जर्मनी में गाली देने पर जेल होती है,
.
शुक्र है ये कानून भारत में नहीं है वरना ,

हरियाणा पंजाब वाले तो रोज़ ज़मानत करवाने में लगे रहते 😂😝😜😝

Loading views...



बाप :- तू दो दिन से सुबह-सुबह छत पर क्यो
जा रहा है. ?
बेटा :- पापा वो टाटा स्काई सैट कर
रहा था…..
बाप :- हुई सैट .?
बेटा :- नही हुई अभी तक तो, टाईम
लगेगा ..
बाप :- साले शेवीगं करवा,ओर हैडसम बन,
हो जायेगी सैट..
कहानी से शिक्षा :-> बाप आखिर बाप
होता है,
उनके आगे डेढ़ शाणा बनने कि कोशिश ना
करे

Loading views...

किस्मत कभी भी मेहरबान हो सकती
है..
.
.
एक आदमी का गला खराब था, वो
रात 3 बजे डॉक्टर के घर गया..
.
दर्द की वजह से बहुत आहिस्ता से बोला
: डॉक्टर है ???
.
डॉक्टर की बीवी उस से भी आहिस्ता
से बोली : नही है, आ जाओ!!

Loading views...

रात के 2 बजे एक आदमी बहू के कमरे से निकला और चला गया.
सास ने देखा लेकिन कुछ ना बोली
क्यूँ..???
?
?
क्यूंकी सास भी कभी बहू थी!

Loading views...


बाबा रामदेव ने कहा,”डन्गू से बचने के
लिए,
आजवाइन मे पानी मिलाकर पिए।”
भक्तों ने ये समझा,”aaj wine मे पानी
मिलाकर पियें,”
अब सब अच्छा फील कर रहे हैं।

Loading views...

कुछ औरतें नारियल खरीदते वक़्त उसे,
तब तक कान पर लगाकर हिलाती रहती
हैं..
.
.
जब तक नारियल खुद नही बोल देता
कि,
“ले ले बहन मै ही हूँ..”

Loading views...


एक आदमी प्रार्थना कर रहा था !
तभी वहाँ भगवान प्रकट हुए और
बोले – “मन्नत मांगो”
आदमी बोला – “मुझे शादी-शुदा
से अविवाहित बना दो ़ ”
प्रभु बोले – “बेटा, मन्नत मागो .
जन्नत नहीं !”

Loading views...


पत्नी ने सुबह उठते ही अपने पति को पंखे से रस्सी बांधते
देखा, तो घबराकर पूछा, “यह आप क्या कर रहे हो जी…?”
.
पति ने दुखी स्वर में कहा, “मैं तेरी रोज़-रोज़ की नए कपड़े दिलानेकी फरमाइशों से तंग आ गया हूं, इसलिए खुदकुशी करने जा रहा हूं…”
पत्नी ने दहाड़ें मार-मारकर रोना शुरू कर दिया, और बोली,
“एक सफेद सूट तो दिलवा दो, वरना तेरहवीं पर क्या पहनूंगी…?

Loading views...

बीबी (मायके से)
अपना ध्यान रखना, सुना है बहुत डेंगू फैल रहा है राजस्थान में।।।
🗿पति (सिर पकड़ के)– मेरा सारा खून तो तू पी गई थी, मच्छर क्या “रक्त दान” करने आएगा??

Loading views...

पप्पू नेपाली से – तुम अमेरिकन हो ?
नेपाली – नहीं, मैं नेपाल का हूं…।
पप्पू – नहीं, तुम अमेरिकन हो|
नेपाली- नहीं भाई, मैं नेपाल काहूं…!.
पप्पू – नहीं, तुम अमेरिकन हो|
नेपाली (गुस्से में) – हां, मैं अमेरिकन हूं.

.पप्पू – लगते तो नेपाली जैसे हो..

Loading views...


एक रात एक चोर एक सरदारके घर घुस आया.
पिस्तौल दिखाकर बोला, “बता सोना कहां है?”
सरदार: “अबे, उल्लू के पट्ठे..इतनी सी बात के लिए पिस्तौल दिखाने की क्या जरूरत थी.
पूरा घर खाली पड़ा है, जहाँ मर्जी सो जा!!”

Loading views...


पहले आदमी की जिंदगी में होती थीं घरवाली और बाहरवाली,😍




लेकिन आज होती हैं वॉट्सऐप वाली, फेसबुक वाली.

Loading views...

जिस ने ज़ल्द बाज़ी में शादी की उसने अपना जीवन बिगाड़ लिया।।*
.
वाह! वाह!
वाह! वाह!
.
*और जिसने सोच समझ कर की
उसने कौन सा तीर मार लिया।।

Loading views...


गर्लफ्रैंड : मुझे ऐसे प्रोपोज़ करो ,
जैसे आज तक किसी ने ना किया हो !……
.
.
पप्पू : कुत्ती, कमीनी, जलील – आई लव यू !
.
मुझसे शादी करके मुझे तबाह करदे नागिन ,
अब तो हाँ कर दे चुड़ैल !!!

Loading views...

माना के दोस्त कमीने है
.
पर वफादार भी इतने है कि……
उनको आज भी कहीं “वो” नज़र आ जाती है तो झट से फोन कर देते हैं..
.
भाई सामने भाभी जा रही है नमस्ते बोलू क्या… ?

Loading views...

रात को शराबियो ने तालाब में चाँद की परछाई देखी
.
पहला बोला : यह क्या है ?
.
दूसरा बोला : यह चाँद है।
.
पहला बोला : साले घर चल ,
हम मजाक मजाक में चाँद तक आ गए !!

Loading views...