Boy1 : तू Mirror के सामने बैठ कर क्यों पढता है ?
Boy2 : इसके 2 फायदे है
1-साथ में ही revision हो जाता है
2-पढने के लिए कम्पनी मिल जाती है

Loading views...



आम सी थी वो,एकदम से वो
ख़ास हो गई,
पूरी ज़िंदगी हर टेस्ट में फ़ेल
होती आई थी, साली प्रेगनेन्सी
टेस्ट में पास हो गई
.
.
.
एक डरा हुआ boyfriend

Loading views...

बॉस:कहां गए थे?
संता:बाल कटवाने
बॉस:ऑफिस time में?
संता:बढ़े भी तो ऑफिस में ही थे!
बॉस:घर में भी तो रहते हो
संता:तो पूरे थोड़े ही कटवाए हैं!

Loading views...

“कहाँ हो?”
“नेट पे बैठी हूँ”
“तभी कहूं,
नेट क्यू नहीं चल रहा,
उठ जा मोटी”

Loading views...


आलिया का पड़ोसी मर गया।
आलिया: बॉडी आ गई क्या?
तभी ऐम्बुलेंस बॉडी लेकर आई…
आलिया: आ गयी। देखो, कितनी लंबी उम्र है भाई साहब की!

Loading views...

नाराज़ क्यों होते हो
चले जाते हैं तेरी महफ़िल से
अपने हिस्से के
.
.
.
.
.
.
.
.
.
दो समोसे तो उठा लेने दो

Loading views...


जब दुशमन पत्थर मारे तो उसका जवाब फूल से दो..
मगर वो फूल उसकी कब्र पर होना चाहिये…..

Loading views...


जब कनफर्म है
की मरना है
तो
पहले ये पता करो,
दारू स्वर्ग में मिलती है
या
नर्क में,
उस हिसाब से कर्म करो

Loading views...

माता पिता के बाद सबसे
ज्यादा प्रेरणा कौन
देता है…..
.
.
. .
बस कंडक्टर ‘ चलिए चलिए आगे बढिए”
आगे बढिए
आगे बढ़ते रहिय

Loading views...

When guys get jealous, it’s kinda cute. When girls get jealous, World war III is about to start.

Loading views...


मायावती एक हाथी के साथ
लालू से मिलने गई
लालू – भैंसवा के साथ आये हो?
मायावती – दिखता नहीं एलिफेंटवा है?
लालू -धत पगली हम एलिफैंटवा से पूछा

Loading views...


दुनिया में दो ही लोग एक-दूसरे को बड़ी हसरत से देखते हैं।
कुंआरे शादीशुदा को
और शादीशुदा कुंआरों को

Loading views...

तलाक क्यूँ देते हो,
OLX पर बेच ही दो।

Loading views...


दिल्ली के कुछ लड़कों से मिलने के बाद जुकरबर्ग ने कहा है कि वे फेसबुक पर एक नया ऑप्शन शुरू करने जा रहे हैं, ‘जानता है मेरा बाप कौन है ?

Loading views...

कुछ लड़कियां हैंडसम पति केलिए 16
सोमवार के व्रत रखती हैं और उनके
पति को देख कर लगता है कि शिवजी 16 के 16 सोमवार छुट्टी पर थे

Loading views...

AB – Hello, main Amitabh Bachhan bol raha hun KBC se.
Girl- K.
AB – Hello? main AMITABH BACHHAN bol raha hun.
Girl – Hmmm.

Loading views...