जब से यह खबर आई है कि हनीप्रित डेरे का नया प्रमुख बनेगी
और गुफा में बुलाकर माफ़ी दिया करेगी।
मेरे कुछ दोस्त डेरा प्रेमी बनने के लिए उतावले हो रहे हैं।
Loading views...
जब से यह खबर आई है कि हनीप्रित डेरे का नया प्रमुख बनेगी
और गुफा में बुलाकर माफ़ी दिया करेगी।
मेरे कुछ दोस्त डेरा प्रेमी बनने के लिए उतावले हो रहे हैं।
Loading views...
पुलिस वाले दरवाज़ा खटखटाते हैं
मैडम- कौन है ?
पुलिस वाले- जी हम पुलिस हैं, आपके पति का एक्सीडेंट हो गया है, उनके ऊपर से गाड़ी गुज़र गई है, वो एकदम पापड़ बन गए हैं ।
मैडम- तो दरवाज़ा खोलने की क्या ज़रूरत है,
नीचे से ही सरका दो ।
Loading views...
विदेश और रक्षा महिलाएँ देखेंगी ,
और घर सम्हालेंगे “राजनाथ” जी
म्हारी छोरीयाँ छोरों से कम है के ..
लगता है मोदी जी सीरियसली ले गए
Loading views...
लड़का अचानक शायर बन गया
लड़कियों को देखकर लड़का – लफ्ज़ तेरे ,
गीत मेरे, ग़ज़ल कोई सुना डालूं क्या ?
लड़की- गाल तेरे हाथ मेरे कान के नीचे बजा डालूं क्या ?
Loading views...
ज़रुरत से ज़्यादा भगवान को याद मत किया करो क्योंकि…
किसी दिन भगवान ने याद कर लिया तो..??
लेने के देने पड़ जायेंगे ।
Loading views...
कोई सुन्दर कन्या आपको देखते ही मुँह फेर ले तो
समझ जाइए
उसने आपके अंदर के गुरुमीत राम रहीम सिंह इंसान को पहचान लिया है
Loading views...
पत्नी – पूरे टाइम मोबाइल में चिपके रहते हो। कम से कम छुट्टी के दिन तो कुछ वक्त मेरे लिए भी निकाल लिया करो 😡
पति ने मोबाइल चार्जिंग में लगाया और बोला – ठीक है बेगम…आज का पूरा दिन तुम्हारे नाम 😘
फिर पति ने घूम कर पूरे घर का जायज़ा लिया और पत्नी से बोला…
— आज खाने में बाई का नहीं बल्कि तुम्हारे हाथ का खाने का मन है 😍
— देखो घर में हर तरफ जाले लगे हैं 😱 इनको साफ कर दो।
— एक कप बढ़िया कॉफ़ी पीने का मन है…ज़रा बना दो 😋
— इस महीने तुमने कितने की शॉपिंग करी बताओ 🤔
— किटी पार्टी में कितना खर्चा किया 😒
— मेरी 2-3 शर्ट के बटन टूट गए हैं…उनको ठीक कर दो ☹
पत्नी – ये लो जी 🙄…आपका मोबाइल फुल चार्ज हो गया।
Loading views...
अपनी पत्नी की ख़ुशी के लिए
रोज़ कुर्बान होते है !
पति किसी बकरीद के मोहताज़ नहीं होते l
Loading views...
दो लोग मिलके एक लौंडे को पीट रहे थे…
मैंने पूछा – क्या हो गया?
बोले – DVD मे सूर्यवंशम देख रहा था !
Loading views...
जनगणना वाले -आपके मिंया की मौत 5 साल पहले हुई
और आपका छोटा बेटा
फिर 3 साल का कैसे?
सलमा- हाँ तो वो मरे हैं
मैं नहीं
Loading views...
हेलमेट और पत्नी👸 दोनों का स्वभाव
एक जैसा होता है …..
..
..
..
..
..
..
..
..
..
..
..
सिर पर बिठाकर😇 रखो तो
जान बची रहेगी😂
Loading views...
लड़की – मैं क्यूट और बहुत ही खूबसूरत पैदा हुई थी💃🤷♀😃
और तुम?
*लड़का – नंगा
Loading views...
संजू : यार, तू कल इतना दुखी क्यों था?
राहुल : मेरी पत्नी ने साड़ी के लिए मुझसे 5,000 रुपये लिए थे।
संजू : लेकिन आज इतना खुश क्यों हो रहा है?
राहुल : मेरी पत्नी वही साड़ी पहनकर तेरी पत्नी से मिलने जा रही है
Loading views...
छेड़ने की सजा!
एक आदमी ने अपनी बीवी को परेशान करने के लिए दफ्तर जाते हुए उस से कहा;
पति: गुड बाय, चार बच्चों की अम्मा!
पहले दिन तो पत्नी ने बुरा नहीं माना परन्तु उसके बाद यह रोज़ का सिलसिला हो गया तो उसने पति की मसखरी का एक जवाब ढूँढ निकाला, अगले दिन जब उसका पति अपने दफ्तर के लिए घर से निकल रहा था तो वह अपनी पत्नी से बोला;
पति: गुड बाय! चार बच्चों की अम्मा!
पति की बात सुन पत्नी बोली;
पत्नी: बाय-बाय, दो बच्चो के बापू!
Loading views...
बॉय फ्रेंड- बेबी बोम्ब लग रही हो।
गर्ल फ्रेंड- थैंक यू।
बॉय फ्रेंड- कम खाया करो, नहीं तो फट जाओगी।
Loading views...
जज – तुम्हे तलाक़ क्यों चाहिए ?
याचिका कर्ता — जज साहब, मेरी wife मुझ से लहसन छिलवाती है,
प्याज़ कटवाती है, बर्तन मँजवाती है
जज — इसमें दिक्कत क्या है ?
लहसुन को थोड़ा गर्म कर लिया करो आसानी से छीले जायेगें !
प्याज को
काटने से पहले फ्रिज में रखा दिया करो, काटने के समय आँखें नहीं जलेगी !
बर्तन मांजने से 10 मिनिट पहले भरे टब में डाल दिया करो आसानी से साफ़ हो जायेगें !
कपडे सर्फ में डालने से आधा घंटा पहले सादे पानी में भिगो दो दाग आसानी से निकल
जायेगें और हाथों को भी तकलीफ नहीं होगी !
याचिका कर्ता — समझ गया हज़ूर ! अर्जी वापिस ही दे दो मेरी
जज — क्या समझे ? ..
याचिका कर्ता — यही की, आपकी हालत मुझसे भी खराब है ! .
Loading views...