घर वाले कहते है कि मैं बहोत मासूम हूँ,
पर उन्हें कौन समझाये कि “गंगाधर” ही “शक्तिमान” है…

Loading views...



*आवश्यक सुचना**
बारिश का मौसम है ….
“वाहन चालन” और “नारी दर्शन” एक साथ न
करें !
इस चक्कर में “भगवान दर्शन” भी हो सकते हैं !

Loading views...

सोलिड बेज्जती….
.
.
.
लड़की ने फैसबुक पर अपनी फोटो अपलोड करके
लिखा:,…हाए मैं कैसी लग रही हूँ..?
.
लड़का : तेरे बाप ने 30 या 40 हजार का मोबाइल लेके
दिया है,
तो घर में 500 का शीशा भी लगाया होगा…
उस में देखले,
..हमसे क्या पूछ्ती है “चुड़ेल”
कहीं की…..

Loading views...

दो कुत्ते आपस में बात कर रहे थे
1कुत्ता – आज मेरे मालिक ने रात 3 बजे
एक चोर पकड़ा ……..
.
2 कुत्ता : …..तुम कहा थे ?😕
.
1कुत्ता- कुत्ता हू कोई इंसान नही जो रात
भर नेट चलाता रहू….. 😂
मै तो आराम से सो रहा
था ।

Loading views...


Police : knock
Monu kon hai?
Police :police ! darwaja kholo tum se bat krni hai
Monu: tum kitne log ho?
Police:3
Monu: to aaps me bat krlo

Loading views...

जब लड़की भागने की धमकी दे तो
माँ बाप को क्या करना चाहिए।
उसका मुण्डन करवा दो
5 6 महीने तक भागना तो क्या
घर से बाहर कदम भी नहीं रखेगी टकली

Loading views...


कोई लड़की ब्यूटीफुल बोलने पर भी तुमको
रिप्लाई नहीं देती तो एक बार उसे
.
.
.
आंटी बोल के देखो रिप्लाई तो आएगा
ही साथ ही उसका नेचर भी पता चलेगा

Loading views...


मुंह-दिखाई पर पति ने बीवी को गुलाब का फूल भेंट किया
बीवी रूठ कर बोली:”ये नहीं, कोई सोने की चीज़ दो.”
पति: “ये ले तकिया और सो जा.”

Loading views...

कुछ 🙍 कुँवारे लड़को का ग्रुप
तीर्थ यात्रा पर गया ।

गाइड ने कहा , कल सबेरे जल्दी नहाकर
दर्शन को चलेंगे,
और
याद रहे , यह तीर्थ यात्रा धाम है ,
इसलिये रास्ते मे आजु-बाजु लड़कियो
पर ध्यान मत देना वरना पाप लगेगा ।

अगर गलती से दिख जाये तो
उसे नजरअंदाज करना और “हरिओम”
बोलते हुए आगे बढते रहना…..!

दुसरे दिन जब वो चले ,
तब थोडा ही चले थे ,
कि एक बोला ,
“हरि ओम”

बाकी सारे एक साथ बोले…
किधर है…? किधर है…?
😛😅
गाइड > भागो सालो तुमलोग नही सुधरोगे

Loading views...

अचानक रोज शाम को मौसम में ये
आंधियां कैसी आने लगी…
लगता है मायके से बीवियां
सबकी वापस आने लगी.

Loading views...


Mujhe do hi cheezo se pyar hai
Ek….apne app se
Duja…apni maa k DAMAD se

Loading views...


Meeting for marriage

Groom’s mom : Beti, sabse achha kya bana leti ho?

Modern bride : Peg

Loading views...

NEVER ABUSE GIRLS

Haan gussa aaya to auntybol do….
Kasam se gaali se zyada effect karega…

Loading views...


इतिहास गवाह है !!!💪
-‘-
-‘-
-‘-
-‘-
स्कूल के दिनों में छुट्टी लेने वाले एप्लीकेशन में , LADKA हमेशा बुखार से ही पीड़ित रहता था
😄😄😄😄

Loading views...

इतनी गर्मी में भी जो बन्दे अपने दोस्त की शादी में नाचते हैं
.
.
.
उनका अहसान तो साली से सेटिंग करवा के भी
ना उतारा जा सके…….😂😂😂😜

Loading views...

घर वाले कहते है कि मैं बहोत मासूम हूँ,
पर उन्हें कौन समझाये कि “गंगाधर” ही “शक्तिमान” है

Loading views...