*किसी का बडा होता है*
.
.
*किसी का छोटा होता है*
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
हर किसी का अपना ख्वाब होता है…!!
.
(जरुरी नही की हर बात अश्लील हो)
Loading views...
*किसी का बडा होता है*
.
.
*किसी का छोटा होता है*
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
हर किसी का अपना ख्वाब होता है…!!
.
(जरुरी नही की हर बात अश्लील हो)
Loading views...
पाकिस्तान ने चेकिंग के बहाने कुलभूषण जाधव की पत्नी के
जूते उतरवा लिये और वापस भी नही दिये ।
वैसे पाकिस्तान की औकात जितनी है ,
उसने वही चीज़ ली है
Loading views...
एक भयानक जंगली आदिवासी क्षेत्र में
नए डाक्टर की पोस्टिंग हुई !
गांव में उसने बच्चों से पूछा : – पहले वाले
डाक्टर कैसे थे..
सारे बच्चे एक साथ चिल्लाए…
” स्वादिष्ट ”
Loading views...
केवल स्टूडेंट के लिए -: 🚶🏻🚶🏻
अगर प्रशन पेपर मुश्किल लगे,
या समझ में ना आये तो”…
एक गहरी सांस लो”….और जोर से चिल्लाओ,
“कमीनों, फेल ही करना है तो परिक्षा ही क्यों लेते हो।
😂😂😜😉.
एग्जाम के पावन मौके पर अर्ज़ है”…
पढ़ना लिखना त्याग दे नकल से रख आस”…..
ओढ़ रजाई सो जा बेटा रब करेगा पास”…
.
पर्ची वाले बाबा की जय”..
😂😂😂😜😉……
निगाहें आज भी उस शख्स को शिद्दत से तलाश करतीहैं
जिसने कहा था, “बस दसवी कर लो, आगे पढ़ाई आसान है”।
😂😂😂😜😉.
बहुत दर्द होता है जब अध्यापिका बोलती है”…
कि तुम्हारा और तुम्हारे आगे वाले का जवाब एक है।
.
तब दिल से आवाज आती है, .
“तो साला सवाल भी तो एक ही था”।
😂😂😂😜😉
अगर एक अकेला टीचर सारे विषय (Subject) नहीं पढ़ा सकता तो”..
ऐसी उम्मीद क्यों करते हैं कि एक विद्यार्थी सारे विषय (Subject) पढ़े।
“जागो बच्चों जागो”
😂😂😂😜😉
हर युग में ऐसा होता है”…
हर स्टूडेंट इश्क में खोता है”…
पढ़ाई रह जाती है सिर्फ दिखावे की”….
और फिर हाल-ए-दिल”… मार्कशीट पर बयाँ होता है।
😂😂😂😜😉
हर तरफ पढ़ाई का साया है”…
हर पेपर में जीरो आया है”…
हम तो यूहीं चले जाते हैं बिना मुंह धोये ही”….
और लोग कहते हैं”….
‘साला रात भर पढ़कर आया है।’
😂😂😂😜😉
जब Question पेपर हो आउट ऑफ़ कंट्रोल”….
.
आंसर शीट को करके फोल्ड”…
एयरोप्लेन बना के बोल”…
..
भैया “आल इज़ फेल।”
😂😂😂😜😉
पढ़ाई सिर्फ दो वजह से होती है”…?
.
एक शौक से और दूसरा खौफ़ से।
.
फालतू के शौक हम रखते नहीं”…..
.
और खौफ़ तो हमें किसी के बाप का भी नहीं।
😂😂😂😜
एक विद्यार्थी की दर्द भरी शायरी”….
.
स्टूडेंट्स के दर्द को यह स्कूल वाले क्या जाने”….
.
क्लास के रिवाज़ों से सब माँ-बाप हैं अनजाने”….
.
होती है कितनी तकलीफ एक पेपर लिखने में”….
.
ये दर्द वो पेपर चेक करने वाला क्या जाने।
😂😂😂😜😉.
परीक्षा के बाद बच्चे और ऑपरेशन के बाद डॉक्टर एक_ही चीज़ कहते हैं,…….
“कुछ कह नहीं सकते, बस दुआ करें”।
😂😂😂😜😉.
हम जीते एक बार हैं मरते एक बार हैं”….
..
प्यार भी एक बार करते हैं”…
.
शादी भी एक बार ही करते हैं”…
.
तो फिर ये EXAMS बार-बार क्यों?
.
जागो स्टूडेंट्स (Students) जागो…!!!
😂😂😂😜😉…….!!!**
Share karen aur sabhi students tak pahuchaye.
Loading views...
घर में जब खुद की शादी
की चर्चा होती है तो लगता है जैसे
इलेक्शन का टिकट मिल गया हो ,
😁😁😁😁
जब घर वाले लड़की देखने जाते हैं तो लगता है
कि प्रचार की धूम मची हो
😍😍😍
रिश्ता पक्का होने पर लगता है कि जैसे MLA बन गए हों
😚😚😚😚
और शादी के वो 2-4 दिन लगता है जैसे हम
मुख्यमंत्री बन गए हों
🙏🙏🙏🙏
और
शादी के 1 साल बाद लगता है कि जैसे कोई
“घोटाला” करके फँस गए हों !!!
Loading views...
राहुल गांधी :- माॅ,
आपकी वजह से ही
मेरी शादी नहीं हो रही है
सोनिया :- वो कैसे ?
राहुल :- आपके हर पोस्टर में लिखा होता है
सोनिया जी को
” बहु मत ” दो
Loading views...
औरत डॉक्टर से:- थकान बहुत होती है.
डॉक्टर:- romance कितना करती हो.
औरत:- रोज.
डॉक्टर:- SUNDAY मत करो.
औरत:- हाय दईया
SUNDAY ही तो पति घर होते है, उन्हे कैसे मना करूँ??
Loading views...
पति सुबह सुबह घरवाली के लिए चाय बनाने को उठा,
किचन में गया फिर ध्यान आया, कि वो तो मायके गयी है …..
साला, ये प्यार है या उसका खौफ…?
Loading views...
2Gस्पेक्ट्रम सौदा पर फैसला सुनाने वाले जज के पास
राम रहीम ने फोन करके कहा
कि भाई कुछ चांस हो
तो मेरा भी केस एक बार देख लो,
हमने तो बस डेरे में ही
सच्चा सौदा किया था
Loading views...
लड़की पटने का छोड़िए
यहां तो भगवान ने शक्ल भी ऐसी बनाकर भेजी है
के सुबह सुबह साइकिलिंग करने निकलूं तो लोग पूछ बैठते हैं अख़बार डालने जाते हो क्या
Loading views...
सलमान भाई की पिछली फिल्म में मेरा भी रोल था,
वो जब बेल बजने पर दरवाजे तक जाते हैं
और बिना दरवाजा खोल लौट जाते हैं।
उस समय दरवाजे की उस तरफ मैं था,
सीन फ़िल्म से काट दिया गया !
Loading views...
पापा : अरे चिंटू, किसी भी हिंदी फिल्म में अब तक का सबसे बड़ा झूठ क्या बोला गया है? 😳😳😳
चिंटू : पापा, जब कुर्बानी फिल्म में बिकनी पहने हुए जीनत अमान पूछती है – क्या देखते हो..?
और फ़िरोज़ खान जवाब देता है “सूरत तुम्हारी!”
Loading views...
यात्री : क्या मैं यहाँ
एक सिगरेट पी सकता हूँ?
.
स्टेशन मास्टर : नहीं…
यहां सिगरेट पीना सख्त मना है।
.
यात्री : फिर यहाँ इतने
सिगरेट के टुकड़े कैसे पड़े हैं?
..
स्टेशन मास्टर : ये उन लोगों ने फेंके हैं
जो पूछते नहीं हैं
Loading views...
JIO के प्लान ने अगर किसी का सबसे ज़्यादा नुकसान कराया है तो…
.
वह है चोर लोग बेचारे जिस भी घर में चोरी करने जाते हैं,
कोई न कोई आशिक़ जाग रहा मिलता है।
Loading views...
पति रोज अपनी नाराज पत्नी को मायके कॉल करता है..
सास : कितनी बार कहा है??
आपको कि, वो नाराज है और कभी नही आएगी,
फिर क्यों कॉल करते हो??
पति : सुनके.. अच्छा लगता है..!
Loading views...
एक छोटा बच्चा अंदर आया और अपने पिता से बोला – “मेरे पीछे सैकड़ों शेर लग गए…..बब्बर शेर |”
पिता ने कहा – “ठीक-ठीक बोल, यहां शहर में शेर कहां से आए ?
लड़का थोड़ा चौंका, बोला “शेर तो नहीं थे, कुत्ते ही थे |”
पिता ने कहा – “ठीक से बता, सैकड़ों कुत्ते कहां से आ गए ?
लड़का बोला – “सैकड़ों नहीं, एक था |”
पिता ने पूछा – “क्या वह तेरे पीछे भागा, क्या उसने तेरे ऊपर हमला किया ?”
लड़के ने कहा – “वह हमला क्यों करेगा ? वह तो पड़ोस का लंगड़ा कुत्ता था | जो कि मेरे पीछे-पीछे आ रहा था |”
पिता नाराज होकर बोले – “करोड़ों बार कह चुका हूं कि अतिशयोक्तिमें न बोला कर
Loading views...