सबसे ज्यादा दुःख तो तब होता है
जब लोग बिना किसी गलती पर गलत समझ कर साथ छोड़ देते है ।।।।

Loading views...



कुछ गुनाह तो तेरे भी होंगे,
तभी खुदा ने मुझे तुझसे जुदा कर दिया.
.

Loading views...

अगर मोहब्बत नही थी तो बता दिया होता;
तेरे एक चुप ने मेरी ज़िन्दगी तबाह कर दी!

Loading views...

हम तो नरम पत्तों की शाख़ हुआ करते थे.
छीले इतने गए कि “खंज़र ” हो गए….

Loading views...


जीत हासिल करनी हो तो काबिलियत बढाओ,
किस्मत की रोटी तो कुत्तेको भी नसीब होती है.!!

Loading views...

अधिक सीधा-साधा होना भी अच्छा नहीं होता है,
सीधे वृक्ष सबसे पहले काट लिये जाते हैं।

Loading views...


किसी के पास Ego है तो किसी के पास Attitude…
हमारे पास तो एक दिल है, वो भी बड़ा Cute…

Loading views...


काम ऐसा करो की नाम हो जाए ।
या फिर नाम ऐसा करो की सुनते ही काम हो जाए ।।।

Loading views...

हर एक शख्स ने अपने अपने तरीके से इस्तेमाल किया हमें…
और हम समझते रहे लोग हमें पसंद करते हैं !!

Loading views...


तुझको देखा तो फिर उसको ना देखा ग़ालिब..
चाँद कहता रह गया, मैं चाँद हूँ मैं चाँद हूँ

Loading views...


यूँ तो ‪‎मुझे‬ झूठ से ‪‎सख्त‬ नफरत ‪‎थी‬,
लेकिन‬ अच्छा ‪लगता‬ था जब‬ वो मुझे “‪‎जान‬” कहा ‪‎करती‬ थी..

Loading views...

यही सोच कर उसकी हर बात को सच मानते थे..
की इतने खुबसूरत होंठ झूठ कैसे बोलेंगे..

Loading views...


इतने जालिम न बनो कुछ तो दया सीखो,
तुम पे मरते हैं तो क्या मार ही डालोगे।।

Loading views...

तु मिल गई है ताे मुझ पे नाराज है खुदा,
कहता है की तु अब कुछ माँगता नहीं है..!!

Loading views...

निग़ाहों में अभी तक दूसरा कोई चेहरा ही नहीं आया.. !!
भरोसा ही कुछ ऐसा था,तेरे लौट आने का…!!

Loading views...