सुना है कि-
विराट की शादी में केवल 50 मेहमान थे!!!!

इतने तो हमारे यहाँ शादि में नाराज रहते है 😜😜😂😂

Loading views...



परसों की घटना है…….
एक लडकी फोन पर बात करते हुए लिफ्ट में आई। मेरी तरफ देख कर हंसी और फोन पर अपनी सहेली से बोली “चल अब फोन रखती हुँ, लिफ्ट में एक शानदार, हैडंसम लडका आया है, देखती हुँ अगर कोई बात बनती है तो।
बाय सी यु।**.
.
.
.
.
.
.
.
.
मै कुछ बोलता इससे पहले ही वह बोली सॉरी अंकल, मेरी सहेली बहुत बाते करती है, मुझे फोन रखना था इसलिए झूठ बोलना पडा।
भगवान की कसम, आज तक इतनी शराफत से किसीने बेइज्जत नही किया।

Loading views...

संता नौकरी के लिए एक कंपनी में इंटरव्यू देने गया.
बॉस – “बताओ वो कौनसी चीज़ है जिसमें 2 टायर लगे होते हैं … ?”
संता – “बाइक !”
बॉस – “नहीं … होंडा बाइक !
चलो दूसरे सवाल का जवाब दो …. उस चीज़ को क्या कहते हैं जिसमें 4 टायर होते हैं ?”
संता – “कार !”
बॉस – “नहीं .. मारुति कार !”
संता – “सर एक सवाल मैं भी पूछना चाहता हूँ ?”
बॉस – “ओके … पूछो ?”
संता – “उस चीज़ को क्या कहते हैं जो चारों तरफ से सफ़ेद होती है और जिसके बीचोंबीच काला अंडा होता है ?”
बॉस – “आँख !”
संता – “नहीं … तेरी माँ की आंख !!!

Loading views...

पत्रकार – सर क्या ईवीएम हैक होना आपकी परेशानी है?
राहुल – नहीं दोस्त,
हमारी परेशानी ईवीएम हैक होना नहीं है,
परेशानी ये है कि ये हमसे हैक क्यू नहीं हो रहीं है

Loading views...


एक महिला ने जिओ के कस्टमर केयर पे फोन करके गुस्साते हुए कहा कि पिछले तीन घंटे से आपकी कम्पनी का इंटरनेट नहीं चल रहा है बताइये मैं क्या करूँ..??
दिल को छू जाये कुछ ऐसा जवाब दिया कस्टमर केयर वाले ने..
“बहनजी तब तक कुछ घर के काम ही कर लो ”
😂😂😜😜😂😂😜😜

Loading views...

बीवी बाथरूम से नहाकर
निकली तो उसका पति उसे
घूर रहा
था…
.
बीवी (रोमांटिक मूड में) :
इरादा क्या है जनाब ???
.
.
.
पति ने दो थप्पड़ खिंच के मारे
और बोला “मेरे गरम पानी से
क्यूँ
नहाईं” ?

Loading views...


एक आदमी ने
कंडक्टर से पूछा –
“आप कितने घंटे बस में रहते हो ?”
कंडक्टर – “24 घंटे !”
आदमी – “वो कैसे ?”
कंडक्टर – “देखिये, 8 घंटे तो
सिटी बस में रहता हूँ …
और बाकी के 16 घंटे
बीवी के बस में रहता हूँ !!!

Loading views...


दंगल मूवी देख के एक बात समझ आयी कि बबिता फोगाट की कोई achievement थी ही नही …
सारी कुश्ती तो गीता फोगाट ही करती थी
और बबिता का काम हर मैच में बैठ के “चाल गित्ता” चिल्लाना होता था !

Loading views...

घरवालोँ को टेँशन रहती हे कि लडकी
Facebook पर लडका पसन्द ना कर ले।
.
.
.
पर उनको ये पता नहीँ रहता यहां उसने ट्रक भरकर भाई बना लिये।

Loading views...

कल मै पडोसी के घर प्रेस मांगने गया, मैने कहा कपडे
प्रेस करने थे
वो बोला इधर आकर कर जाओ, और मै कर आया
.
आज पडोसी मुझसे झाडू मांगने आया, बोला घर झाडू
लगानी थी, मैने कहा इधर आकर लगालो
.
वो बुरा मान गया मैने कुछ गलत कह दिया

Loading views...


लड़की ने
प्यार से लडके के
सीने पर अपना सर
रखा और बोली :
जानू, आपका दिल कितना कुरकुरा है….
लडका: अरे पगली, दिल कुरकुरा नहीं है,
बीड़ी का बंडल रखा
है जेब मे ।

Loading views...


अगर Tv विज्ञापनों की मानें तो कमरदर्द
हमेशा खूबसूरत महिलाओं को ही होता है

Loading views...

टीचर – “ख़ुशी का ठिकाना ना रहा”
.
इस मुहावरे का क्या मतलब है ?
.
पप्पू – ख़ुशी घर वालों से छिपकर
रोजाना अपने बॉयफ्रेंड से मिलने जाती थी
.
एक दिन उसके पापा ने बॉयफ्रेंड के साथ देख लिया
.
और ख़ुशी को घर से निकाल दिया
अब बेचारी “ख़ुशी का ठिकाना ना रहा”
.
.
टीचर बेहोश

Loading views...


अभी मैंने खुद को शीशे में देखा तो
पता चला कि
दुनिया में मासूम लोग
आज भी ज़िंदा हैं

Loading views...

अगर आप किसी लड़की को
*i love u* मेसेज करते हो..
और
report आता है कि
*Not delivered..* ⚠
इसका मतलब…
भगवान आपको…
*सोचने का ‘एक और मौका’*
देना चाहता है !!

Loading views...

पत्नी : – सामने वाले घर में पति-पत्नी
में कब से झगड़ा हो रहा है, आप एक बार जाइये ना….!
.
.
.
.
.
.
पति : – मै एक दो-बार गया था उसी का झगड़ा है….!!

Loading views...