एक पति का अपनी पत्नी के प्रति कितना सुन्दर विचार…….???
***😵***
जज—” आखिरी बार किससे मिलना चाहोगे ?? ”
अपराधी—” जी, अपनी बीवी से….!! ”
जज—” क्यों माँ-बाप से नहीं मिलोगे…..?? ”
अपराधी—” जी, माँ-बाप तो मौत के बाद
दूसरा जन्म लेते ही मिल जाएँगे।
लेकिन बीवी केलिए…..
फिर साला 25-30 साल इंतजार…….
एक अच्छी नौकरी………..
फिर बायोडाटा बनाना…….
लड़की देखने जाना……….
लड़की के माँ-बाप को पसंद आना…..
फिर सगाई करना…………
फिर गोद भराई……………
फिर कार्ड छपाई………….
फिर तिलक……………….
फिर बारात………………..
फिर जयमाला…………….
फिर एक चुटकी सिंदूर……
फिर फेरेरेरे………………..
फिर जूता चुराई …………..
फिर विदाई………………..
फिर लेडीज संगीत……….
फिर बहू भोज…………….
फिर रिश्तेदारों को गिफ्ट दो…………
तब जाकर मिलती है,एक बीवी,
बहुत लफड़े होते हैं!!
😜😎
जज कोमा में

Loading views...



संता का बेटा पप्पू: पापा 500 रू दे दो।
.
संता: ऊए 500 रू का क्या करेगा ?
.
पप्पू: एकाउंट खुलवाना है।
.
संता: शाबाश, पर तू एकांउट कहां खुलवाऐगा ?
.
पप्पू: सिगरेट वाले की दुकान पर, सभी दोस्तो ने वंही खुलवाया है।
फिर तो दे लाते दे थप्पड।

Loading views...

यात्री : क्या मैं यहाँ
एक सिगरेट पी सकता हूं?
.
स्टेशन मास्टर : नहीं…
यहां सिगरेट पीना सख्त मना है।
.
यात्री : फिर यहाँ इतने
सिगरेट के टुकड़े कैसे पड़े हैं?
..
स्टेशन मास्टर : ये उन लोगों ने फेंके हैं
जो पूछते नहीं है।

Loading views...

एक महिला जिसे अपनी सहेलियों के साथ ताश खेलने की आदत थी अक्सर रात को बहुत देरी से घर आती और आकर अपने पति को जगा देती!
एक रात वह कुछ ज्यादा ही लेट हो गयी वह 11:30 बजे घर पहुंची!
उसने सोचा उसका पति सो रहा है इसलिए उसे बिना परेशान किये वह चुपचाप कमरे में आयी उसने पर्स को एक तरफ रखा अपने सारे कपड़े उतार कर नाईटी ढूंढने लगी तभी उसके पति की नींद खुल गयी वह बिस्तर से उठकर उसे देखने लगा ….ये क्या?
उसने हैरानी से कहा ….क्या तुम सब कुछ हार गयी

Loading views...


पत्नी :- देखो बाहर बारिश हो रही है ।
मौसम कितना हसीन है।
आपका क्या प्लान है ….?
पति :- मेरा तो वही है 255 मे
1 GB
28 दिन के लिये ।
पत्नी :- मर जा कुत्ते, इस मोबाईल
में घुसकर ….?

Loading views...

Sorry to disturb you…
:
:
लेकिन मामला urgent है.
सीता को रावण हर साल की तरह
फिर से उठा कर ले गया है.
हनुमान को 10000 बंदरों
की ज़रूरत है,
मैसेज मिलते ही आप निकल पडो..

Loading views...


Girl – “तुम क्या काम करते हो ?”
Boy– “Hindustan Times में job करता था लेकिन अभी छोड़ दिया …”
Girl- “छोड़ क्यूँ दिया ? कितनी अच्छी कंपनी तो है ?”
Boy– “अब इतनी ठंड में कौन सुबह-सुबह अखबार बांटने जाए …

Loading views...


पति:- तुम मायके जाती हो तो कैसा मेहसूस करती हो ??
पत्नि:- हम औरतों की उम्र 40 – 50 क्यों न हो, मायके में पैर रखते ही 16 – 18 वाली उम्र की फीलिंग आ जाती है !!
पति:- अच्छा..?!!!
पत्नि:- और तुम कहो, तुम्हे ऐसी 16 – 18 वाली उम्र की फीलिंग कब मेहसूस होती है ?
पति:- बस, हमारा भी वही…
जब *”तुम”* मायके जाती हो

Loading views...

पत्नी पति से : बाजार जाओ और दूध का एक पैकेट लाना । हाँ.. अगर अंडे दिखाई दें तो छः ले लेना।
थोड़ी देर बाद पति दूध के छः पैकेट लेकर लौटा ।
पत्नी : तुम जाहिल आदमी! दूध के छः पैकेट क्यों लाए ?
पति : मुझे एक दुकान में अंडे दिखाई दिए थे ।इसीलिए….
.
.
.
.

Loading views...

बेचारा पंडित😜😜
हास्पिटल में बुरी तरह ज़ख़्मी पंडित जी से मिलने गए मैने पूछा
“क्या हुआ था ?”
कैसे लगी?”
यार करवाचौथ की शाम को छत पर तेरी भाभी से अपनी आदत के अनुसार हड़बड़ी में बोल दिया –
जल्दी पूजा करो ……दो,तीन जगह और जाना है
।बस
फेक_दिये_गये_छत_से

Loading views...


एक बच्चा मम्मी से पीटने के बाद
पापा आप कभी जँगल गये हो
पापा – नही बेटा, पर क्युँ
बच्चा – फिर आप इतना खौफनाक आयटम कहाँ से पकड़ लाये।

Loading views...


प्रेमी – बेवफा तुने दिल
जला दिया,
मेरा दिल जला कर राख
कर दिया….
.
.
प्रेमिका – तेरी कुरबानी
बेकार नही जाऐगी,
भेज दे राख,बरतन माँजने
के काम आऐगी..

Loading views...

Husband : व्रत है ??
Wife : हाँ जी
Husband : कुछ खाया ?
Wife : हाँ जी
Husband : क्या ?
Wife : केला,सेव,अनार ,मूंगफली, फ्रूट क्रीम, आलू की
टिक्की, साबूदाने की खीर, साबूदाने के पापड़, कुट्टू की पूरी,
सावंख के चावल, सिंघाड़े का आटे का हलवा, खीरा, सुबह-सुबह
चाय और अब जूस पी रही हूँ।
.
.
Husband- बहुत सख्त व्रत रख रही हो, यह हर किसी के
बस की बात नही हैै।
और कुछ खाने की इच्छा है ? देखलो कहीं
कमज़ोरी न आ जाए।

Loading views...


मेडम:- बताओ बच्चो फेसबुक की माया क्या है..*
*पप्पू :- नींद एक लड़की को नहीं आती*
*और*
*जागना पन्द्रह बीस लड़को को पड़ता है*

Loading views...

एक डाक्टर की बीवी का अपेंडिक्स का आप्रेशन था
डाक्टर ने स्वयं ही आप्रेशन करने का फैसला किया
उसने दो लेडी डाक्टरों को सहयोग के लिये बुला लिया, साथ में दो नर्सें भी थीं
डाक्टर ने बेहोशी की दवा दी, लेकिन बीवी बेहोश नहीं हुई
फिर उसने बेहोशी का इंजेक्शन लगाया,
फिर भी उसकी बीवी को कोई असर नहीं हुआ
तब डाक्टर ने तेज क्लोरोफॉर्म सुंघाने का फैसला किया
तो डाक्टर की बीवी बोली- तुम कुछ भी कर लो, जब तक तुम्हारे साथ ये चुडैलें रहैंगी, मैं बेहोश होने वाली नहीं

Loading views...

कालू ने रेडियो स्टेशन पर कॉल किया और पूछा –
क्या आप 93.5 FM से बोल रहे हैं।
.
FM वाला :- जी हाँ।
.
कालू :- क्या मेरी आवाज पूरा शहर सुन रहा हैं ।
.
FM वाला :- जी हाँ।
.
कालू:- यानि घर में मेरी बहन
जो रेडिओ सुन रही है उस तक मेरी आवाज पहुँच
रही हैं ।
.
FM वाला (गुस्से मैं) :- हाँ भाई हाँ।
.
कालू :- हेलो पिंकी अगर मेरी आवाज सुन रही हैं। तो मोटर चालू कर दे
मैं टॉयलेट मैं बैठा हूँ और पानी ख़त्म हो गया हैं ।
और तेरा फ़ोन स्विच ऑफ आ रहा हैं।
.
“FM वाला – बेहोश”

Loading views...