नेपाली नौकर : (सुबह सुबह)– ओ शाब जी!!
मोटर खराब हो गई।।
साहब जी बड़ा परेशान अब क्या करुं??
इस कम्बख्त मोटर को भी सुबह ही खराब होना था।
नौकर: क्या करूं शाब जी फैंक दूं इशको क्या?
साहब जी : पागल है क्या ,
करवाता हूं शाम तक ठीक.
नौकर : ठीक है शाब जी तो फिर आज
आलू में मोटर के बदले गोबी डाल देता हूं शाब जी …..
साहब : दे चप्पल…दे चप्पल

Loading views...



ट्रैफिक इंस्पेक्टर संता पंजाब हाईवे पर अकेले अपनी मोटरसाइकल पर बैठा था…!
तभी हरियाणा से आती हुयी एक कार ने बॉर्डर क्रॉस किया…!!
संता ने रुकने का इशारा किया…
और जब कार रुकी तो टहलता हुआ ड्राइवर की खिड़की पर दस्तक दिया…!
एक नवयुवक जो गाड़ी चला रहा था…
उसने शीशा नीचा कर सर बाहर निकाल कर पूछा:
“क्या बात है इंस्पेक्टर…?”
संता ने एक झापड़ उसके गाल पर रसीद किया…
युवक: “अरे, मारा क्यों…?”
संता: “जब पंजाब पुलिस का ट्रैफिक इंस्पेक्टर संता किसी गाड़ी को रुकने कहता है…
तो ड्राइवर को गाड़ी के कागजात अपने हाथ में रखा हुआ होना चाहिए…!”
युवक: “सारी इंस्पेक्टर…….
मैं पहली बार पंजाब आया हूँ….!”
फिर उसने ग्लव कंपार्टमेंट से पेपर्स निकाल कर दिखाये..!
संता ने पेपर्स का मुआयना किया फिर बोला:
“ठीक है….रख लो….!”
फिर घूमकर पैसेन्जर सीट की ओर गया और शीशा ठकठकाया…!!
पैसेन्जर सीट पर बैठा दूसरा युवक शीशा गिराकर सर बाहर निकाल कर पूछा :-
“हाँ बोलिए….?”
तड़ाक…!
एक झापड़ संता ने उसे भी मारा..!
“अरे ….! मैंने क्या किया …?”
संता: “ये तुम्हारी हेकड़ी उतारने के लिए…!”
युवक:- “पर मैंने तो कोई हेकड़ी नहीं दिखाई…?”
संता :- “अभी नहीं दिखाई, पर मैं जानता हूँ….
एक किलोमीटर आगे जाने के बाद तुम अपने दोस्त से कहते
“वो दो कौड़ी का इंस्पेक्टर मुझे मारा होता…. तो बताता….!”

Loading views...

संता गर्लफ्रेंड के साथ
पहली बार डेट पर गया,
बोलाः
यह मेरी पहली डेट है डार्लिंग,
कोई गलती या कमी रह जाए
तो
छोटा भाई समझ कर माफ कर देना

Loading views...

एक बार एक 70 साल का बुड्ढा डाँक्टर के पास जाता हैं.
डाँ. :बोलो आपको क्या परेशानी है?
बुड्ढाः मुझे रोज सुबह एक टांग पर खडा होने पर तकलीफ होती है.
डाँ.:तो आप इस उम्र में एक टांग पर खडे होने की कसरत क्यु करतें है?
बुड्ढाःतो आप ही मुझें बता दे की मैं सुबह नहाने के बाद चड्डी कैसे पहन लूँ?

Loading views...


पत्नि मायके से घर आई…
पत्नि पति से – सुनो… तुमने पड़ोसन को क्या बोल दिया था… जो वो इतना गुस्सा हो कर गई…
पति – क्या…? कुछ भी तो नही कहा..
पत्नि – फ़िर वो तुमसे लड़ने क्यु आ गई..
.पति -.मुझे क्या पता… ???
पत्नि- सच सच बोलो… वरना बोलने लायक नही रहोगे…
पति- जानु… अब तुम ही बताओ….अगर तुम सुबह चाय पी रही हो और कोई आ जाए तो तुम क्या करोगी
पत्नि- उसे चाय का पुछुंगी
पति – दोपहर को तुम खाना खा रही हो… और कोई आ जाए तो तुम क्या करोगी….
पत्नि – उसे खाने पर बुलाऊंगी…
पति – बस… मैनें भी ये ही किया…जब पड़ोसन रात को अपने घर आई तो …. तब मैं सोने की तैयारी कर रहा था….
तो मैनें कहा… आ जाओ सोने…
पत्नि ने लेटा लेटा के मारा.

Loading views...

मामा:– तुझे इतनी मार क्यों पड़ी ?
भांजा:– बारात में गलत बोल गया ।
मामा:– क्या ?
भांजा:– “वारी वरसी खटन ग्यासी , खटके ले आंदा तार ।
भगंडा तभी सजेगा , जब नाचे कुडी का यार…….!
मामा:– फिर तो मार पड़नी ही थी ।
भांजा:– मुझे तो सिर्फ मार ही पडी ,
जो बंदा नाचा उसकी तो परसों तेरहवीं ह

Loading views...


*अगर घी सीधी उंगली से ना निकले तो…*
*घी को गरम कर ले।*
*हर बात में उंगली करना*
*अच्छी बात नहीं…*

Loading views...


:ज़िंदगी से कोई चीज़ माँगो तो ऐसे माँगो
जैसे तुम्हारे बाप 😤की थी…*
*और☝ नहीं मिली तो कौनसी
तुम्हारे बाप की थी…*
*ज्ञान समाप्त*

Loading views...

एक दूरदराज के गाँव में एक राजनेता का भाषण था।
करीब 25 मील के सड़क प्रवास के पश्चात जब वो सभा स्थल पर पहुँचे तो देखा कि
वहाँ सिर्फ एक किसान उन्हें सुनने के लिए बैठा हुआ था।
उस अकेले को देख नेताजी निराश भाव से बोले—
” भाई, तुम तो एक ही हो।
समझ नहीं आता,
अब मैं भाषण दूँ या नहीं ? ”
किसान बोला—
” साहब, मेरे घर पर 20 बैल हैं।
मैं उन्हें चारा डालने जाऊँ और वहाँ एक ही बैल हो तो
बाकी 19 बैल नहीं होने के कारण क्या उस एक बैल को उपवास करा दिया जाए ? ”
किसान का बढ़िया जवाब सुन नेताजी खुश हो गए
और फिर मंच पर जाकर उस एक किसान को 2 घंटे तक भाषण दिया।
भाषण ख़त्म होने पर नेताजी बोले—
” भाई, तुम्हारी बैलों की उपमा
(उदहारण) मुझे बहुत पसंद आई।
तुम्हें मेरा भाषण कैसा लगा ? ”
किसान ने जवाब दिया—
“साहब, 19 बैलों की गैरहाजिरी में 20 बैलों का चारा एक ही बैल को नहीं डालना चाहिए,
इतनी अक्ल मुझमे है।
लेकिन आप में नहीं है।

Loading views...

एक बार 2 पाकिस्तानी 🚄ट्रैन में सफर कर रहे
थे|😜
.
उनके बगल में एक भारतीय 👳भाई भी बेठा हुआ था
.
पहला पाकिस्तानी दूसरे से बोला: इस चैन को
खिंचने से
क्या होगा😜
.
दूसरा बोलाः 500रू .जुर्माना देना पड़ेगा😴
.
पहला बोलाः तेरे पास कितने हैं
.
दूसरा बोला: 200रू .😴
.
पहला बोला: मेरे पास 300रू . हैं😴
.
फिर क्या था दोनो ने
मिल कर चैन खिंच दी😴
.
ट्रैन रूक गई पुलीस आ गई😜
.
पहला बोला: अब हमें पैसे नहीं देने पड़ेगे😜
.
पुलीस ने पुछा: चैन किसने खिंची😜
.
तो दोनो ने मिल के भारतीय की तरफ ईशारा कर
दिया😜
.
पुलीस ने उससे पुछा: तुमने चैन खिंची😴
.
भारतीय बोला: हा खिंची😜
.
पुलीस ने पुछाः क्यो खिंची?😜
.
भारतीय बोला: इन दोनो पाकिस्तानीयो ने मुझे
डराया
धमकी दी
और मैरे 500रू .ले लिए
आप देखो 200 इसके पास हैं और
300 इसके
पास हैं😜
.
फिर क्या पुलीस ने उन दोनो को पकड़ लिया
और 500रू
भारतीय को दे दिए😜
.
बाप आखिर बाप ही होता है !

Loading views...


मेरी Girlfriend ने मुझे घर बुलाया
.
मैं घर गया और Bell बजाई
उसकी छोटी sister ने दरवाजा खोला
.
वो बहुत सुन्दर थी
वो मुस्करा के बोली आप बहुत smart हो, अभी घर में कोई नहीं हैं मैं अकेली हूँ
.
मैं मुस्कराया
.
और मैं Bike की तरफ वापस जाने लगा
.
तो उसकी पूरी family बहार आ गई मेरी सराफत की तारीफ करते हुए मुझे गले लगाया और कहा हमें ये रिश्ता मंजूर है
.
.
.
.
अब मैं क्या बताऊँ??
के मैं Bike को lock करने गया था

Loading views...


पप्पू परफ्यूम की दुकान पर
पहुंचा😄🔋🔋🔋
.
दुकानदार से बोला, ‘आज मैं
गर्लफ्रेंड के घर डिनर
पर जा रहा हूं।…….
.
एक परफ्यूम देना बढिया
खुशबू वाला -🔋
.
एक परफ्यूम मिलने पर पप्पू
फिर बोला, ……😜
.
‘अच्छा,
एक और परफ्यूम दे दो।
उसकी बहन भी बड़ी
खूबसूरत
है।’🔋🔋
.
थोड़ी देर में फिर बोला😜
.
.
‘अच्छा एक और दे दो।
गर्लफ्रेंड की मां भी अभी
काफी जवान है।🔋🔋🔋
.
.
बहुत पैसा है उनके पास
इसलिए
सबको लाइन में रखा है।’
.😜😜😜😜😜
.
पप्पू -गर्लफ्रेंड के घर
डिनर पर पहुंचा और
जैसे ही लड़की के पापा
आए वह सिर झुकाकर
बैठ गया।
.😂😂😂😇😇😇
.
गर्लफ्रेंड ने कहा, ‘मुझे नहीं
पता था कि तुम इतने
शर्मीले हो।’
.😜😜😜😜
.
पप्पू -ने जवाब दिया, ‘मुझे
भी कहां पता था कि तुम्हारे
पापा की परफ्यूम की दुकान
है!’

Loading views...

1985-
भाई इंजीनियर साहब का घर कहाँ है ?
.
यहाँ से आगे 20 KM दूर है, चलो मैं छोड़ देता हूँ
.
1995-
भाई इंजीनियर साहब का घर कहाँ है ?
.
आगे जाकर बाँयीं तरफ 2 KM पर है।
.
2005-
भाई इंजीनियर साहब का घर कहाँ है ?
.
कौन से इंजिनियर साहब ?
यहाँ तो बहुत सारे इंजीनियर रहते हैं.. नाम क्या है ??
.
2015-
भाई इंजीनियर साहब का घर कहाँ है ?
.
आगे जाकर किसी भी घर मे घुस जाओ…
कोई ना कोई इंजीनियर मिल ही जाएगा।
.
2025-
भाई इंजीनियर साहब का घर कहाँ है ?
.
अरे पागल !! इंजीनियर के पास घर होता है क्या ?
यहाँ पुल के नीचे जितने भी सोए हैं
सब इंजीनियर ही हैं!!

Loading views...


डियर हनीप्रीत ❤
तुम जहां कहीं भी हो, तुरंत वापिस आ जाओ..
कोई कुछ नही कहेगा।
तुम्हारे चक्कर में इन सारे न्यूज चैनल्स वालों ने
हमें पका रखा है।

Loading views...

एक बार एक पति ने भगवान से पूछा,

मेरी पत्नी क्यों उस गुलाब से प्यार करती है जो रोज मर जाता है,
और मुझसे प्यार नहीं करती जिसके लिए मैं रोज मरता हूँ।

काफी देर सोचने के बाद भगवान ने जवाब दिया….मस्त है.. वॉट्सऐप पर डाल दे’

Loading views...

*कमरे की लाइट बन्द करके फ़ोन चलाओ तो ये कीड़े🐞🕷मकोड़े मुँह पर ऐसे झपट्टा मारते हैं…*

*जैसे इनकी बीबियों से चैट कर रहा हूँ*

Loading views...