* गुटखा खाने वाले ध्यान दें *
पति बहुत उदास सा घर लौटा तो पत्नी ने पूछ लिया।
“क्या बात है? यह मुंह क्यों लटका हुआ है?”
पति: “आज हमारे कारखाने में शॉर्ट सर्किट हो गया जिसकी वजह से सारे मजदूर मर गए।”
पत्नी: “अल्लाह … खैर …करें लेकिन आप कैसे बच गए?”
पति: ” मैं थोड़ी देर के लिए बाहर गुटखा खाने गया था। ”
पत्नी: “चलो तुम्हारी जान बच गई।”
पति: “मालिक ने मरने वाले मजदूरों के घर वालों को 10 लाख मुआवजा देने की घोषणा की है।”
पत्नी (जलकर) आग लगे तुम्हारे गुटके को हज़ार बार कहा है कि गुटखे न खाया करो … लेकिन नहीं माने …. गए न हाथ से 10 लाख ..

Loading views...



इंडियन लोग गिफ्ट्स के लिए थैंक्स नही करते…😂😂
.
.
.
They simply say : ही ही ही ही….. 😍😍😍
.
.
इसकी क्या जरूरत थी..

Loading views...

अपने बेटे के रिपोर्ट कार्ड पर पिता ने अंगूठा लगाया…
बेटा :- पापा आप तो इंजीनियर हो, फिर ये अंगूठा क्यों?😯
पिता:- हरामखोर तेरे Marks देखकर Teacher को नहीं लगना चाहिए कि तेरे बाप पढ़ा लिखा है

Loading views...

एक लड़का एक लड़की के साथ बैठा था
.
दूसरे दिन दूसरी लड़की के साथ बैठा था
.
तीसरे दिन तीसरी लड़की के साथ बैठा था
इस बात से हमें यह शिक्षा मिलती है..कि
.
.
.
.
लड़किया बदल जाती है..पर लड़के नहीं

Loading views...


फ्लाइट में पायलट ने
अनाउंस किया : “हम आधे घण्टे में लैंड
करने वाले हैं” 😊😊
.
.
.
.
फिर वो माइक बंद करना भूल गया
और को-पायलट
से बोला: अब तो बस एक गरम चाय
पीऊंगा, फिर एक एयर
होस्टेस की पप्पी लूँगा 😍😍


.
.
.
.
एयर होस्टेस ये सुन कर माइक
बंद करने के लिए भागी,
और एक बच्चे के पैरों में फँस
कर गिर गयी।
.
.
,
.
.
.
बच्चा बोला: तुझे बड़ी जल्दी है … सुना
नहीं??
पहले वो चाय पिएगा….

Loading views...

सुरक्षित सारे मेरे कांड
?? 😆😆
.
.
.
.
.
*AppLock* ने किया कमाल

Loading views...


डियर face book/वाट्स – अप 😛😎
ना जाने
कौन-कौन सा विटामिन है tumme..
जब तक….
तेरा दीदार न कर लूं
कमजोरी सी रहती है.

Loading views...


पत्नी:- तुम मुझसे कितना प्यार
करते हो ?
पति:- 72%
पत्नी:- 100% क्यों नही??
पति:- 28% तो GST है ना पगली,
लक्ज़री आइटम पर।

Loading views...

लड़की : मैं शादी के बाद तुम्हारे
सब दुःख बाँट लूँगी ।
लड़का : पर मैं दुखी कहाँ हूँ ?
लड़की : मैं शादी के बाद की बात कर रही हूँ !

Loading views...

पति – आज दाल में बड़ी अजीब
गंध आ रही है
पत्नी – धनिया, पुदीना, काली मिर्च
डाल के बनाई है
पति (दाल खाके) – थू थू
धनिया, पुदीना, काली मिर्च कहाँ से लायी थी
पत्नी – अरे मुझे बाजार जाने का समय ही
नहीं मिला इसलिए मैंने…
“पतंजलि टूथपेस्ट” मिला दिया उसमे सारे गुण हैं

Loading views...


अध्यापक: नेता जी, आपका बेटा फेल हो गया है
और आप लड्डू खिला रहे हो? 😳😳
.
.
नेता जी: 70 लड़कों की क्लास में 40 फेल हैं,
बहुमत तो मेरे बेटे के साथ है।

Loading views...


एक लड़का अपनी पड़ोस
की आंटी को घर
छोड़ने गया ।😍😘
घर पंहुचने पर😛
.
.
आंटी :- ” बेटा रात बहुत
हो गयी है तू
अन्दर गुल्लू के साथ उसके
कमरे में सो जा “😘😆😍
.
.
लड़का :-” नहीं आंटी में
यही सोफ़े
पर सो जाउंगा “😋
.
.
लड़का वही सोफ़े पर सो
गया ।😆
.
.
सुबह एक बहुत ही सुन्दर
लड़की
चाय लेकर आयी😍😘
.
.
लड़के ने पूछा “आप कौन ?”😴😐
.
.
लड़की :- ” मै गुल्लू ,और
आप कौन ?”😆😘
.
.
लड़का :- “मै साला उल्लू

Loading views...

एक लड़की क्लास में गाना गा रही थी:
ओ ज़रा Touch Me, Touch Me, Touch Me..
तभी पप्पू उठा और लड़की को छू लिया,
और बोला हिम्मत है तो आगे गा

Loading views...


मेरे पापा जब भी टीवी पे राहुल गाँधी को देखते हैं तो गर्व महसूस करने लगते हैं कि…
.
.
.
.
.
चलो जैसा भी है पर मेरा लड़का इस से तो सौ गुना बेहतर है

Loading views...

एक झूठ जो लगभग हर इन्सान अक्सर बोलता है…
:
:
:
:
“बात पैसों की नही है”

Loading views...

मेरे दोस्तों के कमीने पन का अंदाज़ तू क्या लगाएगी पगली वो तो customer care की लड़की से भी ऐसे बात करते हे जेसे उनकी gf हो

Loading views...