खूबसूरत जवां सेक्रेटरी गुस्से से तमतमाते हुए ,
नथुने फुलाते हुए , धड़धड़ाते हुए , गालियां निकालते हुए ,
बॉस के केबिन से बाहर निकली !
साथियों ने पूछा कि क्या हो गया ?
सेक्रेटरी:
पूछ रहा था कि क्या शाम को फ्री हो ?
साथी :
फिर ?
सेक्रेटरी :
जब कहा कि हां हूं ..
तो ,
साले रास्कल ने 60 पेज टाईपिंग करने के लिये दे दिये !!!

Loading views...



अध्यापक – बताओ रेलवे लाइनों के पास फाटक क्यों लगाए गए है ?
chunnu – सर ! जिससे रेलगाडी शहर में न घुस पाए

Loading views...

पापाः बेटा तुम्हारे रिजल्ट का क्या हुआ?
पप्पुः पापा 80% आये है ।
पापाः पर मार्कशीट पर 40% लिखा है?
पप्पूः बाकी के 40% आधारकार्ड लिंक होनेपर सीधे अकाऊंट में आएंगे।
पापा बेहोश..

Loading views...

एक Plane तूफ़ान में फँस गया पायलट ने कहा-
किसी को बचने की दुआ आती है की क्या?
.
एक बाबा खुश होकर बोला- हाँ, मुझे आती है।
.
पायलट- ठीक है बाबा,
आप दुआ कीजिये, एक पैराशूट कम है।

Loading views...


लडकियाँ 99.4% लाने पर :
3 नंबर और दे देता तो क्या चला जाता उसका ?
.
.
लड़के 38% लाने पर :
.
.
.
.
कुछ भी कहो, नंबर देने वाला देवता था, भाई…!!

Loading views...

*लड़कियों की #जीन्स में कितनी बड़ी जेबें लगवा दो….*
*#फोन हाथ में ही मिलेगा.

Loading views...


आज एक पढी लिखी लड़की का स्टेटस पढ़ा
मेरा तो दिमाग ही सुन्न हो गया उसने लिखा था
न मैं शादी करुँगी न अपने बच्चों को करने दूंगी?

Loading views...


कितनी मन्नतें की
दर दर की ठोकरें खाई # माँ_बाप ने
कि एक बेटा हो जाये…
.
.
.
.
और
वो
हरामखोर
फेसबूक पर #pooja_sharma बनकर बैठा है,

Loading views...

एक तो लड़कियाँ वैसे ही नहीं पटती..
ऊपर से ये…….
सावधान_इंडिया वाले ऐसे दिखाते है
जैसे हम लडके
पैदा ही अपराध करने के लिए होते हैं !

Loading views...

संता :आज फिर आलिया भट्ट को किस करने को दिल कर रहा है ।
बंता:क्या?तुम आलिया को पहले किस कर चुके हो?
संता:नहीं, एक बार पहले भी दिल किया था ! 😀

Loading views...


कमला के पिता पानवाले की दुकान पर : कमलापसंद है?
कल्लू : जी मुझे कमला पसंद है और कमला भी मुझे पसंद करती है।

बस फिर दे चप्पल दे चप्पल

Loading views...


खुशकिसमत होते हैं वो लडके,
जिनकी Girlfriend उनके लिये अपने हाथ की नस काट लेती है,
हमारी वाली तो हमारे लिये अपने
नाखुन भी ना काटे

Loading views...

Girl- भइय्या ब्रेक बिगड़ गया स्कूटी का।।😟

Repair boy- मैडम मोची के पास जाओ आपकी सैंडल घिस गयी है😩😕

😂😳😳😂😳😂😳😂😂😳

Loading views...


गुमनामी की जिंदगी जीना चाहती हूँ….
बस
एक बार
.
.
.
.
लोन पास हो जाए।

Loading views...

जल जाते हे लोग मेरा अन्दाज देखकर……#
कमीने की Girlfriend भी नही हे, फिर भी रात को 2-2 बजे तक online कैसे रहता हे

Loading views...

पेशेंट : डॉक्टर साब सुस्ती रहती हैं,
हमेशा नींद ही आती रहती हैं।
डॉक्टर : पर्ची में स्मार्टफ़ोन लिख रहा हूँ
Jio कनेक्शन के साथ लेकर
facebook, whatsapp इंस्टॉल कर लेना,
ठीक हो जाओगे…..

Loading views...