पहचान ना पाया तेरी हकीक़त को वक्त रहते।
ये मेरी मोहब्बत थी या तेरे झुठ बोलने का हुनर

Loading views...



दिल से ज्यादा उपजाऊ जगह और कोई नहीं हो सकती !
आप पर निर्भर करता है आप प्यार बोते हैं या नफरत !

Loading views...

अक्सर वक्त पडने पर वो ही साथ छोडते है…
जिनपर सबसे ज्यादा भरोसा होता h

Loading views...

मांगो तो उस रब से मांगो जो सबका दाता है

इंसानो की बात न करीये जो नंगे बदन आता है !

Loading views...


मैं सिर्फ तेरा साथ निभाने के लिए जिंदा हूं
सांसे रुक गई हैं धडकने सुनाने के लिए जिंदा हूं

Loading views...

तेरे प्यार की हिफाजत कुछ इस तरह से कि मैंने ,
जब भी किसी ने प्यार से देखा तो नज़रे झुका ली मैंने.

Loading views...


तेरे बाद किसी को प्यार से ना देखा हमने…..
हमें इश्क का शौक है, आवारगी का नही…

Loading views...


सुनो एक बार और मोहब्बत करनी है तुमसे,
लेकिन इस बार बेवफाई mai karunga.

Loading views...

काश तू मुझसे बस इतनी सी मोहब्बत निभा दे,
जब मै रुठु तो तू मुझे मना ले |

Loading views...

मुकद्दर में लिखा के लाये हैं दर-ब-दर भटकना..
मौसम कोई भी हो परिंदे परेशान ही रहते हैं…

Loading views...


वो लफ्ज कहां से लाऊं जो तेरे दिल को मोम कर दें….!!
मेरा वजूद पिघल रहा है तेरी बेरूखी से……!!

Loading views...


तुम मुझे खून दो, मै तुम्हे आजादी दुन्गा..
तू मुझे Request भेज, मै तुझे तेरे Boyfriend से आजादी दुन्गा l

Loading views...

दर्द ए दिल की दवा के लिये,हम महफिल में आया करते है,
दो घूंट बस पीते है,बाकी दिल जलाया करते है..

Loading views...


शीशा टूटने के बाद बिखर जाए वो ही बेहतर है,
क्यूंकि दरारें ना जीने देती है और ना ही मरने !!

Loading views...

है ये मेरी बदनसीबी तेरा क्या कुसूर इसमें,
तेरे ग़म ने मार डाला मुझे ज़िन्दग़ी से पहले…..!!!

Loading views...

अगर किसी की उसकी ‪औकात‬ से ज्यादा इज्जत करलो,
तो वो खुद को तुम्हारा ‪बाप‬ समझने लगता है !!

Loading views...