सेठ सेठानी में बहस हो गई.. कि उनके एकमात्र लड़के के लिये गाँव की बहू लायें या शहर की..??!!

सेठानी कहती कि गाँव की लायेंगे.. क्योंकि वह घर का काम संभाल लेगी.. !

सेठजी कहते कि वे गँवार होती हैं.. उन्हे शहर के तौर-तरीके नही आते हैं.. !

आखिर सेठानी कि जिद पर एक गाँव पहुंचे.. सेठजी ने कहा :– ” बेटी जरा मैंगो शेक ले आओ.. ! ”

लड़की हाँ में सिर हिलाकर .. रसोईघर मे आ गई..
4 आम लिये.. तवे पर सेका.. मसाला डाला और प्लेट मे मैंगो सेक कर ले आई.. !

सेठ सेठानी इस मैंगो शेक को देखते ही रह गए.. ! 🤔🙄

अब सेठजी के कहने पर शहर मे लड़की देखने गये.. !
सेठानी ने नई बहू की परीक्षा लेने के लिए बोला :–
” बेटी जरा पापड़ सेक लाओ.. ! ”

लड़की किचन मे गई.. 4 पापड़ लिए.. मिक्सर मे डाले.. पानी मिलाया और गिलास मे भर कर ले आई.. और बोली :–
” लीजिये पापड़ शेक.. ! ”

छोरा अभी भी कुंवारा ही है.. !!!

Loading views...



टीचर = बताओ स्वर और व्यंजन में क्या फर्क होता हैं ।

छात्र = सर,
स्वर मुँह से बाहर निकलते हैं, और व्यंजन मुँह के अंदर जाते हैं।

फिलहाल टीचर उस बच्चे से शिक्षा ग्रहण कर रहा हैं

Loading views...

वो जो सड़क के किनारे कूडे की ढेर में मूत की धार से मच्छर मारते पाये जाते थे,सुना है,

आजकल PUBG पे pro Sniper बने बैठे हैं.

Loading views...

बॉस : वाह !! महंगी कमीज, कहाँ से ली?

Employee: खरीदी नहीं, भाई ने गिफ्ट दी है..

बॉस : थैंक गॉड. मुझे लगा मैं सैलरी ज्यादा दे रहा हूँ.

Loading views...


एक नवविवाहित जोड़ा बर्तन की दुकान में झगड़ रहा था।

पत्नी—” ये वाला स्टील का गिलास लो”।

पति—“नहीं, ज़रा और बड़ा गिलास लेंगे” !

दुकानदार—“साहब जी, महिला दिवस भले ही चला गया है,लेकिन मैडम जो कह रही हैं, वही गिलास ले लीजिए ना”..!!!

पति —“अरे भैया तुम्हें बेचने की पड़ी है लेकिन इस छोटे से गिलास में मेरा हाथ घुसता नहीं है, मैं इसे माँजूगा कैसे ???”-

Loading views...

सभी महिलाओं से अनुरोध:

कृपया 15 फरवरी तक अपने पतियो पर विशेष नजर रखे।

नही तो…

“नजर हटी सौतन पटी”

जनहित मे जारी!!

Loading views...


एक शादीशुदा जोड़ा
टीवी पर
IPL का मैच साथ में देख रहे होते हैं ।

( पाँच भिनट के बाद )
पत्नी: ये ब्रेट ली है क्या..? )

पति : ” नहीं ” ये क्रिस गेल है ।
ब्रेट ली तो गेंदबाज़ है ।

पत्नी: ब्रेट ली तो काफी स्मार्ट है।उसे तो अपने भाई की तरह
फिल्मों में हीरो बन जाना चाहिए।

पति : उसका कोई भाई अभिनेता नहीं है।

पत्नी:तो ये ब्रूस ली कौन है फिर ? )

पति: ” अरे नहीं भाई ”
ब्रेट ली तो आस्ट्रेलिया से है।

पत्नी: ” अरे वाह ” वो देखो
दो मिनट में एक और विकेट गिर गया।

पति: ” अरे नहीं ” ये एक्शन रिप्ले है।

पत्नी : ऐसा लग रहा है कि भारत जीत जायेगा

पति: इसमें भारत नहीं खेलता है।

ये चेन्नई और कोलकाता के बीच है।

पत्नी: ये अंपायर हेलीकाप्टर क्यों बुला रहा है ?

पति: वो हेलीकाप्टर नहीं बुला रहा है।

ये फ्री हिट है।
पत्नी: दर्शकों ने क्या पैसे नहीं दिये
जो ये फ्री हिट दे रहा है ? )

पत्नी: अब ये किसे हाय कह रहा है ?

पति: ये ” बाय ” का इशारा है।

पत्नी: ये बाय क्यों कह रहा है ? )

क्या मैच खत्म हो गया है ?
पत्नी: अब कितने रन और चाहिए जीतने के लिए ?

पति: 36 गेंदों में 72 रन चाहिए।

पत्नी: ” ओह बस ” ये तो कितना आसान है।
केवल 1 गेंद पर 2 रन ही बनाना है।
( पति टीवी बंद कर देता है )

पत्नी टीवी चलाती है और
‘Jodha Akbar’ देखने लग जाती है ) 😊

पति: ये “Jodha ” कौन है ?

पत्नी : तुम्हारी माँ है
अब अगर तुमने मुझे परेशान किया तो
देख लेना ” ) 😡
पति : 😳😳😳

Loading views...


चेला: “गुरुजी, मोहब्बत अपने अंजाम पे कब पहुचती है?

गुरु: “जब रुम की व्यवस्था हो जाती है.”

Loading views...

कलयुगी बच्चा😅😅
.
.
.
.
.
पापा – नालायक, तूने मम्मी से ऊँची 🗣 आवाज में बात की😠
.
.
.
.
.
.
बेटा – मुझे पता है पापा आपको जलन 🔥 हो रही है।
.
.
.
.
.
.
पापा – मुझे किस बात की जलन🤨
.
.
.
.
.
.
क्युकि आप ऐसा नहीं कर सकते

Loading views...

प्रियंका जी विश्व की पहली ऐसी नेता है

जिनका मायका और ससुराल दोनो जमानत पर चल रहे है

Loading views...


1. रावण ने अपनी बहन शूर्पणखा का इस्तेमाल किया ताकि राम को पराजित कर सके

2. कंस ने अपनी बहन पूतना का इस्तेमाल किया ताकि कृष्ण को मारा जा सके

3. हिरण्य कश्यप ने अपनी बहन होलिका का इस्तेमाल किया ताकि प्रह्लाद को मारा जा सके

परिणाम सबको पता है

4. इस बार राहुल गांधी ने अपनी बहन प्रियंका का इस्तेमाल किया है ताकि मोदी को हराया जा सके

इतिहास अपने आप को दोहराता है

Loading views...


पुरानी फिल्मों में चोर का नाम ज़्यादातर “रॉबर्ट” हुआ करता था..

कैसा संयोग है आज भी वही नाम है…!!

Loading views...

कल एक सब्ज़ी वाले ने अपने नालायक बेटे से तंग आकर
अपनी बेटी को दुकान पर बैठा दिया।
बिटिया ने अभी तक एक आलू भी नही बेचा है,
पर सारा बाजार उसे मास्टरस्ट्रोक साबित करने में लग गया।

Loading views...


*नाई की आंखों में भी आंसु आ गए* 😰

*जब एक ग्राहक ने कहा*

*बाल इतने छोटे छोटे कर दो*
*कि बीबी के हाथ में न आएं !*

Loading views...

सीनियर और जूनियर में क्या अंतर है?

केवल हमारे एडमिन ने हाथ खड़ा किया..

शिक्षक ने कहा: शाब्बास बीटा, बताओ?

एडमिन: सर, जो समुद्र के पास रहता हो वो सीनियर (see-near),
और जो चिड़ियाघर के पास रहता हो वो जूनियर (zoo-near)

Loading views...

Bande ka Confidence to dekhiye…..

मनपसंद मरम्मत का काम होने की खुशी में एक सज्जन ने मिस्त्री को 1000 रुपये की बख्शीश देते हुए कहा:—

“जा, तू भी क्या याद करेगा…..!!
आज शाम को” “भाभीजी को सिनेमा ले जा “” और उसके बाद “” किसी रेस्तरां में खाना खा……!!”

शाम को दरवाजे की घंटी बजी, दरवाजा खोला तो
मिस्त्री साफ-सुथरे कपडे पहने खडा था…!!!

सज्जन ने उसे सिर से पैर तक देखा और पूछा:—
“कहिये मिस्त्री जी…..??”
.
मिस्त्री:— जी,भाभीजी को
लेने आया हूं …!!!!!!!😜

Loading views...