेकार ही कहते हैं लोग…
कि,
पत्नियाँ कभी अपनी गलती नहीं मानती…
मेरी वाली तो,
रोज मानती हैं…
गलती हो गई तुमसे शादी कर के…
Loading views...
बेकार ही कहते हैं लोग…
कि,
पत्नियाँ कभी अपनी गलती नहीं मानती…
मेरी वाली तो,
रोज मानती हैं…
गलती हो गई तुमसे शादी कर के…
Loading views...
नर्स— मुबारक हो,लड़का हुआ है 👶
कोई नाम सोचा है इसका ??
लेडी — विकास 📈💹
नर्स— ये नाम आपको काफी पसंद है क्या ??
लेडी— ऐसा कुछ नही है,
मेरे पति बाहर काम करते है ,
साल भर से आए नही
फिर भी मोहल्ले वालों ने पूरा साथ दिया
नर्स— मतलब?
लेडी— मतलब, सबका साथ, सबका विकास
Loading views...
माल्या भी कह रहा है भारत आकर सीधे
राजस्थान जाऊँगा सुना है कर्जा माफ हो रहा है।
Loading views...
अर्ज़ किया हैं…..
गौर फरमाइयेगा…….
दुनिया मे आये हो तो,
कुछ ऐसा कर जाओ काम।
जिस गली में से गुज़रो,
हर बच्चा बोले,
अब्बू जान, अब्बू जान
Loading views...
पत्नी:
२ किलो मटर ले लूँ?
पति: हाँ …ले लो।
पत्नी:
तुम्हारी राय नहीं माँग रही, पूछ रही हूँ,
छील लोगे इतने.. या कम लूँ?
Loading views...
एक छोटा बच्चा दुकानदार से :- अन्कल गोरा होने का
क्रीम है क्या ???
दुकानदार :- हा है ..!!!
बच्चा :- तो साले …लगाते क्यों नहीं रोज डर जाता हूँ !
Loading views...
ग्राहक : Beta तेरे पापा की तो रसगुल्ले
की दुकान है, तेरा खाने का मन
नहीं करता?
.
बच्चा : बहुत मन करता है अंकल…
लेकिन पापा गिन कर रखते हैं इसलिए बस
चूस के वापिस रख देता हूँ ।
.
ग्राहक बेहोश .
Loading views...
काँग्रेस की मानें तो 47 वर्ष के ज्योतिरादित्य सिंधिया CM इसलिए नहीं बन सके क्योंकि उनके पास पर्याप्त अनुभव की कमी है ।
लेकिन 48 वर्ष के राहुल गाँधी PM बनने के लिए सर्वथा उपयुक्त हैं क्योंकि वो अभिमन्यु की तरह राजनीति का अनुभव पेट से ही सीख कर आये हैं।
कौन से ब्रांड की चरस फूंकते हैं ये…
Loading views...
जिसको BJP की जीत पसंद है
वे zee news देखे ,
जिसको कांग्रेस की जीत पसंद है
वे ABP News दखे
😀😀😜😜
ओर जो दोनो से नाराज है वो सेट मैक्स देख ले
*हीरा ठाकुर* की पत्नी फिर कलेक्टर बन गई….
Loading views...
एक बार एक दुकान पर इनकम टैक्स वाला आया ?
ऑफिसर- तुम्हारी हिसाब की सब फाइल दिखाओ ,,,,,?
दुकानदार -वो घर पर है ?
ऑफिसर – लेकर आओ
दुकानदार – घर दूर है
ऑफिसर – फिर भी लेकर आओ
दुकानदार – सर आपके स्कूटर की चाभी दीजिये ऑफिसर – ये लो जल्दी आना ?
दुकानदार गया तो शाम 6 बजे तक नहीं आया तो ऑफिसर गुस्सा होकर बैठा था ।
तभी दुकानदार घूम फिर कर आराम से आया तब तक आधा पेट्रोल जल गया था ?
ऑफीसर – कहा गये थे
दुकानदार – पहले मेरी बात का जबाव दो फिर मैं आपकी बात का जबाव दूंगा ?
ऑफिसर – बोलो
दुकानदार – आप कितने बजे से दूकान पर बेठे है 😕
ऑफीसर – सुबह 11 बजे से, क्यों ?
दुकानदार- कितने ग्राहक आये?
ऑफिसर – कोई नहीं आया
दुकानदार गुस्से से – जब ग्राहक ही नहीं तो साले काहे की इनकम, काहे का टेक्स
धंधा ही नही है
Loading views...
पता नहीं शादी के बाद लोग 🤢
बीबी से इतना क्यू डरने लगते है ? 😧
हमने तो आज साफ़-साफ़ कह दिया सर्दी बहुत है😄
😛
.
.
.
.
बर्तन सुबह मांजेंगे😂
Loading views...
गर्लफ्रेंड की सहेली को पटाने के 2 आसान तरीके…
पहला तरीका तो मैं
किसी कीमत पर नहीं बताऊंगा। 🖐🏾
और दूसरा भी क्यों बताऊँ🤔
साला, यहां मैं एक गर्लफ्रेंड के लिए तरस रहा हूँ
और तुम लोगों को गर्लफ्रेंड की सहेली भी चाहिए।
Loading views...
अगर लड़कियां दिमाग पढ़ सकतीं,तो हर 2 सेकंड में..
किसी न किसी लड़के को..थप्पड़ पड़ता ..
और मुझे तो फाँसी हो जाती
Loading views...
कजूंस कि मैहमान नवाज़ी
एक कजूंस का किस्सा है कि ..
एक दिन कजूंस के घर में कोई मेहमान आया
कजूंस ने अपने बेटे से कहा,
आधा किलौ बैहतरीन गौश्त लै आओ बेटा निकल गया और एक बहुत लंबे समय के बाद खाली हाथ लौटा।
😊😊
पिताजी ने पूछा कि गौश्त कहाँ है?
बेैटा: मैं कसाई कि दुकान पर गया और कहा कि ऐसा गौश्त दौ जौ सबसे अच्छा हौ
कसाई ने कहा, मैं आपको ऐसा गौश्त देता हूँ जैसे कि मक्खन हौ .. 😊😊
तो मैंने सोचा कि गौश्त कि जगह मक्खन ले जाता हूं
तो मैं मक्खन वालै के पास गया और कहा, ऐसा मक्खन दौ “जो सबसे अच्छा हौ
दुकानदार ने कहा, “मैं आपको ऐसाे मक्खन दूगां जैसे शहद हो।
इसलिए मैंने सोचा कि अगर यह मामला है, तो मैं शहद वालै की दुकान पर जाकर कहूंगा, “जो सबसे अच्छा शहद है, उसे दे दो।”
तो शहद वालै ने कहा, “मैं तुम्हें ऐसा शहद दूंगा जैसे यह साफ पानी है।”
तो मैंने सोचा कि यह मामला है, पानी तो घर में ही मौजूद है
यही वजह है कि मैं खाली वापस आया … 😝😝😝
पिता: वाह बेटा, तूने बहुत हौशियारी सै काम किया,
लेकिन एक नुकसान कर दिया
वौ यह कि एक दुकान से दूसरी दुकान जानै में तुम्हारी चप्पल घिस गई हौगी .. 😝😝
बैटा: नहीं, पापा ऐसा नहीं है मैं मेहमान कि चप्पल पहन कर गया था
Loading views...
एक धर्म गुरु एक शराबी को बोला – “इतना दारू पियोगे तो मृत्यु के बाद नरक में जायोगे।”
शराबी – “तो जो दारू बेच रहा है उसका क्या होगा?”
धर्म गुरु – “वो भी नरक में जायेगा।”
शराबी – “फिर जो आदमी शराब की दुकान के सामने नमकीन बेचता है, उसका क्या होगा?”
धर्म गुरु – “उसको भी नरक में जाना पड़ेगा।”
शराबी – “तब क्या प्रॉब्लम है? नरक ही ठीक है।”
Loading views...
एक बुढ़ी औरत डॉक्टर से:
मुझे गैस की प्रॉब्लम है
पर अच्छी बात ये है मेरे गैस
में
न बदबू आती है न आवाज.
आप के क्लिनिक
में भी बीस दफा गैस छोड़
चुकी हूँ पर
किसी को पता नहीं चला..।
डॉक्टर: ‘ये दवा लीजिये और एक हफ्ता
बाद
आइये’ .
(एक हफ्ता बाद)
बुढ़ी औरत:’आप ने मुझे
क्या दवा दे दी ?
मेरी गैस में अब भी
आवाज नहीं आ रही
पर बहुत जहरीली
बदबू आ रही है ‘
डॉक्टर:’गुड..! आपकी नाक
ठीक हो गई
है। अब हम आपके कान का
इलाज करेंगें …।।
Loading views...