आज की तारीख में
वो बन्दा सबसे ज्यादा जिम्मेदार है
जिसे अपना jio का नंबर मुँह-जबानी याद है…

Loading views...



कुछ कंजर लोग सड़क पर ऐसे होर्न
बजाते हुए जाते हैं,
जैसे सड़क उनके पिता जी की हो..

Loading views...

जितनी भीड़ दिल्ली वालों की शादी
में होती है…
उससे ज़्यादा तो हमारे यहाँ मोहल्ले का
खराब transformer ठीक होता
देखने आ जाती है…

Loading views...

टैलेंट तो मुझमे कूट कूट कर भरा हुआ है
बस माँ ने बचपन में उसे कूट के मेरे
अंदर ही कहीं धँसा दिया है बस खोद के निकालने की देर है…

Loading views...


भगवान का शुक्र है कि मोदी की नज़र
“Whats app”
पर नहीं पड़ी।
वरना इसका भी नाम बदल कर..
‘जन धन निशुल्क गपशप योजना’ रख देते.

Loading views...

तेरी smile confuse Kar देती है O.o O.o O.o,
साला पूरा दिन समझ नहीं आता कि
.
.
.
.
.
.
” हँस कर देख रही थी “, या ” देख कर हँस रही थी “

Loading views...


कल दुकानदार को राशन की लिस्ट अपनी हैंडराइटिंग
में लिखकर दी तो कहने लगा…
“डाक्टर साहब हम दवाईयां नहीं बेचते”

Loading views...


अगर किसी को सच्चे दिल से चाहो तो…
उसकी शादी किसी और
के साथ Fix हो जाती है..

Loading views...

आजकल सर्दियों में कोई दूल्हे के अलावा
शेरवानी पहन कर आए तो समझ
लेना की वो अपने पैसे वसूल कर रहा है…

Loading views...

पुरुषो की तुलना में ज्यादा महिलाओं के हाथों में
ज्यादा फीचर और कीमत वाले मोबाईल फोन को देखते हुए
अब वक्त आ गया है कि
मोबाईल फोन को
सत्रहवां श्रृंगार घोषित कर दिया जाये….

Loading views...


मम्मी आ गई है पापा आ गए है बाद में बात करती हूँ…
लडकियों को बात नहीं करने के इन
बहानों के लिए भारत रत्न मिलना चाहिए…

Loading views...


बेइज़्ज़ती इसे कहते हैं! पप्पू एक रेस्तरां में गया। वहाँ काफी भीड़-भाड़ थी। तभी उसने देखा कि एक लड़की अकेली बैठी थी। उसके साथ वाली कुर्सी खाली थी। पप्पू ने उससे पूछा, “मिस, क्या मैं यहाँ बैठ सकता हूँ?” वह लड़की जोर से चिल्लाई, “नहीं, मैं तुम्हारे साथ रात नहीं गुजार सकती।” वहाँ मौजूद सभी लोग पप्पू को घूर-घूर कर देखने लगे। पप्पू शर्म से पानी-पानी हो गया। जब वह वापस लौटने लगा तो उस लड़की ने उसका हाथ पकड़ा और धीरे से बोली, “सॉरी! दरअसल मैं Human Behavior पर रिसर्च कर रही हूँ और देखना चाहती थी कि इंसान शर्मिंदा होने के बाद कैसा महसूस करता है।” पप्पू फ़ौरन दो कदम पीछे हटा और जोर से चिल्लाया, “क्या? सिर्फ एक रात के दस हजार रुपये? कुछ तो कम करो।” लड़की हक्की-बक्की रह गई। सभी लोग उसकी ओर देख कर हँसने लगे। पप्पू ने धीरे से उससे कहा, “अब महसूस करो मिस, दिल खोलकर महसूस करो कि इंसान शर्मिंदा होने के बाद कैसा महसूस करता है।”

Loading views...

आज तो दिल टूट गया।।।
जब मेरी माँ बोली।।।
दुनिया के छोरे, छोरी भगा क लावे हँ
मेरा छोरा तो ये बी नी कर सकता

Loading views...


खुशनसीब हे वो जिन्हे सुबह जानु, शोना, गुड्डु, बाबु, बेबी, बोलने वाली ना उठाकर
पागल, छिछोरा,नालायक, गधा बोलने वाली माँ 2-4 गालियाँ सुनाकर उठाती हे

Loading views...

आजकल लौण्डे दाढ़ी-मूँछ ऐसे रखते हैं,
जैसे मेवाड़ की रियासत के सेनापति यही हो..

Loading views...

Doc* तुम्हारा दांत निकलना पड़ेगा
संता* कितने पैसे लगेंगे
Doc* 200 रुपए
संता* ये लो 50रुपए थोड़ा सा ढ़ीला कर दो
बाकी मैं खुद निकाल लूँगा😂

Loading views...