ट्यूशन मास्टर : गधे, तूने होमवर्क क्यों नहीं किया?
संजू : जरा तमीज से बात करो, कस्टमर से ऐसे बात करते हैं क्या?
संजू की पिटाई तो होनी ही थी

Loading views...



बाबूराव : ऐ राजू… आज मेरी कुत्ती ने अंडा दिया…
राजू : ये कुत्ती कब से अंडा देने लगी…
बाबूराव : ये बाबूराव का स्टाईल है रे बाबा… अपनी मुर्गी का नाम कुत्ती रखा है….

Loading views...

थोडा हंस लीजिये। मैंने तो खूब हंसा भाई।
😄😄😄😄👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻
एक चिड़ियाघर में एक तोते के पिंजड़े के बाहर लिखा था —
“इंग्लिश, हिंदी और भोजपुरी बोलने वाला तोता”.
😱
एक आदमी ने इस बात को टेस्ट करने के लिए तोते से पहले इंग्लिश में पूछा — हू आर यू?,
तोता — आई ऍम पैरेट।
आदमी (हिंदी में) — तुम कौन हो?,
तोता — मैं एक तोता हूँ।

आदमी (इस बार भोजपुरी में)– तु के हव ?,,,,,
तोता — तोहार बाप सरऊ… एकई बतीया चार बेरी पुछत हउवे सारे , पटक के लतिया देब…

Loading views...

एक लड़का और लड़की तन्हाई में बैठे थे..
2 कुत्तों के खेल को ध्यान से देखे जा रहे थे..
थोड़ी ही देर में दोनों कुत्ते एक दूसरे को KISS करने लगे…
लड़का डर-डर के बोलते हुए-जानू अगर तुम बुरा न मानों तो..
मैं भी
लड़की-OK, पर संभलकर
कहीं
कुतिया काट न ले..

Loading views...


एक व्यक्ति घबराया हुआ पुलिस स्टेशन आया और थानेदार से बोला
.
.
.
मुझे गिरफ्तार कर लीजिए साहब, मैंने अपनी पत्नी के सिर पर लाठी मारी है।
.
.
.
थानेदार-क्या तुम्हारी पत्नी लाठी से मर गई है ?
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
पति-जी नहीं साहब ! वह तो, लाठी लिए मरे पीछे आ रही है

Loading views...

डेकोरेशन कोर्स की क्लास चल रही थी….
टीचर ने पूछा….
” कम से कम एरिया मे
ज्यादा से ज्यादा सजावट
का एक उदाहरण दें…. ??”
सब सोच रहे थे…..!!!!
तभी पीछे से आवाज आई
“औरत का चेहरा “

Loading views...


गाँव के hospital में लेडिज टॉयलेट छोटा था.
लोगों ने मिलकर सोचा की जनता से पैसे लिए जाए और
इसको बड़ा करवाया जाए.
इस काम को करने के लिए संता को चुना गया.
और सांता को इसकी वजह से जूते पड़े, क्योंकि उसने गावं में
जाकर कुछ इस तरह से ऐलान किया”
“लेडीजों के पेशाब करने वाली जगह चौङी करनी है, कृप्या अपना- अपना सहयोग देवें ।

Loading views...


एक डॉक्टर के पास एक बेहाल मरीज़ गया।
मरीज़: डॉ. साहब पेट में बहुत दर्द हो रहा है।
डॉ: अच्छा, ये बताओ आखिरी बार खाना कब खाया था?
मरीज़: खाना तो रोज ही खाता हूँ।
डॉ: अच्छा-अच्छा, (2 ऊँगली उठाते हुए ) आखिरी बार कब गए थे?
मरीज़: जाता तो रोज ही हूँ पर होता नहीं है।
डॉकटर समझ गए कि कब्ज़ है। अन्दर बहुत सारी बोतलें पड़ी थी उस में से एक उठा लाये और साथ ही केल्क्युलेटर भी लेते आये। फिर पूछा, “घर कितना दूर है तुम्हारा?”
मरीज़: 1 किलोमीटर।
डॉक्टर ने केलकुलेटर पे कुछ हिसाब किया और फिर बोतल में से चार चम्मच दवाई निकाल कर एक कटोरी में डाली।
डॉ: गाडी से आये हो या चल कर?
मरीज़: चल कर।
डॉ: जाते वक्त भाग के जाना।
डॉक्टर ने फिर से केलकुलेटर पे हिसाब किया फिर थोड़ी दवाई कटोरी में से बाहर निकाल ली।
डॉ: घर कौन सी मंज़िल पे है?
मरीज़: तीसरी मंज़िल पे।
डॉक्टर ने फिर से केलकुलेटर पे हिसाब किया फिर थोड़ी दवाई कटोरी में से और बाहर निकाल ली।
डॉ: लिफ्ट है या सीढियाँ चढ़ के जाओगे?
मरीज़: सीढियां।
डॉक्टर ने फिर से केलकुलेटर पे हिसाब किया फिर थोड़ी दवाई कटोरी में से और बाहर निकाल ली।
डॉ: अब आखिरी सवाल का जवाब दो। घर के मुख्य दरवाजे से टॉयलेट कितना दूर है?
मरीज़: करीब 20 फुट।
डॉक्टर ने फिर से केलकुलेटर पे हिसाब किया फिर थोड़ी दवाई कटोरी में से और बाहर निकाल ली।
डॉ: अब मेरी फीस दे दो मुझे पहले फिर ये दवाई पियो और फटाफट घर चले जाओ, कहीं रुकना नहीं और फिर मुझे फोन करना।
मरीज़ ने वैसा ही किया। आधे घंटे बाद मरीज़ का फोन आया और एकदम ढीली आवाज में बोला, “डॉक्टर साहब, दवाई तो बहुत अच्छी थी आपकी पर आप अपना केलकुलेटर ठीक करवा लेना। हम 10 फुट से हार गये।

Loading views...

पत्नी :– ये जो तुम रोज़ फेसबुक पर रोमांटिक शायरियाँ लिखते हो कि, ये तेरी जुल्फें है जैसे रेशम की डोर, ये किसके लिये लिखते हो ?
पति :– पगली तेरे लिये ही लिखता हूँ,
.
.
पत्नी :– तो फिर वो रेशम की डोर कभी दाल में आ जाती है तो इतना चिल्लाते क्यूँ हो

Loading views...

एक पागल आइने में खुद को देख कर सोचने लगा यार इसको कहीं देखा हूँ।
काफी देर टेंसन में सोचते सोचते—–
धत्त तेरी की ये तो वही है जो उस दिन मेरे साथ बाल कटवा कर लौटा है

Loading views...


खून में तेरे गर्मी ,
गर्मी में तेरा खून ….
ऊपर सूरज निचे धरती बीच में
May aur june 😂😁
हे भगवान्

Loading views...


संजू: आज तो facebook ने बचा लिया
राहुल : कैसे ? क्या हुआ ?
संजू : आज बीवी का बर्थडे था

Loading views...

आजकल के बच्चों से तो
मच्छर ज्यादा responsible है
शाम होते ही घर तो आ जाते हैं

Loading views...


दो पड़ोसन आपस में बात कर रही थी
पहली पड़ोसन: तुम्हे पता है 24 साल तक मेरे कोई औलाद नहीं हुई
दूसरी पड़ोसन : तो फिर तूने क्या किया ? 😮😮😮
पहली पड़ोसन : जब मैं 24 साल की हुई तब घरवालों ने जाके मेरी शादी करवाई फिर कहीं जाकर मुन्ना हुआ 😬😝😜
दूसरी पड़ोसन ICU में भर्ती है

Loading views...

हद तो तब,
सभी पार हो गई….

जब एक लड़का,
क्लास में,
मैडम से…..

May I Go To Toilet…..

बोलकर…..
मूवी देखने चला गया….!!

Loading views...

दुकानदार : मैंने आपको दुकान की एक-एक चप्पल दिखा दी, अब तो एक भी बाकी नहीं है।
महिला : वो सामने वाले डिब्बे में क्या है?
दुकानदार : बहन, रहम कर थोड़ा, उसमें मेरा LUNCH है

Loading views...