एक बात पूछनी थी✋🏼😍

चाय से गैस बनती है या गैस
से ☕चाय

Loading views...



एक बात मुझे आज तक समझ नहीं आयी कि,

ये प्रेम, प्यार, इश्क़, मोहब्बत के

एक-एक अक्षर विकलांग क्यों हैं.

Loading views...

दो क्लास पीछे थी वो मुझसे

आज 1 हसबैंड और दो बच्चों सहित आगे है

बागी😂

Loading views...

ठेके पे एक बुजुर्ग बोल रहे थे !
हमारे जमाने में कितनी भी दारू पिला दो ..
बन्दा मजाल है कि कुछ उगल दे और एक आजकल के लड़के।

एक कप कॉफी में ही बौरा जाते हैं।
Coffee With Karan

Loading views...


Beta….पापा मेरा जन्म कैसे हुआ,,,,🤔

Papa…यह बहुत लंबी कहानी है….🙈🙊🙊

Beta….फिर भी शोर्ट में बताइए ना,,,🧐

.
.
.
पापा……बेटा ठंड के दिन थे…..और सारे मेडिकल स्टोर बंद थे..

Loading views...

वो ईद पर भी खुश होता है,
वो नानक जयंती पर भी खुश होता है,

वो दीवाली पर भी खुश होता है,
वो क्रिसमस पर भी खुश होता है,

सरकारी कर्मचारी का कोई मज़हब नहीं होता
साहब,
वो हर छुट्टी पर खुश होता है…

Loading views...


एक ढाबा

ग्राहक – मेरी चाय मै मक्खी डूब कर मरी पड़ी है |

ढाबा वाला – तो क्या करू ? मै ढाबा चलाऊ या इन्हे तैरना सीखाऊँ |

Loading views...


बन्ता : क्या कर रहे हो ???

सन्ता : बदला ले रहा हूँ..??

बन्ता : किससे

सन्ता : वक़्त ने मुझे बर्बाद किया है मैं अब वक़्त बर्बाद कर रहा हूँ.

Loading views...

संता को बाजार में 500 का नोट पड़ा मिला ,
नकली ना हो यही सोचकर ,
बंता के पास गया , बोला –
भाई देखना ये नोट नकली तो नहीं ,
बंता ने नोट को 5 बार बुरी तरह मोड़ कर ,
10 मुक्के मारे ,
संता – अबे ये क्या कर रहा है ?
नोट फट जायेगा ,
बंता – अरे यार , ये नकली नोट चेक करने की नयी ,
ट्रिक है ,
संता – कैसे ?
बंता – नोट को 5 बार मोड़ कर 10 मुक्के मारो ,
अगर गांधी जी का चश्मा टूट जाये तो ,
नोट नकली है.

Loading views...

चप्पल की दुकान पे….

दुकानदार : कहिये बहेनजी कोनसी साइज दिखाऊ ?

बहेनजी : 34

दुकानदार : बहेनजी ठीक से याद कीजिये क्या लेने निकले हो।

Loading views...


कोई कोई दोस्त साले ऐसे होते न कि किसीका घर तुड़वा देते है…

एक दोस्त अपने दोस्त की यहा पहली बार गया। वहा पे बच्चे को देख के बोला की

“वाह यार एकदम तेरे जैसा लग रहा है।”

उसका दोस्त बोला

“चुप कर पड़ोसन का है खेलने आया है चू**

Loading views...


Sheikh… Darzi say aik pent silai krny ki kitni qimat.
.
Darzi.. 600

Sheikh.. 0r nikkar silai krny ki.
.
Darzi… 300
.
Sheikh.

Chlo nikkar silai kr d0 0r
Pa0n tk lmbii rkh dna…
Haha

Loading views...

लड़का :- 1 4 3
लड़की :- क्या मतलब ??🤔
लड़का :- I Love you 😊

लड़की :- 3 9 9
लड़का :-क्या मतलब ?? 🤔
लड़की :- मेरे मोबाइल का रिचार्ज!!!😉

Loading views...


एक दावत में बुजुर्ग महिला: “बिटिया, अभी तक तुम्हारी शादी वगैरा हुई कि नहीं?”

लड़की: “शादी तो नहीं, लेकिन वगैरा हो चुका है कई बार.

Loading views...

पति : मैं तुम्हारे साथ 100 साल रहूँगा और 100 साल तुम्हे भरपूर प्यार करूँगा

पत्नी : क्यों ? फिर उसके बाद कहाँ मुँह मारने का इरादा है ?

बोलो चुप क्यों हो गए ?????

……और करो प्यार भरी बातें अपनी बीवी से

Loading views...

बाप:- कैसा चल रहा है स्कूल में ?

बेटा:- आज़ टीचर ने *एक सवाल* पूछा और उसका जवाब *मेरे अलावा* कोइ नही दें सका..

बाप:- ओह्ह वेरी गुड़.. मुझे तुमपर गर्व है बेटा.. *सवाल क्या था ?*

बेटा:- *किसने पादा ??* 💨

बकचोद बचा…

Loading views...