चलो नाराज़ हो जाओ, तुम्हे मालूम ही क्या है ,
कि बाँहों में तुम्हे ले कर मनाने का मज़ा क्या है.

Loading views...



बुला के अपने पास मेरे सारे गम दुर कर दो,
मैं तुमसे जुदा न हो पाऊ इतनी मजबुर कर दो !!

Loading views...

छेड़ने लगीं सहेलियां उसकी, उसको मुजसे मिलने के बाद,
कि रंग क्यों बदला है तेरे होठों का उसको मिलने के बाद.

Loading views...


छू गया जब कभी ख्याल तेरा,
दिल मेरा देर तक धड़कता रहा,
कल तेरा ज़िक्र छिड़ गया घर में,
और घर देर तक महकता रहा !

Loading views...

प्यार किया बदनाम हो गए,
चर्चे हमारे सरेआम हो गए,
ज़ालिम ने दिल उस वक़्त तोडा,
जब हम उसके गुलाम हो गए |

Loading views...


देख मेरी आँखों में ख्वाब किसके हैं,
दिल में मेरे सुलगते तूफ़ान किसके हैं,
नहीं गुज़रा कोई आज तक इस रास्ते से हो कर,
फिर ये क़दमों के निशान किसके हैं।

Loading views...


बड़ी ही खूबसूरत शाम थी, वो तेरे साथ की ….
अब तक “खुशबू” नही गई, मेरी कलाई से ….
तेरे हाथ की.

Loading views...

हे खुदा उम्र चाहे मेरी कम लिखना पर
जितनी लिखना उसके साथ लिखना..

Loading views...

खुदखुशी करने से मुझे कोई
परहेज नही है पगली
बस शर्त ईतनी है कि फंदा
तेरी जुल्फों का हो

Loading views...


तलाश है इक ऐसे शक्स की ,
जो आँखो मे उस वक्त दर्द देख ले,
जब दुनियाँ हमसे कहती है,
क्या यार तुम हमेशा हँसते ही रहते हो

Loading views...


तू कर मुझसे वादा आने का मेरी मौत पर
फिर देख मेरी भी जिद
तुझे आज ही ना बुला लू तो कहना

Loading views...

मत दे दुआ किसी को अपनी उमर
लगने की, यहाँ ऐसे भी लोग है जो तेरे
लिए जिन्दा हैं

Loading views...


जब जब मैने कागज पर लिखा माँ ❤
का नाम ,कलम अदम से कह
उठी हो गये तेरे चारोधाम

Loading views...

दुआ करो की वो सिर्फ हमारे ही रहे…!!!
.
.
क्यूंकि हम भी किसी और के होना नहीं चाहते…!!!

Loading views...

धड़कनो मे बस्ते है कुछ लोग ❤
जबान पे नाम लाना जरूरी
नही होता

Loading views...