पति-मेरी शर्ट उल्टी करके प्रेस करना !!!
10 मिनट बाद पति:- मेरी शर्ट प्रेस हो गई?
पत्नी-नहीं

पति-क्यों?
पत्नी-उल्टी नहीं आ रही है…

Loading views...



जरा सी बारिश हुई नही कि अखबार में भीगी लडकियों की
तस्वीरें छपने लगीं जैसे हम लड़के तो Waterproof पैदा हुए हैं.

Loading views...

रेलवे स्टेशन मे लिखा था,
अंजान आदमी से कोई चीज ना ले!
बस फिर क्या था,

हमने टिकट ही नही लिया
अभी पिता जी थाने से छुड़वाकर लाए हैं 😀 😛

Loading views...

हम हिन्दुस्तानी युद्ध से नहीं डरते।
हम सिर्फ इस बात को लेकर Tension में हैं
कि युद्ध के बाद
हमारे देश के बच्चों को
History में एक Extra Chapter पढ़ना पड़ेगा।
“एक था पाकिस्तान”

Loading views...


कागज़ पे लिखी गज़ल,
बकरी चबा गयी !
चर्चा पूरे शहर में हुई,
कि बकरी शेर खा गयी !!!

Loading views...

कुदरत का करिश्मा देखो
जो अपने पति की ना हुई वो
राजस्थान की सी.एम. है !
और जो अपनी पत्नी का नहीं हुआ,
वो भारत का पी.एम. है !!!

Loading views...


ये तो अच्छा हुआ कि
1947 में WhatsApp और Facebook नहीं था,
वरना आज़ादी के लिए कोई जंग में उतरता ही नहीं,
लोग घर बैठे ही कहते कि
इस Msg को इतना फैलाओ
कि अंग्रेज खुद भारत छोड़कर भाग जाए !!!

Loading views...


मंजिल उन्हीं को मिलती है,
जिनके हौसलों में जान होती है,
और बंद ठेके से भी बोतल उन्हीं को मिलती है,
जिनकी ठेके वाले से पहचान होती है… 😀 😛

Loading views...

माँ – बेटा ये बाल क्यु नहीं कटवाता

Me – ये फैशन हैं माँ

माँ – हरामी वो तेरी बहन के लिए आये थे और तुझे पसंद कर गये

😝😝😂😂

Loading views...

जिस नगर भी जाओ..
किस्से हैं कमबख्त बीवी के..
कोई ला के रो रहा है..
तो कोई लाने के लिए रो रहा है..

Loading views...


जिँदगी‬ रही तो साथ ‪‎निभाउंगा‬ दोस्तो …
अगर‬ भूल गया . .
तो ‪‎समझ‬ लेना शादी हो गई …

Loading views...


देख पगली
killer लुक तो हमारा भी है , ये
तो
“बेटी बचाओ” अभियान की
वजह से छुपा रखा
है। ताकी कही कोई मर ना जाए।

Loading views...

सेल्फ़ी लेते टाइम लड़की का और
बीड़ी सुलगाते टाइम आदमी का मुंह एक जैसा होता है.

Loading views...


बाजुओं में उस वक्त गज़ब की ताकत और फुर्ती आ जाती है..
जब पास की सीट मे बैठी लड़की प्यार से बोल दे-
“EXCUSE ME,
प्लीज़ वो खिड़की खोल देगे आप….. उस टाइम तो चाहे
Lal किले का मेन गेट खुलवा लो…

Loading views...

Jidhar apna CRUSH hai ,
udhar hich sala RUSH hai
and filhaal timepass k liye
only CANDYCRUSH hai

Loading views...

शादी के बाद पुरुषों पर एक खास जिम्मेदारी होती है; …………
;
;
;
;
;
;
;
“कुकर की 3 सीटी के बाद गैस बन्द कर देने की!!!”

Loading views...