लड़की – मेरा दिल मोबाइल है और
आप उसके सिम कार्ड हो।
लड़का यह सुनकर बहुत खुश हुआ।
.
लड़की – ज्यादा खुश मत हो।
लड़का – क्यों ?
.
लड़की – क्योंकि अगर कोई अच्छा पैकेज
मिला तो सिम कार्ड बदल दूंगी।

Loading views...



भारत सरकार का एक मंत्री USA गया अपने दुसरे
अमेरिकन मंत्री दोस्त के घर. उसका घर काफी खुबसुरत
था!
भारतीय मंत्री – इतना खुबसुरत घर कैसे बनाया ??
अमेरिकन मंत्री – वो सामने ब्रिज नजर आ रहा है ???
भारतीय मंत्री – हाँ !!
अमेरिकन मंत्री – उसका 10% अपनी जेब मेँ…!!
फिर अमेरिकन मंत्री भारत आया तो यह देखकर हैरान रह
गया कि भारतीय का घर तो उससे भी काफी ज्यादा
खुबसुरत है !!
फिर अमेरिकन मंत्री दोस्त ने पूछा – तुमने कैसे बनाया
इतना खुबसुरत घर ???
भारतीय मंत्री – वो सामने ब्रिज नजर आ रहा है ???
अमेरिकन मंत्री – नहीँ !!
भारतीय मंत्री – हाहाहाहाहाहाहा….

Loading views...

शादी के बाद पहली बार बहू रसोई मे गई और रेसिपी बुक में पढ़कर खाना बना रही थी ।
सास बाहर से घर लौटी, फ्रिज खोला, अन्दर देखकर चकराई और पूछा:
“ये मन्दिर का घण्टा फ्रिज में क्यों रखा है ?”
.
.
बहू : “किताब में लिखा है, सब चीजों का मिश्रण कर लें और एक घण्टा फ्रिज में रखें ।”

Loading views...

पती बीवी से: हमारा बच्चा यही से बाहर आयेगा, है ना?
बिवी मुस्कुराते हुवे: हां, लेकीन तुम झाको मत, अभी नजर नही आयेगा, बहुत छोटा छेद है.”
पती:”यार, फिर भी देखने दे ना”,
पती ने छेद मे से झांका, पर कुछ नजर नही आया.
थोडी देर बाद स्कुल की घंटी बजी, और
मुन्ना बाहर आता है,
और पती और बिवी मुन्ने को लेके घर चले जाते है.
तात्पर्य – छेद दरवाजे मे था, लेकिन आपकी सोच को 21 तोपों की सलामी…
सोच बदलो, देश बदलेगा
अकेला मोदी, क्या कर लेगा

Loading views...


पत्नी पायलेट थी*
और
*पति कंट्रोल टॉवर इंस्ट्रक्टर*
*पायलट पत्नी* : हेलो,कंट्रोल टावर।
यह फ्लाइट 367 है।
यहां कुछ प्रॉब्लम है।
*कंट्रोल टावर पर पति* : आपकी आवाज़ ठीक नहीं आ रही है . can you repeat क्या प्रॉब्लम है? बोलिये।
*पत्नी* : कुछ नहीं जाने दो, तुम्हे मेरी आवाज आती कब है ?
*पति* : प्लीज। प्रॉब्लम बतायें।
*पत्नी* : नहीं, अब तो रहने ही दो
*पति* : प्लीज बताइये।
*पत्नी* : कुछ नहीं, मैं ठीक हूँ। आप रहने दीजिये।
*पति* : *बेवकूफ औरत 200 पैसेंजर भी है उसमें*।
😡😡😡😡
( *अभी मामला खत्म नहीं हुआ* )
*पत्नी* : हाँ! *मेरी तो कोई परवाह है नही*।
*उन 200 की परवाह है बस*।
*मुझे नहीं करनी बात..*

Loading views...

लड़की फ्रेंड से – “मुझे कुछ कहना है”
लड़का – हाँ कहो ना ।
लड़की – समझ नही आता कैसे कहूं ???
लड़का – कहो ना प्लीज ।
लड़की – मैं माँ बनने वाली हूं ……
.
लड़का बात काट कर – नहींई ईईईई!!!
ये नहीं हो सकता कह दो ये झूठ है
ये कैसै सम्भव है …..हमारा प्यार
तो गंगाजल की तरह पवित्र हैं …
.
लड़की:- बकवास मत कर….
अबे गधे पहले पूरी बात तो सुन ……
मैं तुम्हारी माँ बनने वाली हूं….
तुम्हारे बाप ने प्रपोज किया है ।
.
लडका बेहोश….

Loading views...


mai toh Itna single hu….
.
.
.
.
coustmer care wali se bhi g.f. SMj K baat krta hai..

Loading views...


पप्पू की नई-नई शादी हुई थी फिर भी
उसे घर जाने की कोई जल्दी नही होती।
वो देर तक ऑफिस में ही बैठा रहता।
.
.
एक दिन बॉस ने पूछा-
“वाइफ से झगड़ा चल रहा है क्या ?”
.
पप्पू बोला- नो नो सर… ऐसी कोई बात नही।
बात ये है की मेरी वाइफ भी जॉब करती है
इसलिए हम दोनो में जो भी पहले घर पहुँचता है,
खाना उसे ही बनाना पड़ता है।।

Loading views...

पति:- अगर मुझे ‪लाटरी‬ लगी तो
तुम क्या करोगी…??
:
:
:
पत्नी:- आधे पैसे लेकर हमेशा के
लिए मायके चली जाउंगी..
मैं भी खुश और आप भी खुश
:
:
पति:- ‪20 रुपये‬ की लगी है ये ले 10
और निकल..

Loading views...

दोस्तों से प्रॉब्लम शेयर करना अच्छा होता है……!!!
.
इसलिए नहीं के वो उसे सोल्व करते है
……पर
.
.
.
साले ऐसे-ऐसे सोलूशन्स देते है के हम प्रॉब्लम ही भूल जाते है!!…

Loading views...


पोते को सिगरेट पीते देख
.
दादा बोला- आज कल के बच्चों के संस्कार
जाने कहाँ चले गए

.
.
.
उम्र में इनसे बड़ा आदमी बराबर में खड़ा है,
पूछते भी नही

Loading views...


अब तसल्ली है.!!
PM भी सिंगल..
CM भी सिंगल..
TATA भी सिंगल..
सलमान खान, योगी ,राहुल, ममता,माया
और तो और
बाबा रामदेव भी सिंगल !!
निगाहें अब उस हरामखोर को ढूँढ रही है,
जिसने कहा था :-
*’हर सफल आदमी के पीछे एक औरत होती है’*
😂 उस बेवकुफ के चक्कर मे ..
सबने शादी कर ली,,,,

Loading views...

NOTE -जवाब सिर्फ हा या ना में दें…
.
सवाल -क्या आप ने भिखारी के कटोरे से चिल्लर चुराना छोड़ दिया?
हिम्मत है तो जवाब दो:-

Loading views...


छोटी है जिंदगी,
लम्बा है रास्ता🛣,
कोई तो गर्लफ्रेंड👱‍♀ बन जाओ😅,
तुम्हें रब🙏 दा वास्ता..

Loading views...

किसी ने मेरी नींद लूटी
तो किसी ने मेरा चैन लूट लिया…
नींद मिले तो आप रख लेना
पर चैन मिले तो प्लीज मुझे दे देना..
6 तोले की है..

Loading views...

लडकिया 👩 कभी खुद लड़को को प्रोपोज़ क्यों नही ❌ करती…???
क्योंकि…
उन्हें ब्रेकअप 💔 के टाइम बोलना होता है ना कि ” तुम मेरे पीछे पड़े थे में नही “

Loading views...