एक आदमी को उसका ससुर जूते मार रहा था ..👟👟
राहगीर : क्यों मार रहे हो इस को …????
ससुर : मैंने इसको हॉस्पिटल से whatsapp किया की,
” तुम बाप बन गये हो ….”
साले ने उसको भी 50 लोगो को forward कर दिया

Loading views...



एक आदमी नाई के पास शेव बनवाने गया और बोला मेरे गालों पर गड्ढे हैं जिसकी वजह से शेव ठीक नहीं बनती, बाल छूट जाते हैं ।
.
.
नाई ने दराज से लकड़ी की गोली निकाली और कहा इसे दांतों के बीच गाल की तरफ दबा लो।
.
.
आदमी ने वैसा ही किया।
.
.
एक तरफ शेव बनने के बाद लकड़ी की गोली दूसरी गाल की तरफ करते हुए आदमी ने नाई से शंका जाहिर की:-
*”अगर यह गोली पेट में चली गई तो”?*
.
.
.
.
नाई ने बडी शांति से जवाब दिया :-
:
:
:
:
:
:
:
“तो क्या !
कल लौटा देना, जैसे दूसरे लोग लौटाकर जाते है”
.
.
वो आदमी दो दिन में 200 बार कुल्ला कर चुका है

Loading views...

ट्रैफिक इंस्पेक्टर संता पंजाब हाईवे पर अकेले अपनी मोटरसाइकल पर बैठा था…!
तभी हरियाणा से आती हुयी एक कार ने बॉर्डर क्रॉस किया…!!
संता ने रुकने का इशारा किया…
और जब कार रुकी तो टहलता हुआ ड्राइवर की खिड़की पर दस्तक दिया…!
एक नवयुवक जो गाड़ी चला रहा था…
उसने शीशा नीचा कर सर बाहर निकाल कर पूछा:
“क्या बात है इंस्पेक्टर…?”
संता ने एक झापड़ उसके गाल पर रसीद किया…
युवक: “अरे, मारा क्यों…?”
संता: “जब पंजाब पुलिस का ट्रैफिक इंस्पेक्टर संता किसी गाड़ी को रुकने कहता है…
तो ड्राइवर को गाड़ी के कागजात अपने हाथ में रखा हुआ होना चाहिए…!”
युवक: “सारी इंस्पेक्टर…….
मैं पहली बार पंजाब आया हूँ….!”
फिर उसने ग्लव कंपार्टमेंट से पेपर्स निकाल कर दिखाये..!
संता ने पेपर्स का मुआयना किया फिर बोला:
“ठीक है….रख लो….!”
फिर घूमकर पैसेन्जर सीट की ओर गया और शीशा ठकठकाया…!!
पैसेन्जर सीट पर बैठा दूसरा युवक शीशा गिराकर सर बाहर निकाल कर पूछा :-
“हाँ बोलिए….?”
तड़ाक…!
एक झापड़ संता ने उसे भी मारा..!
“अरे ….! मैंने क्या किया …?”
संता: “ये तुम्हारी हेकड़ी उतारने के लिए…!”
युवक:- “पर मैंने तो कोई हेकड़ी नहीं दिखाई…?”
संता :- “अभी नहीं दिखाई, पर मैं जानता हूँ….
एक किलोमीटर आगे जाने के बाद तुम अपने दोस्त से कहते
“वो दो कौड़ी का इंस्पेक्टर मुझे मारा होता…. तो बताता….

Loading views...

आज तो हद हो गयी
.
.
एक लड़की 💁 पेट्रोल पंप
पर बहस कर रही थी
कि मुझे पेट्रोल में और कलर दिखाओ।

Loading views...


ज्यादातर महिलाऐ 👩 तीन बार में शॉपिंग करती हैं…..
पहली बार पसंद करने जाती हैं
दूसरी बार खरीदने जाती हैं
और
तीसरी बार बदलने जाती हैं…!!

Loading views...

एक मिस वर्ल्ड का खिताब उनको भी
जो दिन भर पूछती रहती हैं
*मैं कैसी लग रही हूँ बाबू

Loading views...


राहुल बाबा मोदी जी को अमिताभ बच्चन से अच्छा अभिनेता बता रहे हैं।
ये होता है बड़प्पन,
वरना बताने को तो वो खुद को चार्ली चैप्लिन से अच्छा कॉमेडियन बता सकते थे

Loading views...


जिनके दिन खराब चल रहे होते हैं,
.
.
.
.
.
.
.
.
.
उनके सपने में सनी लियॉन भी साड़ी पहन के आती है ।

Loading views...

जिन महिलाओं के पति नहाने से परहेज करते हों
वो रोज ठंडे पानी से नहाने लग जाएंगे
करना सिर्फ ये है कि पति को बोल दें-
“मेरी सहेली आ रही है
वो हफ्ते भर यहीं रहेगी”
फिर कमाल देखिये

Loading views...

प्रभु यह क्या मोह माया है?
अपना बच्चा रोये तो दिल में दर्द होता है
और दूसरे का रोये तो सर में!! !!
अपनी बीवी रोये तो सर में दर्द होता है
और दूसरे की रोये तो दिल में💘😜😝
सब प्रभु की माया है

Loading views...


5वीं कक्षा की इंग्लिश क्लास चल रही थी
टीचर : Dog?
स्टूडेंट : भो भो
टीचर : Cat ?
स्टूडेंट : मियाँऊ मियाँऊ
टीचर : Lion?
स्टूडेंट : ooooo yes oo my god yes baby common baby
टीचर : लियॉन नहीं लॉयन लॉयन.

Loading views...


टूर पर रहने वाले सेल्स ऑफीसर को पत्नि ने कहा : आप इतने सारे टूरों पर जाते हो कभी तो मुझे भी ले जाया करो.
.
बहुत दिनों से पत्नि की जिद के बाद गोआ की ट्रिप पर वो पत्नि को साथ ले गया.
.
एयरपोर्ट से निकल के बढ़िया होटेल के रूम में पहुंचे.
.
पति ने कहा : अच्छा तो मैं फ्रेश हो जाता हूं. सुबह जल्दी से उठ के बीच पे घूमने चलेंगे, ऐसा कह के डिनर का ऑर्डर के साथ-साथ सुबह 6 बजे का वेक-अप कॉल भी बुक करा दिया.
.
डिनर के बाद थके हुए साहब और उनकी पत्नि मस्त सो गये.
.
सुबह 6 बजे वेक-अप कॉल की घंटी बजी.
साहब करवट बदलते हुए नींद में बोले :
उठाना मत… wife का फोन होगा !!
.
फ़िर… ??
.
आगे का पता नहीं है !!

Loading views...

एक लडकी का एक लडका रोज पीछा किया करता था एक दिन गुस्से मेँ लडकी ने कहा तुम कुत्ते की पूंछ कि तरह मेरे आगे पीछे हिलते रहते हो सुनकर लडका बोलता है कि मैँ तुमसे प्यार करता हूँ अच्छा तो मेरा एक काम करो अच्छा बताओ तो लडकी बोलती है कि चार लडके मेरा रोज पीछा करते है जरा उनको पीट कर आओ तब मै जांनू कि तुम मुझसे प्यार करते हो

Loading views...


भारत में 1000 लड़कों पे 943 लड़कीयो का ratio है… मतलब 57 लड़के बिना शादी के रहते हैं… और ये 57 लड़के ही आगे जा कर अब्दुल कलाम, वाजपेयी, रतन टाटा, बनते हैं… बाकी के 943 लड़के .. कुकर की 3 सीटी बजने के बाद गैस बंद करते हैं…

Loading views...

2 महिलाएं 1 पेड़ के नीचे खड़े होकर
काफी देर से बातें कर रहीं थीं।
अचानक पेड़ से एक आम गिरा।
पहली औरत बोली – अरे ये आम कैसे गिरा?
दूसरी औरत कुछ बोलने ही वाली थी कि, आम बोला –
भगवान के लिए अब चुप भी हो जाओ, मैं पक गया हूं तुम्हारी बातें सुनसुनकर।

Loading views...

संता और
बंता दोनों टैक्सी ड्राइवर,
टैक्सी स्टैंड बैठे बातें
कर रहे थे
की तभी एक
विदेशी उनके पास
पहुंचा और उनसे
अंगरेजी भाषा में उनसे
कुछ पूछा.
संता बंता दोनों बेवकूफों की तरह
उस
विदेशी के चेहरे
को देखते रहे.
विदेशी समझ
गया कि दोनों को अंगरेजी नहीं आती.
अब उसने वही प्रश्न
उनसे स्पेन
कि भाषा स्पेनिश में
पूछा.
दोनों फिर
बेवकूफों की तरह
विदेशी का चेहरा देखते
रहे.
तीसरी बार
विदेशी ने वही प्रश्न
उनसे रूस
कि भाषा रशियन में
पूछा.
दोनों का वही हाल
रहा.
चौथी बार विदेशी ने
वही प्रश्न
उनसे
जर्मनी कि भाषा जर्मन
में पूछा.
दोनों फिर वैसे
ही उसका चेहरा ताकते
रहे.
आखिर तंग आकर
विदेशी चला गया.
संता ने बंता से कहा–”
यार बंता, हम
लोगों को भी अपनी भाषा के
अलावा कोई
दूसरी भाषा सीखनी चाहिए,
हमारे
काम आएगी.”
बंता ने एक जोर
का झापड़
संता को लगाया और
बोला–” साले,
उसको चार चार
आती थी,
उसके कोई काम आई.

Loading views...