मरीज डॉक्टर से :☆बहुत सोती रहती हूं 🤗🤓
हमेशा नींद आती रहती हैं 😁
डाक्टर : – कौन सा मोबाइल फोन यूज करती हो😃
मरीज :- नोकिया 1100
_
_
_
डाक्टर :- एक स्मार्ट फोन लिख कर देता हूँ 😜
जियो सिम लेकर वाट्सएप और फेसबुक इंस्टॉल करलो नींद और चैन सब गायब हो जायेगा

Loading views...



पति की पाँच Miss call हो तो पत्नि सोचती है
पता नही क्या हुआ होगा,,,!!! 😏
पत्नि की पाँच Miss call हो तो पति सोचता है
पता नही आज मेरे साथ क्या होगा,!! 😮😳😂
अच्छा लगा तो share करे

Loading views...

पहले मुट्ठी भर सिंदूर होता था
फिर चुटकी भर हुआ,
और आजकल की भाभियाँ इंजेक्शन से
सिंदूर लगा के निकलती हैं,
साला पति के अलावा किसी को न दिखे

Loading views...

एक आदमी किसी कॉलेज के टॉयलेट में गया..
अंदर टॉयलेट सीट पर बैठा तो देखा सामने दिवार पर लिखा हुआ था-
.
“इतना जोर अगर पढ़ाई में लगाता तो आज किसी अच्छी सीट पर बैठा होता !”

Loading views...


“भैया दूध में इतनी मिलावट करते हो कुछ तो भगवान से डरो”…..
दूधवाला – मिलावट की बात आप तो करो ही मत भैनजी।
अपनी फेसबुक वाली डीपी देखो और अभी अपनी शक्ल आईने में देखो..
भगवान क्या खुद से डर जाओगी।
शुक्र मनाओ हम कमेन्ट नहीं किये हैं उस पर
लाओ चुपचाप भगौना दो….

Loading views...

एक शराब की दुकान मे लिखी कुछ सच्ची लाईन’;
“तुम किसी लडकी से सच्चा प्यार करते हो तो,”
“तुमहे एक दिन मुझसे भी प्यार हो जायेगा.

Loading views...


छोटू: यार लड़की को प्रपोस करने के लिये सेफ जगह बता,
मोटू: मंदिर,
छोटू: क्यों ?????
मोटू: वहां लड़की के पाँव में चप्पल नहीं होती….

Loading views...


माडर्न भिखारी 😂
भिखारी ने एक घर में आवाज लगाई!
भिखारी: माई कुछ दे दे!!!
अंदर से एक महिला चिल्लाते हुए निकली 😈
महिला : दिखते तो हट्टे-कट्टे हो, भीख मांगते शर्म नहीं आती। 😤😤😬😁
भिखारी : बहन जी दिखती तो आप भी दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ जैसी सुंदर हो लेकिन गृहणीं बन के रह गयीं हैं। 😉😉
महिला : रूक, पिज्जा मंगवाती हुॅ तेरे लिए जाना मत।

Loading views...

टीचर बोर्ड पर लिख रही थी..
पप्पू: मैडम, आपका व्हिस्पर निचे गिर गया।
टीचर ने घबरा कर निचे देखा और कहा,
हरामजादे इसे डस्टर कहते है !!

Loading views...

मेरा एक दोस्त मुझे बता रहा था कि कल उसने बहुत अलग सा सपना देखा !
मैंने उत्सुकता से पूंछा :- ” ऐसा क्या अलग था भाई तेरे सपने में ? ”
दोस्त बताने लगा :- ” कल सुबह-सुबह मुझे सपने में “5” नंबर दिखा, जो सोने से बना हुआ था और उसमें हीरे जडे़ हुए थे और वो बेइंतहा चमक रहा था ! ये देखने के बाद मेरी नींद खुल गई और मैं समझ गया कि सुबह-सुबह दिखे इस सपने का जरुर कोई खास अर्थ होगा !
मैंने अखबार उठाया और सीधे उसका 5 नंबर पेज खोला तो पाया कि उसमें रेसकोर्स में होने वाली आज की रेस के बारे में खबर थी जिसमें एक खास नस्ल का घोडा़ जिसका नाम “गोल्डन-5″ था , भाग लेने वाला था ! मेरे दिमाग में मेरा सपना कौंधा और मुझे लगने लगा कि ये 5 नंबर आज मेरे लिये कुछ खास मायने रखता है !”
मेरी उत्सुकता बढी़ और मैंने उससे पूंछा :- ” फिर क्या हुआ भाई !! ”
उसने आगे बताना शुरु किया :- ” इसके बाद मैंने 5 मिनिट
में ब्रश किया, 5 मिनिट में नहाया, नाश्ते में 5 सैंडबिच खाई और 5 कप काफी पी और 5 नंबर की बस पकड़कर सीधा रेसकोर्स पहुंचा ! वहां भी मैंने 5 नंबर वाली खिड़की पे जाकर उस “गोल्डन-5″ नाम के घोडे़ पर 55,555 रुपये लगाये और पांच नंबर गेट से रेसकोर्स के अंदर पहुंचा ! वहां मैंने बैठने के लिये ऐसी कुर्सी चुनी जिसमें मेरे दोनो तरफ पांच-पांच लोग थे ! ”
अब मेरी उत्सुकता चरम पर थी, सो मैंने पूंछा :- ” फिर क्या हुआ , तेरा घोड़ा रेस जीता ?? ”
दोस्त :- ” कहां यार ! वो साला पांचवे नंबर पे आया !! “

Loading views...


वकील – तुम्हारी उंगली रेल के दरवाजे से दबकर कट गई
और इसके लिए तुम रेलवे पर पचास हजार रुपये
हरजाने का दावा करना चाहती हों … ?
स्त्री – जी हां ..!!
वकील – लेकिन यह किस प्रकार साबित किया जाएगा
कि तुम्हारी उंगली की कीमत पचास हजार रुपये थी ?
स्त्री – क्योंकि उस उंगली पर ही मैं अपने पति को नचाया करती थी ,
और मेरे पति अपनी पूरी तनख्वाह पचास हजार रूपये
मेरे हाथ में थमा देते थे

Loading views...


एक बार बैंक मैनेजर अपने बीवी बच्चो के साथ होटल में गये…

-बैंक मैनेजर – खाने में क्या क्या है ?
वेटर – जी मलाई कोफ्ता, मटर पनीर
कढ़ाई पनीर, दम आलू, मिक्स वैज, आलू गोभी
बैंक मैनेजर – मटर पनीर और रोटी दे दो
दाल कौन कौन सी है ?
वेटर – दाल फ्राइ, दाल तड़का , मुंग की दाल और मिक्स पंचरत्न दाल
बैंक मैनेजर – 1 फुल दाल फ्राई दे दो
वेटर – सर पापड़ ड्रॉइ दूँ या फ्राई
बैंक मैनेजर – फ्राई
वेटर – (बड़ी शालीनता से) – सर मिनरल वाटर ला दूँ
बैंक मैनेजर – हां ला दे
वेटर – सर आपका आर्डर हुआ है – मटर पनीर , रोटी , दाल फ्राई , फ्राई पापड़ और 1 मिनरल वाटर
बैंक मैनजर – हां भाई , फटाफट लगा दे !

वेटर – लेकिन सब कुछ खत्म हो चुका है
अभी कुछ नहीं है

बैंक मैनजर (विनम्रता सेें) – तो महाराज आप इतनी देर से
बक बक क्यों कर रहे थे ?
पहले ही बता देते

-वेटर – बैंक मैनेजर साहब, मैं रोज एटीएम जाता हूँ
वो एटीएम मुझसे पिन कोड,saving/current account, amount, receipt सब कुछ पूछता है
और लास्ट में बोलता है – “No Cash”
अब समझ में आया मुझे उस टाइम कैसा लगता है !

-बैंक मैनेजर बेहोश

Loading views...

चाँद ने रोष प्रकट करते हुऐ कहा है कि ….
जब लड़कियां कुवांरी होती है, तब
चाँद मे अपना माही देखती हैं। औऱ…
जब ब्याही जाती हैं तो अपने बच्चों से कहती हैं, वो… देखो चंदा मामा ।
कम से कम, रिश्ते का तो ख्याल रखें।
हमारी भी कोई इज्जत है ब्रह्मांड मे।

Loading views...


देर रात गए पति-पत्नी एक पार्टी से लौट रहे थे, रास्ते में पुलिस ने उनकी गाड़ी रोकी..
और तलाशी लेने लगे
गाड़ी के कागजात वगैरह चेक
करने के बाद इंस्पेक्टर ने पत्नी की
ओर इशारा करते हुए पति से
पूछा –
“ये मोहतरमा कौन हैं ?
पति – “मेरी पत्नी है …”
इंस्पेक्टर – “कोई सबूत है
आपके पास जो यह सिद्ध कर सके
कि ये आपकी पत्नी है …?”
पति पहले तो दो मिनट के लिए सोच में पड़ गया, फिर गाड़ी से उतरकर इंस्पेक्टर को
एक ओर ले जाकर धीरे से बोला–
“सर, अगर किसी भी तरह आप ये सिद्ध कर दें कि ये औरत मेरी पत्नी नहीं हैं तो मै अपना करोल बाग वाला बंगला आपके नाम कर दूंगा !!

Loading views...

पप्पू रेडियो लेकर
खेत में लैट्रिंग करने जा रहा था…
गाँव के एक आदमी ने पुछा…
रेडिओ लेकर क्यों जा रहे हो…
पप्पू…
गाना सुनते हुए मज़े से करुगा…
वापसी में….
आदमी…आज तो मज़े से
की होगी….
पप्पू… खाक मज़े से की…
शुरू ही की थी के…
“जन गन मन” शुरू हो गया…
खड़े-खड़े करनी पड़ी…
*Ise kehte he desh bhakt*

Loading views...

एक दादा और एक दादी ने अपनी जवानी के दिनों को ताज़ा और relive करने की सोची.

उन्होन्ने प्लान किया कि वो एक बार शादी से पहले के दिनों की तरह छुप कर नदी किनारे मिलेंगे.

.
.
.
दादा तैयार शैयार होकर, बांके स्टाइल वाला बाल संवार कर, लंबी टहनी वाला खूबसूरत लाल गुलाब हाथ में लेकर नदी किनारे की पुरानी जगह पहूंच गये. उनका उत्सुक इंतज़ार शुरू हो गया. ताज़ी ठंढी हवा बहुत रोमैंटिक लग रही थी.
.
.
.
.
.
एक घंटा गुजरा, दूसरा भी, यहां तक कि तीसरा भी . पर दादी दूर दूर तक नहीं दिखी.
दादा अपना सेलफोन भी नहीं ले गये थे क्यों कि उनके तब के वक्त में तो PCO भी नहीं होते थे. नदी किनारे तो नहीं ही.
.
.
.
दादा को फ़िक्र नहीं हुई, बहुत गुस्सा आया .
झल्लाते हुए घर पहुंचे …….
…….
…….
तो देखा
दादी 😊😊😊😊😊
.कुर्सी पर बैठी मुस्करा रही थी.
.दादा, लाल पीले होते हुए 😡😡😡😡😡😡
” तुम आयीं क्यों
नहीं ?”
दादी, 😋😋😋😋😋😋😋शरमाते हुए.
👧👧👧👧👧👧
.”मम्मी ने आने नहीं दिया.”😜😜😜😜😜😂😂😂

Loading views...