जरुरी तो नहीं हर चाहत का मतलब इश्क हो
कभी कभी कुछ अनजान रिश्तों के लिए भी दिल बेचैन हो जाता है..
Loading views...
जरुरी तो नहीं हर चाहत का मतलब इश्क हो
कभी कभी कुछ अनजान रिश्तों के लिए भी दिल बेचैन हो जाता है..
Loading views...
ज़िन्दगी में एक ऐसे इंसान का होना बहुत ज़रूरी है..
जिसको दिल का हाल बताने के लिए लफ़्ज़ों की जरुरत न पड़े..
Loading views...
जिन आंखो को “सजदे” मे रोने की आदत हो*
*वो आंखे कभी अपने “मुक्कदर” पे रोया नही करती*
Loading views...
छोटे लोग और छोटे नोट ही मुसीबत में काम आते हे,
मै भी इन्ही मे से एक हूँ व्यवहार बनाए रखे.
Loading views...
खाना बना रही थी ना इसलिए गरम हूं,
ये केहकर एक माँ ने अपना बुखार छूपा लिया.
Loading views...
ख़ुबसूरत था इस क़दर के महसूस ना हुआ,,,,,,,,
कैसे कहाँ और कब मेरा बचपन चला गया
Loading views...
कौन कहता है …, रब नज़र नहीं आता
वही नज़र आता है.., जब नज़र कुछ नहीं आता….
Loading views...
तुम्हारे एक लम्हें पर भी मेरा हक नही
ना जाने तुम किस हक़ से मेरे हर लम्हें मैं शामिल हो
Loading views...
कुछ पतंगें तो मैंने यहीं सोचकर काट दी यारों…
कि उन्हें बेचकर चौराहे पर खड़े ग़रीब का पेट तो भरेगा !!!
Loading views...
तमन्ना थी सदा जिनके करीब रहने की❤
अब खुद ही उनसे बहुत दूर हुए जा रहा हूँ।
Loading views...
बताओ ज़रा कौन सी बहार ले आया है जनवरी
.
.
सब कहते थे बड़ा वीरान है दिसंबर..!!
Loading views...
मौहब्बत की मिसाल में,बस इतना ही कहूँगा ।
बेमिसाल सज़ा है,किसी बेगुनाह के लिए ।
Loading views...
जीते जी एक ख्वाब नजर में रह गया,
प्यार किया जिससे वो हमसे बेखबर रह गया
Loading views...
इन्तज़ार के लम्हे भी कितने अजीब होते हैं…
सीने की जगह आँखों में दिल धड़कता है !!
Loading views...
शायद हम ने जिंदगी की कीमत को जाना ही नहीं,
वरना किसी के लिए खुद को बर्बाद नहीं करते..
Loading views...
सांसों के सिलसिले को ना दो ज़िन्दगी का नाम,
जीने के बावजूद भी मर जाते हैं कुछ लोग !!
Loading views...