मैंने एक लाइन क्या लिख दी अपने FB पे कि “राहुल गॉंधी प्रधानमंत्री होते तो अर्थव्यवस्था बेहतर होती”
कि “दो सौ फोन आ गये ये पूछने के लिये कि गांजा कहॉं मिल रहा है”
Loading views...
मैंने एक लाइन क्या लिख दी अपने FB पे कि “राहुल गॉंधी प्रधानमंत्री होते तो अर्थव्यवस्था बेहतर होती”
कि “दो सौ फोन आ गये ये पूछने के लिये कि गांजा कहॉं मिल रहा है”
Loading views...
देखा दारू का कमाल एक हफ़्ते बिकने के बाद ही
आर्थिक पैकिज देने लायक़ बना दिया सरकार को
Loading views...
45 दिन शराब न पीकर जनता ने बता दिया कि वो बिना शराब के जिंदा रह सकते हैं।
लेकिन ठेके खोल कर सरकार ने बता दिया कि शराब के बिना सरकार मर जाएगी।
Loading views...
वैसे इन चीनियों का कोई भी माल जायदा नहीं चलता
लेकिन साला यह वायरस सालो ने घणा जोरदार बनाया
अभी तक टिका हुआ है।
Loading views...
स्कूल खुलने के बाद कहीं बच्चो से मैडम पूछे की पापा क्या करते है ?
तो वह ये ना कह दे की “पापा हॉउस वाइफ” है..
Loading views...
रोज सुबह उठ कर सोचता हु आज बीबी को sms कर बोल दूँ की,
“मेम साहब आज मै नही आऊँगा”
Loading views...
पाॅल्यूशन इतना कम हो गया है कि आज सुबह कुछ ग़ाज़ियाबाद और दिल्ली निवासियों की तबीयत खराब हो गई,
प्रशासन ने फौरन टायर जलाकर उन्हें राहत की सांस पहुंचाई ।
Loading views...
पाकीस्तान को भी HYDROXYCHLOROQUINE कि जरुरत है।
लेकिन स्पेलिंग ना आने कि वजह से मांग नही पा रहे है।
Loading views...
कुछ भी कहो पर लॉक डाउन के कारण लोग काफी “जाग”रूक हो गये है,
रात दो-तीन बजे तक जागते रहते है !
Loading views...
ये अमेरिका वाले, 10 में से 6 मूवीज में, दुनिया को बचाते दिखाई देते हैं।
Corona ने सबसे ज्यादा उन्हें ही पेला है………
Loading views...
सुना है कोरोना का इलाज करवाने भारत के अमीर लोग विदेश नही जा रहे ,
कह रहे है हमने अपने डॉक्टरों पे भरोसा है ।
न न जाओ अमेरिका
Loading views...
अभी तो 200 कि०मी० दूर से पहाड़ साफ दिखाई दे रहे हैं
अगर नहीं सुधरे तो आसमान में भैंसे पर यमराज भी साक्षात दिखाई देने लगेंगे ।
Stay home stay safe.
Loading views...
आज के माहौल से ये शिक्षा मिलती है कि ,
हमेशा दारू स्टॉक करना चाहिए,
राशन तो सरकार घर पहुंचा के दे रही है
Loading views...
आज सुबह सुबह मैंने सोचा कुछ कसरत
की जाए तो मैं बालकॉनी में गया और 5 6 बार उछला ।
इतने में मेरे नीचे पड़ोसी ने बोला , आरे आज यह करना था , कब बताया मोदी जी ने ।
Loading views...
अमेरिका को अगर जरूरत है तो पैसा लेके पुराने किले की पिछली दीवार पे मिले…
मेरे पास पैरासिटामोल के 2 पत्ते रखे हैं…….!!!!!!
Loading views...
पति पत्नियों के लिए स्पेशल। उनको टैग जरूर करना।
.
.
एक औरत को शादी के कई साल बाद ख्याल आया कि अगर वो अपने पति को छोड़ के चली जाए तो वो कैसा महसूस करेगा।
ये विचार आते ही उसने एक कागज लिया और उसपे लिखा ,” अब मै तुम्हारे साथ और नहीं रह सकती,मै उब गयी हु तुम्हारे साथ से,मै घर छोड़ के जा रही हु हमेशा के लिए।”
उस पत्र को उसने टेबल पे रखा और जब पति के आने का टाइम हुआ तो उसकी प्रतिकिरया देखने के लिए बेड के निचे छुप गयी।
पति आया और उसने टेबल पे रखा पत्र पढ़ा। कुछ देर की चुप्पी के बाद उसने पत्र के निचे कुछ लिखा।
फिर वो खुशी की सिटी बजाने लगा,गीत गाने लगा,डांस करने लगा और कपडे बदलने लगा,इसी दौरान उसने अपने फोन से किसी को फोन लगाया और कहा ” आज मै एकदम मुक्त हो गया,शायद मेरी मुर्ख पत्नी को समझ आ गया की वो मेरे लायक ही नहीं थी,आज वो घर से हमेशा के लिए चली गयी,अब मै आजाद हु तुमसे मिलने के लिए,मै आ रहा हु कपडे बदल कर तुम्हारे पास,तुम तैयार हो के मेरे घर के सामने वाले पार्क में आ जाओ अभी”
कपडे बदल कर पति बाहर निकल गया, आंसू भरी आँखों से पत्नी बेड के निचे से निकली और कांपते हाथो से पत्र के निचे लिखी लाइन पढ़ी जिसमे लिखा था….
बेड के नीचे से पैर दिख रहे है बावली
पार्क के पास वाली दुकान से सिगरेट ले के आ रहा हु तब तक चाय बना ले।
Loading views...