एक औरत की सही उम्र..

उस की देवरानी या जेठानी ही बता सकती है.

Loading views...



NY-Mumbai अमेरिकन एयरलाइन्स की फ़्लाइट मैं एक महिला अपने बच्चे को टॉयलेट मैं बैठा कर उससे बोली:
“मैं पाँच मिनट मैं आयी ”

पर बालक दो मिनट मैं ही बाहर निकल कर अपनी माँ से विपरीत दिशा मैं चला गया .

इस बीच Pappu ने टॉयलेट मैं घुस के दरवाज़ा बंद कर दिया..

पाँच मिनट बाद महिला ने दरवाज़ा खटखटाया और कहा:
“हो गयी हो तो धुलवा के पैंट पहना दूँ”,

दरवाज़े के पीछे pappu आश्चर्य चकित हो कर बोले:
“ओ तेरी….इसको कहते है
SERVICE.!!!!!!!!.”

Loading views...

बिल्कुल शाकाहारी जोक….. बाकी जिसकी जैसी सोच……….

डिनर टेबल पर आदमी अपने बेटे से बोला:- “बेटा गाजर खा लंबा होगा।”

किचन से उसकी बीवी बोली:- “आप भी खाइये ना”

Loading views...

Son: पापा,
आप Principal से मिलने गए थे क्या ?
Father: आज तो जा नहीं पाया..
Son: तो अब मत जाना.
मुझे एक हफ्ते के लिए suspend कर दिया है।
Father: अबे, अब ऐसा क्या कर दिया तूने ?
Son: मुझे Principal के office में बुलाया था…
वहां Maths Teacher,
PT Teacher
और
Hindi Teacher भी था।
Father: अब Hindi Teacher क्या वहां अपनी ऐसी तैसी कराने आया था.?
Son: Exactly!
मैंने भी तो यही पूछा था !

Loading views...


Son : पापा, आपको स्कूल में टीचर ने मिलने के लिए बुलाया है।
Father: क्यों, क्या हुआ?
Son: Maths teacher ने पूछा 7×9 कितना होता है.?
मैंने बोला 63.
फिर उसने पूछा 9×7 कितना होता है ?
Father: बेवकूफ एक ही बात तो है.!
पागल समझा है क्या.?
Son: Exactly!
मैंने भी यही बोला था।

Loading views...

एक आदमी के फ़ोन पर अनजान नंबर से कॉल आया ।
लड़की – क्या आप शादीशुदा हैं ?
आदमी – नहीं, पर आप कौन हो ।
लड़की – तुम्हारी बीवी आज घर आना फिर बताउंगी ।
थोड़ी देर बाद फिर अनजान नंबर से कॉल आया ।
लड़की – क्या आप शादीशुदा हो ?
आदमी – हाँ, पर आप कौन ?
लड़की – तुम्हारी गर्लफ्रेंड, धोकेबाज़ ।
आदमी – सॉरी यार, मुझे लगा मेरी बीवी है ।
लड़की – बीवी ही हूँ कुत्ते, आज तो बस तू घर आजा ।

Loading views...


मोबाइल आने से
एक अच्छा काम तो हुआ ।
जब इंसान फ्री होता है तो
मोबाइल चला लेता है ।
पहले तो
नाक में उँगली डाल-डाल कर,
नाक की ऐसी-तैसी कर देता था ।

Loading views...


Son : पापा, आपको स्कूल में टीचर ने मिलने के लिए बुलाया है।
Father: क्यों, क्या हुआ?
Son: Maths teacher ने पूछा 7×9 कितना होता है.?
मैंने बोला 63.
फिर उसने पूछा 9×7 कितना होता है ?
Father: बेवकूफ एक ही बात तो है.!
पागल समझा है क्या.?
Son: Exactly!
मैंने भी यही बोला था।

Loading views...

Son: पाप , आप टीचर से मिले क्या.?
Father: नहीं…
Son: टीचर से मत मिलना।
अब आपको Principal से मिलने को बोला है।
Father: क्यों, अब क्या हो गया.?
Son: PT teacher ने आज class में बोला सीधा हाथ ऊपर करो,
फिर बोला उल्टा हाथ ऊपर करो ,
अब दायां पैर ऊपर करो,
फिर बायां पैर ऊपर उठाओ…
Father: तो फिर खड़ा किस पर होगा ,
तेरी टांग पर…
Son: Exactly.!
मैंने भी यही बोला.

Loading views...

हम हिन्दुस्तानियो का तो Mood ऐसा है कि अगर…
.
Blood Test की रिपोर्ट नार्मल आ जाए तो लगता है कि पैसा बर्बाद चला गया…

Loading views...


कुछ बच्चे सड़क पर अपने पटाखे जला रहे थे..
अभी एक पटाखे में चिंगारी लगाई ही थी की सामने से एक आंटी आती दिखी।
सब चिल्लाने लगे …
आंटी पटाखा है …
आंटी पटाखा है …
आंटी पटाखा है …
आंटी मुस्कराई और बोली :
नहीं रे पगलो अब पहले जैसी बात कहां।

Loading views...


पत्नी जी ने बड़े प्यार से कहा कि आइये आपके सर पर तेल लगा देती हूं
.
👨पति की खुशी का ठिकाना न रहा और खुशी खुशी बैठ गए ।
.
हद तो तब हो गयी जब वो सर पर तेल डालकर चली गयी और दूसरे काम में लग गयी
.
पति ने पूछा कि “ये क्या है ? जल्दी से आओ न , तेल टपक रहा है ”
.
पत्नी जी का सनसनाता जवाब सुनकर पति बेहोश है
.
”आज शनिवार है, पंडित जी ने बताया है कि शादी के दिन से ही तुम पर शनि चढ़ा हुआ है ! अपने प्रिय देवता पर तेल चढ़ाओ।”
.
अब तुम्हीं मेरे मंदिर , तुम्ही मेरी पूजा , तुम्हीं देवता हो,… वाला गाना याद आ गया ?? बस !!!! चढ़ा दिया !!!
पति मन में : अच्छा हुआ.., नारियल 🎃फोड़ने का नहीं बोला ..

Loading views...

एक लड़के की शादी गाँव के प्रधान की बेटी💃 से तय हो गई।
लड़का उस लड़की से शादी करने से मना करने लगा।लड़का बोला : “पिताजी, सारे गाँव के लोग तो उस लड़की को टेक्सी – टेक्सी कहते हैं”..😝
पिता ने कहा: “कर ले बेटा, छोटा सा गाँव है,
कितनी चली होगी”..

Loading views...


बुलेट ट्रेन में बिना टिकिट के
पकड़े गए तो
????????????????
इंडिया की
जेल में जाना है
या जापान की ??

Loading views...

एक बार एक आदमी अपनी गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए कोई तोहफा ढूंढ रहा था
तो उसने देखा कि जानवरों की एक दुकान पर सेल का बोर्ड टंगा हुआ है।
वो झट से दुकान के अंदर घुस गया और इधर-उधर देखने लगा।
तभी उसे वहां पिंजरे में एक तोता दिखाई दिया, लेकिन सभी जानवरों की बिक्री नीलामी बोली से हो रही थी।
जब तोता नीलामी के लिए आया तो बोली सबसे ऊँची गयी पर आखिरी बोली उसी आदमी के नाम पर ही छूटी।
आदमी खुश हो गया और वह तोता लेकर बाहर निकल आया। बाहर आते-आते उसे ख्याल आया कि कहीं उसका चुतिया तो नहीं बना दिया। पता नहीं यह तोता बोलता भी है या नहीं।
वह वापिस दुकान में गया और मालिक से पूछा कि यह तोता सच में बोलता है या तुम लोगों ने मुझे चुतिया बना दिया है।
इससे पहले कि दुकानदार कुछ बोलता, तोते ने जवाब दिया, “साले हम तुम्हे चुतिया क्यों बनाएंगे तुझे तो यह भी नहीं पता चला कि तेरे खिलाफ बोली मैं खुद ही बड़ा रहा था।

Loading views...

प्यार का धोखा है
सदमे की कहानी है
जिंदगी और कुछ भी नही
Ex और next की कहानी है

Loading views...