भलाई का तो
ज़माना ही नहीं है…
.
कल एक दोस्त को
नाली से उठाकर
उसके घर पे छोड़ा….
.
और उसकी वाइफ बोली-
.
क्या भाईसाहब
इनकी चप्पल कहाँ छोड़ आये??????
.
हद है यार…..

Loading views...



आने वाले समय में किसी की मत्यु के बाद शोक इस तरह से व्यक्त किया करेंगे लोग :-
.
मरने वाला बहुत ही अच्छा इंसान था
.
हमेशा ऑनलाइन रहता था
.
हर एक की रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर लेता था
.
कभी अपने कमेंट से किसी को तकलीफ नहीं दिया
.
इसकी पोस्ट बड़ी जानदार हुआ करती थी
.
बड़े दिल का मालिक था
.
कभी किसी को ब्लॉक नहीं किया
.
दोस्तों की सेल्फी दिल खोलकर लाइक करता था
.
अमीरो से शेयर और गरीबो को टैग किया करता था
.
जब मौत आयी तब भी फेसबुक पर ही बैठा हुआ था अचानक नेटवर्क के सिगनल उडे और उसके सिगनल भी उड गये
.
बहुत ही अच्छा आदमी था ..

Loading views...

पति:- ये कैसा खाना बनाया है तुमने,
बिलकुल गोबर जैसा…..?
पत्नी:- हे भगवान, इस आदमी ने हर चीज़ चख रखी है…..
=हरि बोल=

Loading views...

Boyfriend – तू मेरे जीवन का चांद है…!!🌙
Girlfriend – और तू मेरा नील आर्मस्ट्राँग.😍
Boyfriend – मतलब ?😳
Girlfriend – मुझपे चढ़ने वाला पहला आदमी.

Loading views...


एक 💁लड़की 🐦तोता खरीदने बाज़ार गई ,
और एक बोलने वाला 🐦तोता पसंद का लिया ।
.
💁लड़की 🐦तोते से :: ” में कैसी लग ही हुँ ।”😛
.
🐦तोता :: ” बहुत आवारा सी लग रही हो ।”–
.
💁लड़की को गुस्सा आया।
तोते का मालिक दूकानदार भी गहाकी खराब होते देख कर गुससे में आ गया,
और 🐦तोते को पानी में गौता दिया और कहा ” अब अगर तुम ने गलत बात की तो पानी में डूबो दूंगा ।”
.
🐦तोते ने ठीक बात करने का वादा कर लिया ।
.
💁लड़की तोते से फिर बोली । ”
अच्छा यह बताओ अगर घर में एक मै हूँ ,और एक आदमी हो , वो आदमी कौन हो सकता है ? ” 😍
.
🐦तोता बोला :-; “आपका पति ।”
.
💁लड़की :-: ” और अगर मेरे साथ दो आदमी हो तो दूसरा आदमी कौन होगा ? “😛
.
🐦तोता :-; ” आप का देवर ।”😍
.
💁लडकी :-: “अगर तीन हो तो ? “😴 😀
.
🐦तोता :-: आपका पति ,आपका देवर ,आपका ससूर ।😁
.
💁लड़की :-: “अगर चार हो तो ? “?????????
.
🐦तोता :-: ( मालिक की तरफ़ देखकर )
पानी ला बे मैने पहले ही बता दिया था लड़की आवारा है

Loading views...

संता अंडरवियर लेने दुकान पर गया।
दुकानदार ने उसे 300 रूपये का अंडरवियर दिखाया।
पैसे सुनकर संता बोला:यार रोज पहनने वाला दिखाओ,पार्टीवियर नहीं चाहिए

Loading views...


ठंड तो कुँवारो के चोंचले हैं…
शादीशुदा पुरुषों को भी ठंड लगने लगी तो बर्तन,
कपड़े और पोंछा कौन लगाएगा

Loading views...


पत्नी: अगर मेरी शादी किसी “राक्षस” से भी हो जाती तो मैं इतनी परेशान नहीं होती जितनी तुम्हारे साथ हूँ !!
Awesome Reply:-
पति: पगली ख़ून के रिश्तों में शादियाँ कहाँ होती है…!!

Loading views...

एक ओर हम मंगल पर पहुँच गए और दूसरी ओर 200 साल पुराने युद्ध को लेकर दलित और मराठा अपने ही घर में तांडव मचा रहे हैं।
महान दार्शनिक DJ ने ठीक कहा था- हमारा एक पाँव past में है , एक पाँव future में और हम अपने आज पर मूत रहे हैं।

Loading views...

नये साल पर *थैंक्स, सेम टु यु* बोलते बोलते कांड हो गया
एक मित्र ने फोन किया कि
*शर्माजी की बीबी भाग गई*….
मै बोला
*थैंक्स सेम टू यू*

Loading views...


कितनी अजीब दुनिया हैं, जहाँ औरतें ‘दूसरी औरतों
की शिकायते करते नहीं थकती,
जबकि पुरूष ‘दूसरी औरतों’ की तारीफ करते नहीँ
थकते !!!
पुरुष सच में महान हैं !!

Loading views...


चार दोस्त एक बाथरूम में नंगे नहा रहे थे…..
.
अचानक साबुन नीचे गिर गया….
.
लेकिन,
..
किसी ने “झुक कर” उठाया नहीं।
.
.इसे कहते हैं “डर”

Loading views...

And the world’s best girlfriend award goes to . . . . . . .
लड़का – तुम्हारी स्कूटी कैसी चल रही है ?
लड़की – सही चल रही है .
लड़का – आज शाम को दोगी क्या ?
लड़की – हाँ , ले लेना लेकिन ये तो बताओ स्कूटी के बारे में क्यों पूछ रहे थे ??

Loading views...


संता – यार तूने अपनी लुगाई से,
तलाक क्यों लिया ?
बंता – यार उसका करैक्टर बहुत गंदा था।
संता – वो कैसे ?
बंता – कमीनी सोती मेरे साथ थी,
और बच्चा भगवान से माँगे थी।

Loading views...

एक रात को रघु अपने बेटे को गुड नाईट बोलने के लिए गया तो उसने देखा उसका लड़का बहुत घबराया हुआ है।उसने कोई बुरा सपना देखा था जिससे वो काफी घबरा गया था।
रघु (बेटे से) : क्या तुम ठीक हो ?
बेटा : मुझे बहुत डर लग रहा है क्योंकि मैंने सपने में देखा की मेरी आंटी मर गयी है।
रघु : तुम्हारी आंटी बिलकुल ठीक है, अब तुम आराम से सो जाओ।
अगले दिन पता चला कि आंटी मर गयी।
कुछ दिनों के बाद रघु फिर से अपने बेटे को गुड नाईट बोलने के लिए गया, उसने देखा उसका बेटा फिर से घबराया हुआ था।
रघु : सब कुछ ठीक तो है न ?
बेटा : मैंने सपने में देखा कि मेरी दादी मर गयी हैं।
रघु : दादीजी बिलकुल ठीक है, अब तुम आराम से सो जाओ।
अगले दिन सच में ही दादी मर गयी।
रघु एक हफ्ते के बाद फिर से बेटे को गुडनाईट बोलने के लिए गया तो देखा की बच्चा बहुत डरा हुआ है।
रघु : क्या हुआ ?
बेटा : मैंने सपने में देखा कि डैडी मर गए हैं।
रघु : ऐसा नहीं है बेटा, देखो मैं ठीक हूँ। अब तुम आराम से सो जाओ।
उस रात रघु अपने बिस्तर पर गया लेकिन उसे नींद नहीं आयी, वो बहुत घबरा गया था।
अगले दिन रघु अपने आप को बचाने लगा, उसे पूरा विश्वास था की वो मर जाएगा।
ऑफिस जाते हुए उसने गाड़ी बहुत सावधानी से चलायी, वो सारे काम बड़ी सावधानी से कर रहा था। डर के मारे उसने लंच भी नहीं किया कि कहीं पेट ख़राब होने से वो मर न जाये। वो जरा सा भी शोर सुनकर डर जाता और टेबल के नीचे छिप जाता, पूरा दिन वो ऐसे ही डरता रहा।
शाम को जब वापिस आया तो दरवाजे पर उसकी बीवी प्रिति खड़ी थी।
रघु (हाँफते हुए) : मैं तुम्हें बता नहीं सकता कि आज का दिन मेरे लिए कितना बुरा था।
प्रिति : तुम्हें लगता है तुम्हारा दिन बुरा था ?
तुम्हें पता है,
आज सुबह यहाँ सीढ़ी से फिसल कर दूधवाला मर गया।

Loading views...

मोदी जी सिर्फ अच्छे दिन ही लायेंगे ….
.
.
.
.
अच्छी रातों की व्यवस्था खुद ही करनी होगी …।।
.
.
.
– सनी लिओन ( वरिष्ठ समाजसेविका )

Loading views...