संता : जल्दी से यहाँ एक 108 एम्बुलेंस भेज दीजिये,
मेरे दोस्त को एक गाडी ने टक्कर मार दी है।
उसके नाक से और कान से खून बह रहा है। शायद
उसकी टांग भी टूट गयी है।
ऑपरेटर : आप किस जगह पर हैं
कृपया वो बता दीजिये।
संता : Indraprastha पर।
ऑपरेटर : आप मुझे Indraprastha की स्पेलिंग
बता दीजिये?
(आगे से कोई आवाज़ नहीं आई।)
ऑपरेटर : सर क्या आप को मेरी आवाज़ आ रही है?
(दूसरी तरफ से अभी भी कोई आवाज़ नहीं आई।)
ऑपरेटर : सर प्लीज, जवाब दीजिये, क्या आप मुझे
सुन रहे हैं?
संता : हाँ- हाँ मैं उसे घसीट कर
ITO चौराहे पर ले आया हूँ। आप ITO की स्पेलिंग
लिखो।. ITO …

Loading views...



चटनी सिंह दुखी था.।
किसी ने पूछा : क्यों टेंशन मे हो?
चटनी सिंह : यार एक दोस्त को प्लास्टिक सर्जरी के लिए 2 लाख उधार दिए थे
अब साले को पहचान नहीं पा रहा हूँ

Loading views...

सेठ(नोकर से)- जरा देखना तो कितना टाइम हो रहा है…? 😊
नौकर – मुझे टाइम देखना नही आता…😔
सेठ – अच्छा कोई बात नही…😊
यह देखकर बताओ कि बड़ी सूई कहा है और छोटी सूई कहाँ है?
नौकर – दोनो सूइयां घड़ी में हैं..

Loading views...

एक मोटर साइकल वाला चटनी सिंह के पास रुका और पूछने लगा
मोटरसाइकिल वाला : एक्सक्यूज़ मी मुझे लाल किला जाना है
चटनी सिंह – हां तो जा ना भाई किसने मना किया है ऐसे सबको बताता जाएगा तो कब तक पहुंचेगा

Loading views...


झूठ बोलना …
बच्चों के लिए … पाप ,,
कुंवारों के लिए …. अनिवार्य ,,
प्रेमियों के लिए ….. कला ,,
और …
शादीशुदा लोगों के लिए …
शान्ति से जीने का मार्ग होता है….!!””

ये है इस हफ्ते का साप्ताहिक ज्ञान।
बड़ी मुश्किल से ढूंढ़ कर निकाला है।

Loading views...

सिर्फ *लड़कियों* की Post पर Likes और Comments करनें वालो,
याद रखना *अंतिम संस्कार* मैं *औरतें* नही आती..

Loading views...


अत्यंत हरामी पन
:
मैडम टॉयलेट जाऊं?
मैडम: रुको, अभी पीरियड चल रहा है।
पप्पू : वो तो आपका चालू है, मुझे तो जाने दो।

Loading views...


एक *लड़की* ने फेसबुक पर स्टेटस डाला,
.
“हाथ पर मच्छर ने काट लिया’
.
.
इस पर आए लड़कों के कमेंट्स –
~~~~~~~~~~~~~~~ ~~~~~
लड़का 1 : ओह माई गॉड! तुम ठीक
तो हो ना, सनशाइन?
~
लड़का 2 : मैं उस कमीने मच्छर का खून पी
जाऊंगा।
.
लड़का 3 : ऐसे मच्छरों को तो पैदा होने का हक
ही नहीं होना चाहिए।
.
लड़का 4 : तुम मुझे उसका पता बताओ, मैं
देखता हूं उसे..
लड़का 5 : प्लीज बेबी, अपना ख्याल
रखा करो..
.
लड़का 6 : मैं अभी आता हूं घर, प्लीज
हॉस्पिटल चलो… इंफेक्शन हो सकता है।
लड़का 7 : वो मच्छर पैदा होते
ही क्यों नहीं मर गया
.
.
अब लड़के ने यही स्टेटस फेसबुक पर डाला,
~~~~~~~~~~~~~~~ ~~~~~~~~~~~~~
“हाथ पर मच्छर ने काट लिया।’
.
इस पर आए कमेंट्स…
लड़का 1 : क्यों बे, नाली के पास
सो रहा था क्या?
.
लड़का 2 : साले तू भी उसको काट लेता, हिसाब
बराबर?
.
लड़का 3 : रजाई ओढ़कर सोया कर बेवकूफ
आदमी
लड़का 4 : फटी मच्छरदानी में
सोएगा तो यही होगा।
.
लडका ५ : कछुआ छाप जलाया कर
भीखारी
अकेले मत हंसो …..
फारवार्ड करके औरों को भी हंसाओ…

Loading views...

मेहमान : और बेटा अब आगे क्या करेगा।
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
लड़का : कुछ नही बस आपके जाते ही
बिस्कुट खाऊंगा
नमकीन तो आपने छोड़ी नही

Loading views...

ये मच्छर बस रिचार्ज नही माँगता
बाकी इसकी सारी हरकतें जानू वाली ही हैं

Loading views...


सास-मुझे पूरा भरोसा है तुम किचिन सम्भाल लोगी
बहु किचिन में गई कुछ टूटने की ज़ोरदार आवाज़ आई
सास- क्या तोड़ दिया
बहु- भरोसा!

Loading views...


जेलर सुना है की तुम शायर हो कुछ सुनाओ यार…
कैदी
गम ए उल्फत मे जो जिन्दगी कटी हमारी,
जिस दिन जमानत हुई जिन्दगी खतम तुम्हारी …..

Loading views...

लड़का -फ़ोन पर…. क्या कर रही हो?
लड़की – मेल निकाल रही हूँ यार
लड़का – हाँ, गर्मी के मौसम में कम नहाते हैं
तो मैल जम ही जाता है
लड़की- मैं ऑफिस में हूँ,
कुत्ते ई-मेल निकाल रही हूँ, साला बेरोजगार

Loading views...


कल रात सुनसान सड़क पर एक चोर ने मुझे रोक लिया और बोला
… पैसा दोगे या जिन्दगी
मैने कहा, मैं शादी शुदा हूं, मतलब ना तो पैसा है और ना ही जिन्दगी
उसने मुझे बांहों में भर लिया, हम दोनों खूब रोए
बहुत ही खूबसूरत क्षण थे वो

Loading views...

लालू जी राबड़ी जी से-
धत् पगली!
कोनों भूतवा थोड़े न चोटी काट रहा है,
ए मोदी देश को केश-लेस बना रहा है!

Loading views...

शादी से पहले लड़के ने लड़की से
वादा किया था
– मैं तुझे *चाँद तारे* दूँगा ।
लड़की ने शादी कर ली……
एक बच्चा हो गया….
नाम रख दिया *ताराचंद*
प्राण जाये पर वचन न जाये

Loading views...