दिल पर तीर चलाती होगी तुम्हारी वाली
.
.
मेरी वाली तो बुलडोज़र चलाती है… 😂🏃‍♂️

लड़ाकू बाबू

Loading views...



हमारे बाथरूम मे जब नहाने का साबुन बिल्कुल छोटा हो जाता है तो हम उसे साबुन दानी में छोडकर नया साबुन निकाल लेते हैं।
जब ऐसा तीन चार बार होता है तो छोटे छोटे साबुन के कई टुकडे इकट्ठे हो जाते हैं।
हम सोचते हैं इसे फेकने की बजाय इसका “गठबंधन” बना दिया जाये फ़िर भी वो गठबंधन वाला साबुन नहाने के काम ना आकर सिर्फ़ टॉयलेट के हाथ धोने के काम आता है ,
बाकी तो आप समझ ही गये होंगे

Loading views...

डॉ मरीज की आँखे चेक करके बोला अच्छा तो तुम आम आदमी पार्टी से हो ?

मरीज: हाँ आपको कैसे पता?

डा: तुम्हारी आँखो मे ज़रा भी शर्म नही बची.

Loading views...

प्रियंका जिस रफ्तार से मन्दिर जा रही है
मुझे डर है 23 मई तक राधे माँ ना बन जाए

Loading views...


ये जो 45,50 साल की आंटियां twitter पर 18,20 साल की बनी हुई हैं न…

.

.

.

.

इनका कन्यादान करने के लिये MDH मसालें बाले बाबा अभी जिंदा हैं..!!

Loading views...

पति: अजी सुनती हो…!

पत्नी: नहीं…! सिर्फ बोलती हूँ…!

Loading views...


पप्पू : एक ‘मैनफोर्स’ देना.

केमिस्ट : तुम तो तिवारीजी के बेटे हो ना

पप्पू : अंकल ‘Mentos’ बोला ‘Mentos, एक दो विक्स भी दे देना गला ख़राब है.
दवा का नाम भी नहीं निकल रहा ठीक से.

Loading views...


टीचर: ABCD सुनाओ

पप्पू: ABCDEHI

टीचर: GF कहां है

पप्पू: वो तो मेरी किस्मत मे बचपन
से ही नही है

Loading views...

जो मजा “निकल ले” कहने में है….
.

.

.

.

वो “साइड प्लीज” कहने में कहाँ !

Loading views...

इंजेक्शन रूम के बाहर नोटिस बोर्ड:-
“कोई मर नही जाता इंजेक्शन लगवाने से ग़ालिब बस
.
.
.
.
उठने बैठने का अंदाज बदल जाता है।

Loading views...


मेरे कमरे में रहने वाले मच्छर खुद मच्छरदानी लगा के सोते है

कहीं मैं ना काँट लू…😁

इतना danger हूँ मैं

Loading views...


यदि आपको लगे कि…
आपकी इज्जत कम हो गई है
तो..

तुरंत किसीकी लूट लें…

शक्ति कपूर.

Loading views...

आज मजाक 😅हूँ जिनके
लिये😉

उनके लिये कल🙋‍♂️ मिसाल
बनू-गा

Loading views...


ताई – शादी हो गयी के बेटी तेरी ?

छोरी – हां ताई ।

ताई – छोरा के करे ?

छोरी – अफसोस !!

Loading views...

आजकल के बच्चे
पिज्जा ,,, मिलने के बाद बहुत खुश हो जाते हैं
.
.
और एक हम the
जो बचपन में जब तक सुबह सुबह चाय के साथ बासी रोटी नहीं मिलती थी
.
तब तक जमीन पे लेटकर नागिन डांस krte the

Loading views...

टीटी ने पप्पू को प्लेटफॉर्म पे पकड़ लिया,
टीटी – टिकट दिखा,
पप्पू – अरे मैं ट्रेन में आया ही नहीं,
टीटी- क्या सबूत है?
पप्पू – अबे सबूत यही है कि
मेरे पास टिकट नहीं है?

Loading views...