नौकरी भी पत्नी जैसी होती है.
जो एक बार मिलने के बाद छोड भी नही सकते.
और
एक होते हुए दूसरी कर भी नही सकते !
और एक सबसे खास बात,
अपनी छोड के बाकी सबकी अच्छी लगती है!
Loading views...
नौकरी भी पत्नी जैसी होती है.
जो एक बार मिलने के बाद छोड भी नही सकते.
और
एक होते हुए दूसरी कर भी नही सकते !
और एक सबसे खास बात,
अपनी छोड के बाकी सबकी अच्छी लगती है!
Loading views...
चटनी सिंह : आज पहली बार उसने मुझ से बात की
मैं बाइक से जा रहा था और वो स्कूटी से जा रही थी वो बोली
सामने देख हरामी
Loading views...
पुलिस : तुमने एक ही दुकान में लगातार तीन दिन चोरी की
चोर : मैने सिर्फ एक दिन अपनी बिवी के लिए सुट चोरी किया
बाक़ी दो दिन तो कलर बदलने गया था…
Loading views...
चटनी सिंह : वह लड़की कितनी सुंदर है
भड़ता प्रशाद : मुझे इसका नाम पता है
चटनी सिंह : अच्छा जल्दी बता क्या नाम है उसका
भड़ता प्रशाद : वो बैंक में काम करती है उसके टेबल पर उसके नाम की पट्टी रखी है
चालू खाता
Loading views...
पति : “क्या हुआ..घर के बाहर इतनी भीड क्यूँ है…????
पत्नी : “कुछ नहीं… मैंने पडोसियों से कहा कि हमारे दामाद आ रहे हैं मुम्बई से…”
पति : “तो इतनी भीड़ क्यूँ लग गई..?”
पत्नी : “अरे जानूं, मैं English सीख रही हूँ ना, तो मैंने उन सबसे वह बात English में कही…”
पति : “क्या कहा तुमने English में…?”
पत्नी : “मैंने कहा कि… आज हमारे घर SUNNY LEONE आ रहे हैं…”
पति : “भगवान के लिए बन्द करो अपनी Angrezi…. वो Sunny Leone नहीं.. Son-in-law होता है..।।”
Loading views...
एक सुन्दर सी लड़की
मेरी तरफ बढ़कर आई
और बोली –
” मेरी हर एक सांस पर
हर कोई मरता है… “🙄
मैने कहा – ” कोई अच्छा सा टूथपेस्ट ले ले पगली..
Loading views...
किसी लड़की की शादी नहीं हो रही हो तो मुझे बताना,
.
क्यूँकी मैं जिस लड़की से भी प्यार करता हूँ
उसकी शादी हो जाती है !😜😜
.
.
.
.
.
एक की तो नवम्बर मे है
Loading views...
नई नई बहु ससुराल में जल्दी उठ गयी।
…
सास – सो जा बेटा.. अभी इतनी जल्दी
उठने की क्या जरुरत है।
.
बहू – नही मम्मी जी..
अभी तो Dp Change करनी है,
Status भी Update करना है।
और सबको Good Morning Msg करना है।
.
मैसेज करने के बाद बस सो ही रही हूँ..
जब आप उठो तब मेरी भी चाय बना कर
आवाज लगा देना मै उठ जाउंगी।
*** सास बेहोश **
Loading views...
शादी के 5 साल बाद , वेलेनटाईन डे के दिन पति बीवी के लिये सफेद गुलाब लाया ….
बीवी :– ये क्या सफेद गुलाब ? वेलेनटाईन डे के दिन तो रेड रोज देते है ना ??…
पति :– अब जिन्दगी में , प्यार से ज्यादा शांति की
जरूरत है !!!
Loading views...
एक शराबी छत पे से नीचे गिर
गया.
सब लोग आए और पूछने लगे के
क्या हुआ??
शराबी – ” पता नही भाई….. मे
भी जस्ट अभी नीचे आया हूं ”
Loading views...
अगर कोई lady आपकी बात 5 मिनिट में मान जाती हैं
तो वो आपकी माँ है
अगर 15 मिनिट में मानती है
तो वो बहन है
अगर 30 मिनिट
तो वो आपकी बेटी है
लेकिन अगर वह आपके
बार बार बोलने पर भी कुछ न समझे
तो वो
🤔
🤔
🤔
🤔
🤔
तो वो बहरी है
हर बात में बीवी को बीच में लाना सही नहीं है
Loading views...
दामाद अपनी सास से बात करता हैं :
👉आपकी बेटी में तो हज़ारों कमियाँ हैं ।
सास : हाँ बेटा , इसी वजह से तो उसे अच्छा लड़का नही मिला.
Loading views...
तुम सिगारेट पिते हो ? 🚬
नहीं पापा.. मैने तो आजतक छुआ तक नहीं है ?
ये लो 10 रुपिये.. मेरे लिये एक gold flake ले आओ
2 रुपिये और दो.. 12 की आती है..
दे चप्पल.. दे चप्पल… 👞👟
साला.. *बाप को उल्लु बनाता हैं ?!!*
Loading views...
पप्पू को संतान होने पर ज्योतिषी बोला
– यह सबसे पहले जिसको पुकारेगा वह मर जाएगा.
पूरे घर की हालत खराब
कुछ समय बाद बच्चा👶🏻 बोला – पापा !
और एक पड़ोसी मर गया
तब जाकर पूरे घर ने राहत की सांस ली.
Loading views...
डॉक्टर:-तबियत कैसी है..?
मरीज़:-पहले से ज्यादा खराब है…
डॉक्टर:-दवाई खा ली थी.?
मरीज़:-खाली नहीं थी भरी हुई थी…
डॉक्टर:- मेरा मतलब है दवाई ले ली थी.?
मरीज़:-जी आप ही से तो ली थी…
डाक्टर:-बेवक़ूफ़ !! दवाई पी ली थी.?
मरीज़:-नहीं जी,, दवाई नीली थी…
डॉक्टर:-अबे गधे !! दवाई को पी लिया था.?
मरीज़:-नहीं जी,, पीलिया तो मुझे था…
डॉक्टर:-उल्लू के पट्ठे !! दवाई को खोल के मुँह में रख लिया था.?
मरीज़:-नहीं आप ही ने तो कहा था कि फ्रिज में रखना…..
डॉक्टर:-अबे क्या मार खायेगा..?
मरीज़:-नहीं दवाई खाऊंगा…
डॉक्टर:-निकल साले, तू पागल कर देगा…
मरीज़:-जा रहा हूँ, फिर कब आऊँ..?
डॉक्टर:-मरने के बाद…
मरीज़:-मरने के कितने दिन बाद.?
डॉक्टर बेहोश।
Loading views...
पति: “आज सब्ज़ी में नमक थोड़ा ज़्यादा लग रहा है!”
पत्नी: “नमक ठीक है… सब्ज़ी कम पड़ गई, बोला था ज़्यादा लाया करो”
Point: Wife is always right!
😜😜😜
_______________________
पति: “आलू के परांठो में आलू तो नजर नहीं आ रहे हैं” 😧
पत्नी: “चुपचाप खा लो!! कश्मीरी पुलाव में क्या कश्मीर नजर आता है???” 😳
Point: Bola tha na, wife is always right!!
😜😜😜
______________________
पति: “3 दिन से लगातार लौकी खा रहा हूँ, अब 1 महीना नहीं खाऊंगा!!!!”
पत्नी: “यही बात तंबाखू के लिए क्यूँ नहीं बोलते????”
पति: “कल भी लौकी ही बनाना” 😁
Point: Accept it, wife is always right!
😜😜😜
_________________________
पति दूध पीकर : छीः ये कैसा दूध है ?
बीवी : वो केसर ख़त्म हो गया था जी तो मैंने आपकी जेब से
‘बिमल पान मसाला’ डाल दिया क्योंकि इसके दाने -दाने मे है केसर का दम
😝😝😛
_______________________
वो कौनसी चीज है जो हमेशा आपकी ही रहेगी आपकी बीवी की नहीं हो सकती ?
🤔🤔
…
🤔🤔🤔🤔
.
*गलती ..!!*
Loading views...