*: मायावती एक हाथी के साथ* 🐘
*लालू से मिलने गई*😎
*लालू – भैंसवा के साथ आये हो?*🐃
*मायावती – दिखता नहीं एलिफेंटवा है?*
*लालू – धत पगली हम एलिफैंटवा से पूछ रहा हूँ।*

Loading views...



भारत एकमात्र ऐसा देश है :
👉 जहां लडके को घर से बाहर रहने पर आवारा कहते हैं।
👉और घर के अन्दर रहने पर निकम्मा..।।
साला हम रहें तो रहें कहां

Loading views...

दूसरे लड़कियों को देखो तो कहती हैं।।
“कुत्ता कैसे देख रहा हूँ.? “😠
और ना देखें तो कहती हैं।।
“इतनी सुंदर हूं, कुत्ता देख ही नहीं रहा.! “😳😳😳
अब कुता करे तो क्या करे ।

Loading views...

कर्मचारी (मालिक से): अगर आपने मेरी तनख्वाह नहीं बढ़ाई तो …..
.
.
मैं सारे ऑफिस को बता दूंगा कि … आपने मेरी तनख्वाह बढ़ा दी हैं!

Loading views...


क मोटे आदमी ने न्यूज पेपर में विज्ञापन देखा
“एक सप्ताह में 5 किलो वजन कम कीजिये।” ⚖⚖
उसने उस विज्ञापन वाली कम्पनी में फोन किया तो एक महिला ने जवाब दिया और कहा :
“कल सुबह 6 बजे तैयार रहिए।”
अगली सुबह उस मोटे ने दरवाजा खोला तो देखा कि एक
खूबसूरत युवती जागिंग सूट और शूज पहने बाहर तैयार खड़ी है।
युवती बोली :-
मुझे पकड़ो और मुझे किस कर लो ये कह कर युवती दौड़ पड़ी।
मोटू भी पीछे दौड़ा मगर उसे पकड़ नहीं पाया।
पूरे हफ्ते रोज मोटू ने उसे पकड़ने का प्रयास किया लेकिन उस
युवती को पकड़ नही पाया। और उसका 5 किलो वजन कम
हो गया।
फिर मोटू ने 10 किलो वजन कम करने वाले प्रोग्राम की बात की।
अगली सुबह 6 बजे उसने दरवाजा खोला तो देखा कि:
पहले वाली से भी खूबसूरत युवती जागिंग सूट और शूज में खड़ी है।
युवती बोली :-
मुझे पकड़ो और मुझे किस करलो और इस हफ्ते मोटू का 10 किलो वजन घट गया।
मोटू ने सोचा वाह क्या बढ़िया प्रोग्राम है।
क्यूँ ना 25 किलो वाला प्रोग्राम आजमाया जाए।
उसने 25 किलो वाले प्रोग्राम के लिए फोन किया।
तो महिला ने जवाब दिया और कहा कि :
“क्या आपका इरादा पक्का है? क्योंकि ये प्रोग्राम थोड़ा कठिन है।”
मोटू बोला :- “हाँ।”
अगली सुबह 6 बजे मोटू ने दरवाजा खोला तो देखा कि
दरवाजे पर जागिंग सूट और शूज पहने एक काली भुजंग लड़की
खडी है ……
लड़की बोली :
मैंने तुम्हे पकड़ लिया तो मैं तुम्हें किस करूँगी,
बस तो फिर क्या अब तो भाग मिल्खा भाग…!!!

Loading views...

मास्टरजी:- बच्चो बताओ.. *मां-बाप के बगैर* घर क्या है ?
पिंटू:- *गर्लफ्रेंड को बुलाने की बहेतरीन जगह !!*
मास्टरजी:- भाग bc.. क्लास में दुबारा दिखाई दिया तो टांगे तोड़ दूंगा !!

Loading views...


सावधान इंडिया देख लो तो,
घर में रखा हुआ नमक भी,
कोकेन लगने लगता है

Loading views...


Boy – तुम्हें कब कॉल करूं…?
गर्लफ्रेंड – जब तुम चाहो…
Boy – ओके, तो मैं कल मॉर्निंग 7 बजे कॉल करता हूँ..
गर्लफ्रेंड – इतनी जल्दी…!
Boy- ओके, तो मैं 10 बजे कॉल करता हूँ..
गर्लफ्रेंड – तब तो मैं कॉलेज जाती हूँ…
Boy – Hmm, मैं 2 बजे कॉल करता हूँ…
गर्लफ्रेंड – तब तो लंच टाइम है ना…
Boy – Oh, तो मैं शाम को 7 बजे कॉल कर लूंगा..
गर्लफ्रेंड – तब तो फ़ेवरिट सीरियल आता है मेरा…
Boy – ओके, मैं 9 बजे कॉल करूंगा…
गर्लफ्रेंड – तब तो सब घर पे रहेंगे…
Boy- तो मेरी माँ….! मैं कॉल कब करूं..?
गर्लफ्रेंड – जब तुम चाहो

Loading views...

35 बरस के रणबीर और 50 बरस के सलमान पर लड़कियां
आहें भर लेंगी, पर 22 साल के रामभरोसे हलवाई को बोलेंगी
छिछोरे शक्ल देखी है अपनी !

Loading views...

ग्राहक- मैडम IPhone 8 📱कितने का है?
सेल्स गर्ल – 85000/- का सर!⚡️⚡️
कैसे पेमेंट करना पसंद करेंगे? कैश या कार्ड ?
ग्राहक – क्या आप किड्नी ऐक्सेप्ट करते हो!

Loading views...


हसरत ए दीदार के लिये
उसकी गली मे मोबाईल की दुकान खोली ……
मत पूछो अब हालात ए बेबसी ऐ गालिब,
रोज़ एक नया शख्स उनके नम्बर पे रीचार्ज़ करवानें आता है …

Loading views...


सांता अपने घर आया
तो सोचने लगा के आज
क्या ख़ास काम करना था.
सोचता रहा – सोचता रहा
रात दो बजे याद आया.
आज तो जल्दी सोना था!

Loading views...

पत्नी: “पहले मेरी फिगर पेप्सी की बोतल तरह थी” पति: “वो तो अभ भी है” पत्नी खुश होकर: “सच” पति: “हाँ, पहले 300ml की थी अभ 2 litre की है”

Loading views...


पति: अरे सुनो, मुन्ना रो रहा है चुप कराओ इसे। पत्नी (गुस्से में): मैं काम करू या बच्चे संभालू, मैं इसे दहेज़ में नहीं लायी थी, खुद ही चुप करा लो पति : फिर रोने दे… मैं कौनसा इसे बारात में लेकर गया था

Loading views...

उस दिन तो उड़ते पंछी भी चौंक कर हवा मे रुक गए, जब wife बोली;- सुनो ये जो तुम कार में ए.सी. चलाते हो इसका बिल घर आता है या दुकान पर..

Loading views...

ससुर का फ़ोन: दामाद जी, कल तुम्हारे साले के लिये लड़की देखने जाना है , हो सके तो आ जाओ दामाद: आप लोग देखलो, मेरा तो खुदका डिसीजन गलत हुआ पड़ा है

Loading views...