एक बार 10 डाँक्टरोँ ने मिलकर एक बडे हाँथी का आँपरेशन किया… 😊 😳 😳 😂 😂 😂
.
.
.
आँपरेशन करने के बाद बडे डाँक्टर ने कम्पाउडर से कहा ।
देखो कोई औजार तो नही छूट गया पेट में..
😣
.
.
कम्पाउडर ने कहा औजार तो सब है पर डाक्टर शर्मा
नही दिखाई दे रहे है…

Loading views...



चिड़ियों की तरह हमें भी गर्मी लगती है…

हमारी भी कुछ इच्छाए होती है…

इसलिए

हमारे लिए एक बर्तन में…

ठंडी बियर और दुसरे बर्तन में नमकीन रखना न भूले…
जो इंसान होकर इंसान के काम न आया वो चिड़ियों के क्या काम आयेगा!!!

रहिमन पानी राखिये…बिन पानी सब सून…

तू BEER लेके रखियो…I m coming soon

Loading views...

गुरू जी नमस्ते! पहचाना..?? 🙂
.
मैँ आपका शिष्य कल्लू बोल रहा हूँ। 🙂
.
”अरे ! कल्लू कैसे हो तुम ?? आज इतने सालो बाद मेरी याद कैसे आ गई ?? .
और मेरा फोन नम्बर कैसे मिल गया??” 🙂
.
गुरूजी ! फोन नम्बर ढ़ुंढ़ना कौन सा मुश्किल था ? जब प्यासे को प्यास लगती है तो जलस्रोत ढ़ुंढ़ ही लेता है। . (Y)

दरअसल गुरू जी हमने एक नया रोजगार शुरूकिया है। और आपने बचपन मेँ कहा था की जब भी कोई काम शुरू करना हमसे उदघाटन जरूर कराना। (Y)

तो हम अपने काम का उदघाटन आपसे ही कराना चाहते है। :p
.
”अतिसुन्दर ! वत्स। बताओ कहाँ आना है उदघाटन के लिये हमेँ ? ” <3

. गुरूजी ! आप पुराने खंडहर के पास चार लाख रूपया लेके आ जाईये। 😮
.
आपका 'छोटूवा' हमरे कब्जे मेँ है। :v 😀

आज से ही 'अपरहण' का धंधा चालू किया तो सोचा की 'उदघाटन' आपके शुभ हाथो से ही हो। :v 😀

प्लीज़ कल्लू के लिए एक लाइक कर दीजिए

Loading views...

कुछ लोग धर्म के नाम पर लड़ते हैं, कुछ धन के नाम पर
तो कुछ जाति के नाम पर..

*सिर्फ पति-पत्नी ही हैं जो निस्वार्थ भाव से बेवजह लड़ते हैं*।।

Loading views...


रेलगाड़ी में सफ़र कर रहे व्यक्ति ने रेलवे कर्मचारी को 100 रूपये देते हुए कहा भाई आखिरी पैग है थोड़ी सी बर्फ और ला कर दे।

रेलवे कर्मचारी — अभी और बर्फ
नहीं मिल सकती।

क्यों क्या हुआ ?

रेलवे कर्मचारी– साहिब डैड बाडी पिछले स्टेशन पर उतर गई।

Loading views...

: टीचर क्लास में:

बच्चों जिम्मेदारी पे एक सेन्टेन्स बनाओ.

स्टूडेंट:मैडम जी,अगर आपके ब्लाउज के 4 में से3 बटन टूट जाएं तो,
सारी जिम्मेदारी एक बटन पर आ जाएगा

Loading views...


चुन्नू : वो जो टेबल पे आदमी बैठा है उससे मेरी दुश्मनी है.
.
दोस्त : टेबल पे तो 4 आदमी बैठे हैं.
.
चुन्नू : वो जिसकी मूंछें हैं.
.
दोस्त : मूंछें तो सबकी हैं.
.
चुन्नू :वो, जिसके सफ़ेद कपडे हैं.
.
दोस्त : वो तो सबके सफ़ेद हैं.
.
चुन्नू ने गुस्से में पिस्तौल निकाला और 3 आदमियों को गोली मार दी
और जो बच गया, उसकी तरफ इशारा करके बोला :

.
इससे मेरी दुश्मनी है,
इसको नहीं छोडूंगा.

Loading views...


5वीं कक्षा की इंग्लिश क्लास चल रही थी

टीचर : Dog?
स्टूडेंट : भो भो

टीचर : Cat ?
स्टूडेंट : मियाँऊ मियाँऊ

टीचर : Lion?
स्टूडेंट : ooooo yes oo my god yes baby common baby

टीचर : लियॉन नहीं लॉयन लॉयन…

Loading views...

चालीस पार करने के बाद बहोत तकलीफ होती है…
कुछ अच्छा नही लगता..
तीस पर थे तब कितना अच्छा लगता था.. कितना उत्साह था life में..
कभी भी कही भी जा सकते थे..अब बाहर निकलने का मन हि नही करता…
बीस पर थे तब तो बहार हि कुछ और थी.. कितना भी काम करलो थकते नही थे..
पर अब तो किसी काम मे मन नही लगता…
45 तक पहुच जायेगे तो ना जाने क्या होगा सोचकर हि डर जाते है।
..
..
नही नही
मेरी उम्र की बात नही कर रही हूँ… तापमान के बारे में बोल रही थी.

Loading views...

पछतावा 👩‍⚖😢

आज वो कई सालो बाद मिली ।मेरे पूछने से पहले उसने ही पूछ लिया। “क्या कर रहे हो आजकल”?
मैं भी भोलाभाला बोल दिया।।।।
“बच्चों की पढ़ाई करवाता हु, किराना सामान लेकर आता हु, गेहू पिसवा लाता हु ,बीवी की बाते सुनता हु, नौकरी भी करता हु”।
सब सुनकर बोली
” गलती हो गयी रे मैंने तुझे ही हां बोलना था”

Loading views...


*मंदी में पति की लिखी एक कविता अपनी पत्नी को… 😂😂
.
प्रिय क्यूँ तुम नए-नए
सूट सिलाती हो !
☺️
पुरानी साडी में भी तुम
अप्सरा सी नजर आती हो !!!
👻
इन ब्यूटी पार्लरों के
चक्करों में ना पडा करो !
😮
अपने चांद से चेहरे को
क्रीम पाउडर से यूँ ना ढका करो !!
😛
रेस्टोरेंट होटल के खाने में क्या रखा है !
🤫
तुम्हारे हाथों से बना घर का खाना,
इनसे लाख गुना अच्छा है !!!
😃
इन सैर सपाटों में वो बात कहाँ !
🤠
तुम्हारे मायके जैसा
ऐशो-आराम कहाँ !!!
😀
नौकरों से खिटपिट में,
मत सेहत तुम अपनी खराब करो !
😻
झाडू-पौछा लगा
हल्का सा व्यायाम करो !!!
😁
सोने-चांदी में मिलती
अब सो सो खोट है !
🙄
तुम्हारी सुन्दरता ही
24 कैरेट प्योर गोल्ड है !!!
😛
माया-माया मत किया कर पगली,
यह तो महा ठगिनी है !
😊
मेरे इस घर-आंगन की तो,
तू ही असली धन लक्ष्मी है !!
😀
😀 *हैप्पी मंदी* 😀

Loading views...


जितना लोगो को आरक्षण की जरूरत है…
.
उतनी ही मुझे गर्लफ्रेंड की जरूरत है . . , .
.
पर इतिहास गवाह है मैने इसके लिए कभी हिंसक प्रदर्शन नही किया.

Loading views...

एक कन्फ्यूजन है यार…!
कोई ये बताओ कि
.
.
.
.
.
.
.
.
.
लड़कियों का सेल्फी खीचंते वक्त मुह से चोंच बनाना जरूरी है क्या ??

Loading views...


जरा सा धक्का लगते ही लड़कियां भइया बोल देती है ..
.
.
.
यहाँ लड़के की जान ले लो मजाल है जो दीदी बोल दे

Loading views...

पिता जी :- रिजल्ट कैसा रहा तुम्हरा…

बेटा :- मास्टर साहब कह रहे थे एक साल और लग जायेगा तुम्हे इस क्लास मे…

पिता जी :- बेटा चाहे दो – तीन साल लग जाये लेकिन फेल ना होना…

Loading views...

जिन्दगी में गर्लफ्रैंड या
पत्नी होना बहुत जरूरी है
.
.
.

नहीं तो….
.
.
.
दिल की बात बेवडों के साथ करनी पड़ती है

Loading views...