“एक लेडी इंटर्व्यू देने गई

इंटर्व्यूअर – क्या करती हैं आप
लेडी – मैं पाइलट हूँ

इंटर्व्यूअर – क्या उड़ाती हैं आप

लेडी – पति के पैसे

Loading views...



पति – “सुनो…..
मेरे बाल तेजी से झड़ रहे हैं
हेयर ट्रांसप्लांट करवाना पड़ेगा
डेढ़ दो लाख का खर्च आएगा”

बीवी- “कोई जरूरत नही
मुझे सोने का हार दिलवा दो
में गंजे के साथ भी रह लूंगी”

Loading views...

बंदा 1 :- भाई तूने नई स्कूटी ली है
क्या?

बंदा 2 :- नही भाई कल एक लड़की
ने स्कूटी पे लिफ्ट दी थी..

बंदा 1 :- फिर….?

बंदा 2 :- वो मुजे कही दूर ले गई
और अपने कपड़े उतार
कर बोली तुम्हे जो चाहिए
लेलो।

बंदा 1 :- तो…?

बंदा 2 :- तो तारा भाई स्कूटी ले
आया bc…

Loading views...

लडके वाले :-हमारे लडके की तरफ से हाँ है😊

लडकी वाले :-हमारी लडकी की तरफ से Hmmm है .

Loading views...


पति और पत्नी
जमकर झगड़ रहें थे

की बराबर वाली पड़ोसन ने गाना बजा दिया….

कोई जब तुम्हारा ह्रदय तोड़ दे
तड़पता हुआ जब कोई छोड़ दे
तब तुम मेरे पास आना प्रिये
मेरा दर खुला है, खुला ही रहेगा तुम्हारे लिए

क़सम से झगड़ा बन्द हो गया

Loading views...

काफी दिनों से निराशा ही हाथ लग रही थी ।

आज आशा दिखाई दी,,

पर उसका पति और दो बच्चे साथ थे…

Loading views...


कुछ लोग इतने बेशर्म होते है कि
.
.
.
.
शादी के बाद भी हमेशा खुश रहते है !

Loading views...


आज रात 12:30 से 3:30 बजे के बीच धरती के पास से खतरनाक किरणे गुजरेंगी,*

ये वाला मेसज बहुत दिनों से नहीं आया है।

Loading views...

नेताजी:- यहां गांव में कोई समस्या ?

पिंटू:- सर यहां गांव में बिजली की समस्या है

नेताजी:- क्यों ? बिजली आती नहीं ??

पिंटू:- आती तो है।
पर एक मुजरे के 5 हजार लेती है !!

Loading views...

डियर हरामखोर मच्छरों,

अगर खून ही पीना है तो मुझे बता दिया करो

मैं चम्मच में डाल के एक साइड में रख के सो जाया करूँगा!

यूं कान में आ के *लूंगी डांस.. लूंगी डांस* करने की क्या ज़रूरत है ?!!

😂😂😂

Loading views...


एक बै एक चौधरी साहब की लाटरी लाग गी, अर लाटरी भी थोड़ी नहीं, पूरे 50 करोड़ की लागी। पूरे गोहान्ड मै रुक्का पङग्या अर मीडिया आले चौधरी कै पाच्छै पाच्छै चक्कर काटैं। एक मीडिया आला चौधरी कै मुह आगै माईक लगा कै बोल्या :-

चौधरी साहब। आप नै के बेरा लाग्या के इस नम्बर पै ऐ लाटरी लागै गी?

चौधरी :- जब मैं पहली रात नै सोया तो मन्नै सूपने मैं 16 दिख्या।। अर दूसरी रात नै सोया तो सूपने मै 2 दिख्या।। मन्नै 16 अर 2 की गुणा करकै 8 नम्बर पै लाटरी लगा दी।।

मीडिया आला ( अचम्भे मै ) :- रै चौधरी साहब। यो के कर्या आप नै। 16 अर 2 की गुणा तो 32 होव सै।।

चौधरी साहब :- रै बावलीबूच। तेरै हिसाब तै चालदा तो लाग ली थी लाटरी।।

Loading views...


आज का ज्ञान

शादी करो तो ब्यूटी पार्लर वाली से..
💅💄
ताकि घर में मोहल्ले वालियों का आना जाना लगा रहे।।।

Loading views...

संता ने चार लोगों को कार से दबा दिया
जज- तुमने तो शराब भी नहीं पी थी तो फिर ऐसा क्यों किया?

संता- आइडिया वालों ने कहा था कि इस गाने के लिए चार दबाएं !!

Loading views...


तारो सा चमकता चेहरा हो।।
फूलो सी महकती वादी हो।।

उस घर मे मार पीट हो जाये जिस घर में तुम्हारी शादी हो।।

Loading views...

लड़की: ये टीवी कितने का है? 😊
दुकानदार : 50,000/- रू. 😚
लड़की: इतना महंगा? ऐसा क्या खास है? 😳
दुकानदार : ये लाईट जाने के बाद AUTOMATIC बंद हो जाता है 😉😉
लड़की: ओह पैक कर दो फिर तो

Loading views...

महिला – पहले मेरे पति भाग-भाग कर मेरी सारी फरमाइशें पूरी करते थे..

सहेली – और अब ?

महिला – अब फरमाइश सुनते ही भाग जाते हैं …

Loading views...