ये लड़कियां इतना टाइट जीन्स कैसे पहन लेती हैं,🙎🏻
और
हम पहनते हैं…..
तो जीन्स उतारते वक्त साला कच्छा भी साथ मे निकल जाता है.

Loading views...



एक गार्डन में शादी का खाना चल रहा था…..
तीन भूखे, 🐕🐕🐕काले कुत्ते, खाने की जुगाड़ में,
दूर खडे योजना बना रहे थे !
किंतु पुराने अनुभवों के कारण किसी की हिम्मत नही हो रही थी।
बड़ी देर सोच विचार के बाद एक ने हिम्मत दिखाई…
पिछवाड़े के गेट से घुस गया..अन्दर..!
हलवाई ने देखा.. फिर क्या था..
डंडा उठा के 💥💥लगा -दनादन देने…🐕💥
पिट-पिटा के जब वो बापस पंहुचा..तो !
दोनों ने पूछा : खा आये..?
(सोचा सच बोलूगा तो बड़ी बेज्जती हो जायेगी )
No.1 कुत्ता : हाँ भाई खा आया,बड़े भले लोग हैं…वो खुद ही खिला रहे हैं…..”क्या मन से खिलाया है !!!
सुन कर No. 2 में हिम्मत भी आ गई..,
भागा टेंट की तरफ…निर्भीक घुस गया अंदर…
हलवाई ने देखा.. साला इतने डंडे खाने के बाद भी फिर आ गया (सेम कलर होने के कारण..हलवाई कनफ्यूज)
हलवाई ने खौलते पानी से जग भरा…और दे मारा💥🐕💥
बाहर No.3 ने पूछा : तुम भी खा आये…?
No. 2 : कुछ मत पूछो भाई….! गर्मा-गरम दे रहे हैं !
No. 3 तो लार टपकता, स्पीड में भागा…और घुस गया..
हलवाई ने देखा.. साला इतने डंडे खाने के बाद, खौलते पानी से नहाने के बाद भी, फिर आ गया (सेम कलर होने के कारण..हलवाई कनफ्यूज)
हलवाई बोला : गेट लगा दो, घेर लो साले को चारो तरफ से….
और…. 🐕💥💥लगे-बरसाने…दे दनादन💥
जैसे-तैसे जान बचा के बेहाल पंहुचा ।
दोनों ने पूछा : खा आये..?
No.3 कुत्ता : हाँ भाई खा आया, बड़े भले लोग हैं..
.तबियत से खिलाया….! अरे वो तो आने ही नहीं दे रहे थे..!!

Loading views...

अलादीन का चिराग और लड़कियों का मेकअप,
दोनों को रगड़ने से जिन्न ही निकलता है…
जो आपकी ज़िंदगी में तबाही मचा देता है।

Loading views...

आज की नारी सब पर भारी💃🏻
सास:– *”मुझे जल्दी ही पोता चाहिए?”*
बहु:– *”पहले बोलना चाहिए था ना”, साथ में ले आती!?”

Loading views...


⁠⁠⁠किसी ने पूछा : आप बकरे की बली क्यों देते हो, शेर
की क्यों नही देते ?
.
जौनपुर वाले जुम्मन मियां बोले :– ….??
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
भाईजान, दे तो दें पर जरा सी चूक हुई,
तो फिर ईद तो शेर ही मनाएगा..

Loading views...

ई कितनी भी पढाई कर लो, डिग्री-विग्रियाँ ले लो ..
.
लेकिन रेस्टोरेंट के दरवाजे पर
“Push” और “Pull” देखते हो तो
.
2-3 सेकंड के लिए सोचना पड़ता है कि,
साला धकेलना है, की खीचना है..।

Loading views...


बारिश और पत्नी दोनो शुरुआत में ही अच्छी लगती है।
बाद में, किच किच किच किच।
ध्यान से हँसना कही पत्नी देख ना ले वरना ओले भी पड़ सकते है।

Loading views...


अभी फेसबुक पर देख रहा था…
एक लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड की फोटो अपलोड की और साथ
में लिखा…??
.
.
.
.
“AALLLUBBBUUU “.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
कसम भगवान राम की समझने में बीस मिनट लग गये कि….
उसका मतलब था “I love you” 😁

Loading views...

सोनू- मेरी समझ नहीं आता, मैनेजर को पचास हजार सैलरी मिलती है और हमें केवल बीस हजार।
मोनू- तुम सही कह रहे हो आज मैं पूछूंगा जाकर।
मोनू मैनेजर के पास गया और बोला- साहबजी! हम जी तोड़ मेहनत करते हैं तब जाकर बीस हजार कमाते हैं और आप बैठे-बैठे पचास हजार लेते हैं।
मैनेजर ने कहा- मैं बताता हूं कैसे?
येटेबल पर मेरा हाथ है अब तुम जोर से मुक्का मारो।
मोनू ने आव देखा न ताव और जोर से मुक्का मार दिया। तत्काल मैनेजर ने हाथ हटा लिया और मोनू का हाथ टेबल से टकराया। वह दर्द सेतिलमिला गया।
मैनेजर ने कहा कि अब समझ आया मुझे पचास हजार क्यों मिलते हैं और तुम्हें बीस हजार क्यों।
बाहर निकलते ही सोनू ने पूछा-क्या कहा मैनेजर ने?
मोनू- बताता हूं। समझो इस तरह से ये मेरा गाल है। मैं गाल पर हाथ रखता हूं और तुम जोर से मुक्का मारो।
सोनू नेवही किया। उसके बाद से मोनू डेढ़ माह से अस्पताल में भर्ती है। उसकी गर्दन सीधी नहीं हो पा रही है।
पांच छ: दांत टूटे वो अलग से।

Loading views...

लड़कियां बुरी नही हाेती हैं
साहेब 😊
.
.
.
लेकिन
.
.
पत्नी बनते ही पता नही
.
.
.
.
.👱‍♀
इन पर कौन सा शनिचर चढ़
जाता है

Loading views...


पप्पू जंगल में जा रहा था
तभी एक सांप ने पैर पे काट लिया
.
पप्पू (टांग आगे करके ) –
ले काट ले जितना काटना है
.
सांप ने फिर तीन चार बार काटा
.
सांप (थककर) – अबे तू इंसान है या भूत..
.
.
पप्पू – हूँ तो मैं इंसान ही
.
.
लेकिन बेटा मेरा ये वाला पैर नकली है

Loading views...


भाई को भाई से जुदा कर देती है “GF”🚫
.
माँ को जुदा कर देती है बेटे से “GF”🚫
.
बीवी और पति के बीच में
झगडा पैदा कर देती है
“GF”🚫
.
इंसान को दुनिया से जुदा कर देती है “GF”🚫
.
छोटी सी बात पे झगडा पैदा कर
देती है “GF”🚫
.
“GF” मतलब “Galat Fahmi” जो आपको हुई है
अभी अभी
.
.
.
बेचारी Girl Friend तो मासूम
होती है…!!

Loading views...

मैंने सुना था कि सच्चे दिल से आंख बन्द करो
तो जिससे हम प्यार करते है उसकी तस्वीर दिखती है….🙋🏻‍♂
*मैंने भी try किया ☝🏻*
.
.
.
.
*नींद आ गयी मुझे तो…

Loading views...


राहुल गाँधी बहुत चालाक हैं
जबसे उन्हें पता चला है कि सत्ता जहर है,
वे सारा जहर बीजेपी को पिलाए जा रहे है ।

Loading views...

सुप्रभात मित्रो , आपकी य़ात्रा सफल रहे ………
टूर पर रहने वाले सेल्स ऑफीसर को पत्नि ने कहा : आप इतने सारे टूरों पर जाते हो कभी तो मुझे भी कभी ले जाया करो.
.
बहुत दिनों से पत्नि की जिद के बाद गोआ की ट्रिप पर वो पत्नि को साथ ले गया.
.
एयरपोर्ट से निकल के बढ़िया होटेल के रूम में पहुंचे.
.
पति ने कहा : अच्छा तो मैं फ्रेश हो जाता हूं. सुबह जल्दी से उठ के बीच पे घूमने चलेंगे, ऐसा कह के डिनर का ऑर्डर के साथ-साथ सुबह 6 बजे का वेक-अप कॉल भी बुक करा दिया.
.
डिनर के बाद थके हुए साहब और उनकी पत्नि मस्त सो गये.
.
सुबह 6 बजे वेक-अप कॉल की घंटी बजी.
साहब करवट बदलते हुए नींद में बोले :
उठाना मत… wife का फोन होगा !!
.
फ़िर… ??
.
आगे का पता नहीं है !!

Loading views...

आज CBI का इंटरव्यू देने गया था …
Interviewer – गांधी जी की हत्या किसने की?
मैं – नौकरी देने का धन्यवाद,
मैं कल से ही तफ़्तीश में लग जाऊँगा सर, जय_हिन्द
इंटरव्यू में ऐसे कौन कूटता है भई !

Loading views...