हार और जीत
आपकी सोच पर
निर्भर करती है
.
मान ली तो हार
ठान ली तो जीत

Loading views...



यदि आप सही हो तो आपको गुस्सा होने कि जरूरत नही और
यदि आप गलत हो तो आपको गुस्सा होने का हक नही

Loading views...

आप चाहे कितने ही अच्छे काम करो
कितने ही इमांनदार बनो
पर दुनियाँ तो आपकी एक गलती का इन्तजार कर रही है

Loading views...

अमीर इतने बनो कि आप कितनी भी कीमती चीज को जब चाहो खरीद सको
और कीमती इतने बनो कि अमिर से अमीर भी आपको खरीद ना सके

Loading views...


अगर भगवान नही है तो फिर जिक्र क्यो . . . ?
और अगर भगवान है तो
फिर फिक्र क्यो . . . !

Loading views...

जीवन मे कुछ दोस्त काँच और परछाई जैसे रखो
क्योकि काँच कभी झुठ नही बोलता और परछाई कभी साथ नही छोडती

Loading views...


अच्छे लोगो मे एक बात अच्छी होती है कि
उन्हे याद रखना नही पडता
वह याद रह जाते है

Loading views...


जिंदगी में हर गम को छोड़ देना, ख़ुशी को नहीं,
हर मुश्किल को खो देना, कामयाबी को नहीं,
अगर ज़िन्दगी में कुछ खोना पड़े तो हमें खो देना,
पर अपनी हसी को नहीं

Loading views...

जिन्हे गुस्सा आता है
वह लोग सच्चे होते है
मैने झूठो को अक्सर
मुस्कुराते हुए देखा है

Loading views...

अपनी गलतियो से
तकदीर को बदनाम ना करो
क्योकि तकदीर तो खुद
हिम्मत की मोहताज होती है

Loading views...


अच्छे इंसान सिर्फ और सिर्फ अपने कर्म से पहचाने जाते है
क्योकि
अच्छी बाते तो
बुरे लोग भी कर लेते है

Loading views...


अपनी गुप्त बाते किसी के साथ मत बाटिए
क्योकि अगर आप इन्हे खूद अपने पास नही रख सकते
तो भला किसी दुसरे से कैसे आशा कर सकते है

Loading views...

बे वजह मन पे कोई बोझ ना भारी रखिए
जिँदगी जंग है इस
जंग को जारी रखिए

Loading views...


विशवास एक छोटा सा “शब्द” है
पढने मे एक सेकंड लगता है
सोचो तो मिनट लगता है
समझो तो दिन लगता है
पर साबित करने मे पूरी “जिन्दगी” लगती है

Loading views...

अगर आप एक पेन्सील बनकर किसी कि खुशी ना लिख सको तो
कोशिश करे कि
एक अच्छा रबर बनकर किसी का दु:ख मिटा सके

Loading views...

Life की हर Situation मे आपके पास दो रास्ते है :-
(1) भाग लो (Run Away)
(2) भाग लो (Participate)
जिँदगी आपकी,फैसला आपका

Loading views...