जिनकी शक्ल देखकर
नाई का शीशा भी टूट जाता है..
:
:
:
:
:
:
:
उन हरामखोरो की भी
मोहोल्ले में दो दो सेटिंग है।
बस अपनी ही नहीं है

Loading views...



एक नौजवान ने एक बुजुर्ग से पूछा,
‘बाबा, जब एक दिन दुनिया से जाना है तो फिर लोग पैसे के पीछे क्यों भागते हैं?’
‘जब जमीन जायदाद जेवर यहीं रह जाते हैं तो लोग इनको अपनी जिंदगी क्यों बनाते हैं?’
‘जब रिश्ते निभाने की बारी आती है तो दोस्त ही दुश्मनी क्यों निभाते हैं?’
बुजुर्ग ने गौर से तीनों सवाल सुने।
फिर उसने माचिस की डिब्बी से तीन तीलियां निकालीं…
दो तीलियां उसने फेंक दीं और एक तीली को आधा तोड़कर उसका ऊपर वाला भाग फेंक दिया।
उसके बाद नीचे वाले भाग को नुकीला बनाकर अपना दांत कुरेदते हुए बोला,
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
” मोय ना पतो

Loading views...

पप्पू – पापा जल्दी से तैयार हो जाओ
पापा – क्यों ?😎
पप्पू – अरे आज लड़की वाले मुझे देखने आ रहे हैं😘😘
पापा – अबे तुझे किसने कहा ?😱😱
पप्पू – अरे वो पड़ोस में अंकल हैं ना
मैंने उनकी लड़की को छेड़ दिया तो वो बोले –
“देख लेंगे तुझे”

Loading views...

Me- पापा मुझे एक लड़की से प्यार है ,में उससे शादी करना चाहता हु
Papa- वो भी तुझे पसंद करती है ?
.
Me-: हा जी
.
पापा-: जिस लड़की की पसंद इतनी घटिया हो , उसे में अपने घर की बहू नही बना सकता
.
Me-: 😢😢😢😢

Loading views...


सगाई से पहले पूछे जाने वाले सवालों में
एक सवाल और जुड़ गया…
*लड़की किसी डेरे में सेवा तो नहीं करती है*

Loading views...

एक पापी आदमी मरने के बाद नर्क में गया.
कुछ सालों बाद उसके गांव के ही पंडितजी उसे नर्क में मिल गये.
उस पापी आदमी को बड़ा आश्चर्य हुवा की,
‘सारा गांव जिन पंडितजी की शराफत, इंसानियत की कसमें खाता था, उन्हे तो स्वर्ग में जाना चाहिये था.’…
उसने हैरान होकर पंडितजी से पूछ ही लिया:
पंडितजी! आप यहाँ कैसे ???
पंडितजी: पंडताईन के कारण!
पापी: मतलब … ?
पंडितजी: मैंने मेरी पूरी जिंदगी में कभी झूठ नही बोला, बस बीबी से बोलना पड़ता था …
पापी: मैं कुछ समझा नही….
पंडितजी: वो रोज सुबह तैयार होकर मुझसे पूछती-
मैं कैसी लग रही हूँ जी ? ”
.
.
.
हंसिये मत…
आप सब भी नर्क मे ही जानें वाले है …..!

Loading views...


काल करे सो आज कर… आज करे सो अब
::
. इसी मुहावरे के चक्कर में..
::
देश की जनसंख्या 125 करोड़ हो गई है

Loading views...


टीचर- बच्चो सब अपना अपना नाम और पसन्द बताओ
.
.
.
1लङका- हमार नाम छोटू है हमका जिलेबी पसन्द है
2लङका- हमार नाम गोलू है हमका भी जिलेबी पसन्द है
3लङका- हमर नाम मोनू है हमका भी जिलेबी पसन्द है
.
.
.
टीचर- सबकी पसन्द एक है…बहुत अच्छा
टीचर- लङकी तुम्हारा नाम
.
.
.
लङकी- हमारा नाम जिलेबी है
टीचर बेहोश

Loading views...

एक ऑटो में अल्ताफ़ राजा के गाने बज रहे थे..
Passenger -भाई आप फैन लगते हो अल्ताफ राजा के!
Autowala -मैं अल्ताफ़ राजा ही हूँ **** के।

Loading views...

लड़का जिस लड़की को पसन्द करता था,
उससे कहने लगा कि मुझे कोई ऐसा तोहफा दे दो जिसे मैं अपने पास संभाल कर रख सकूं ,
लड़की ने अपने जूते का तला उतार कर दे दिया ,
लड़का वह तला लेकर सुनार के पास गया और उससे कहा कि चान्दी का फ्रेम बनाकर इस तले को इस में जड़ दो ,
सुनार ने कहा कल आकर ले जाना अगले रोज़ लड़का तला लेने गया,
तो सुनार ने लड़के से पूछा कि यह जूता किस पीर साहब का है ?
लड़के ने कहा कि यह किसी पीर साहब का नहीं बल्कि मेरी महबूबा का है ,
सुनार ने कहा उठ खबीस की औलाद,
कल से मेरा सारा खानदान जूती चूम चूम के पागल होगया है ।

Loading views...


एक आदमी डॉक्टर के पास चेकअप कराने आया
डॉक्टर- आपको आराम की सख्त जरुरत है मैं आपको नींद की दवाई दे रहा हूं अपनी पत्नी को भी खिला दें।

Loading views...


एक बच्चा अपनी मम्मी से नाराज था।
बच्चा – पापा आपने मम्मी में ऐसा क्या देखा जो शादी कर ली ?
पाप- एक छोटा सा और प्यारा सा तिल तुम्हारी मम्मी के गाल पर देखा ।
बच्चा- कमाल है पापा इतनी छोटी सी चीज के लिए आपने इतनी बड़ी मुसीबत ले ली ।

Loading views...

बाबा एक दिन दरबार में बैठे थे और भक्त अपनी दुख-भरी कहानियाँ सुनाकर बाबा से सलाह मांग रहे थे।*
*चटनी सिंह👨🏻:-*”बाबा की जय हो।
बाबा मुझे कोई रास्ता दिखाओ , मेरी शादी तय नहीं हो रही, आपकी शरण में आया हूँ ।”
*बाबा👴🏻:-*”आप काम क्या करते हो ?”
*चटनी सिंह👨🏻:-*” शादी होने के लिए कौनसा काम करना उचित रहेगा ? ”
*बाबा👴🏻:-*” तुम मिठाई की दूकान खोल लो। ”
*चटनी सिंह👨🏻:-*” बाबा, वो तो 25 सालों से खुली हुई है, मेरे पिताजी की मिठाई की ही दुकान है ।”
*बाबा👴🏻:-*” शनिवार को सुबह ९ बजे दुकान खोला करो ।”
*चटनी सिंह👨🏻:-*”शनि मंदिर के बगल में ही मेरी दूकान है और मैं रोज ९ बजे ही खोलता हूँ ।”
*बाबा👴🏻:-*” काले रंग के कुत्ते को मिठाई खिलाया करो ।”
*चटनी सिंह👨🏻:-*” मेरे घर दो काले कुत्ते ही है, टोनी और बंटी . सुबह शाम मिठाई खिलाता हूँ ।”
*बाबा👴🏻:-*” सोमवार को शिवमंदिर जाया करो ।”
*चटनी सिंह👨🏻:-*” मैं केवल सोमवार ही नहीं , रोज शिवमंदिर जाता हूँ । दर्शन के बगैर मैं खाने को छूता तक नहीं ।”
*बाबा👴🏻:-*” कितने भाई बहन हो ?”
*चटनी सिंह👨🏻:-*” बाबा आपके हिसाब से शादी तय होने के लिए कितने भाई बहन होने चाहिए ? ”
*बाबा👴🏻:-*” दो भाई एक बहन होनी चाहिए । ”
*चटनी सिंह👨🏻:-*”बाबा, मेरे असल में दो भाई एक बहन ही है । प्रकाश, दीपक और मीना । ”
*बाबा👴🏻:-*” दान किया करो ।”
*चटनी सिंह👨🏻:-*”बाबा मैंने अनाथ आश्रम खोल रखा है, रोज दान करता हूँ ।”
*बाबा👴🏻:-* ” एक बार बद्रीनाथ हो आओ।”
*चटनी सिंह👨🏻:-*” बाबा आप के हिसाब से शादी होने के लिए कितने बार बद्रीनाथ जाना जरुरी है ?”
*बाबा👴🏻:-* “जिंदगी में एक बार हो आओ ।”
*चटनी सिंह👨🏻:-*”मैं तीन बार जा चूका हूँ ।”
*बाबा👴🏻:-* “नीले रंग की शर्ट पहना करो ।”
*चटनी सिंह👨🏻:-* “बाबा मेरे पास सिर्फ नीले रंग के ही कुर्ते है , कल सारे धोने के लिए दिए हैं , वापस मिलेंगे तो सिर्फ वही पहनूंगा! ”
*बाबा शांत होकर जप करने लगते हैं:-*इस हरामजादे को क्या बोलू जो इसने नही किया हो
*चटनी सिंह👨🏻:-*” बाबा , एक बात कहूँ ?”
* बाबा👴🏻:-*”हां जरूर, बोलो बेटा जो बोलना है।”
*पल्टू👨🏻:-*”मैं पहले से शादी शुदा हूँ, और तीन बच्चों का बाप भी हूँ
इधर से गुजर रहा था, सोचा तुम्हे उँगली करता चलूँ।
😀😆😆😆😉😉😉😜😜😜😝😛😛😛
*दिल खोल के हंसो , देखना बड़ी कृपा बरसेगी..

Loading views...


कोई बतायेगा की…🤔
.
.
.
.
.
ये पैंट की पिछली जेब में कंघी रखने वाले आज भी पाए जाते हैं या ये प्रजाति विलुप्त हो गई ?

Loading views...

एक दम नया👌😛😛
पति- आज बाहर खाना खाएंगे ?
पत्नी- (ख़ुशी से) ठीक है मैं 2
मिनिट में ready होती हुँ…..
पति-ठीक है… मैं बाहर चटाई
बिछाता हूँ |

Loading views...

Wife (लम्बे झगड़े के बाद) 😡 …
.
“चलो अब वो ‘तीन जादुई शब्द’ बोलो..
Husband: I love u 🌹
Wife : नहीं, 😡 ये नहीं ।
Husband : I like u 😜
Wife : फिर गलत 😡😡 ये वे ‘तीन शब्द’ नही है।
Husband : I miss u 😃
Wife : अब और गुस्सा मत दिलाओ मुझे…सही शब्द बोलो 😡😡😡
.
.
Finally
👇👇
Husband – “मेरी गलती थी” 😔😩😖
😆😆😜😜😂😂
Wife : हां अब खाना बना लेती हूं..

Loading views...