तुम्हारे सब चाहने वाले मिलकर भी उतना चाह सकते,
तुम्हें जितनी मोह़ब़्बत मैं अकेला करता हूँ तुम से…!!

Loading views...



चाहत वो नहीं जो जान देती है,🤗
चाहत वो नहीं जो मुस्कान देती है,☺
ऐ दोस्त चाहत तो वो है,😍
जो पानी में गिरा आंसू पहचान लेती हैं

Loading views...

शिकायतों की पाई पाई जोड़कर रखी थी मैंने,
उसने गले लगाकर सारा हिसाब बिगाड़ दिया.

Loading views...

तुम्हारा साथ तसल्ली से चाहिए मुझे..
जन्मों की थकान लम्हों में कहाँ उतरती है !!

Loading views...


चुपचाप गुज़ार देगें तेरे बिना भी ये ज़िन्दगी,
लोगो को सिखा देगें मोहब्बत ऐसे भी होती है

Loading views...

तुझ से रूठने का हक है मुझ को..
पर मुझ से तुम रूठो यह अच्छा नहीं लगता|

Loading views...


ग़म इस बात का नहीं है की मैं रोज़ धीरे धीरे मर रहा हूँ,
ग़म तो इस बात का है की मेरे चले जाने के बाद तेरी ख़ुशी के लिए दुआ कौन माँगेगा.”

Loading views...


थोड़ा मैं , थोड़ी तुम, और थोड़ी सी मोहब्बत
बस इतना काफी है, जीने के लिये

Loading views...

Tanhai se is qadar muhabbat ho gayi hume ki
Apna saya bhi sath ho to bheed si lagti hai.

Loading views...

तुम जो कहो तो जिन्दगी की अगली साँस भी लेना भुल जाऊँ
बस एक तुम्हेँ भुल जाना मेरे बस मेँ नही….!!

Loading views...


दुनिया का सबसे बेहतरीन रिश्ता वहीं होता है
जहाँ एक हल्की सी मुस्कराहट और
छोटी सी माफ़ी से ज़िन्दगी
दोबारा पहले जैसी हो जाती है..

Loading views...


तुम्हे हक है अपनी जिन्दगी जैसे चाहे जीयो तुम,
ज़रा एक पल के लिये सोचना मेरी ज़िन्दगी हो तुम…

Loading views...

उसने मेरा हाथ थामा…
और पुछा…..”मोहब्बत या ज़रूरत” ??
मैंने उसकी उँगलियों में अपनी उँगलियाँ फसाई
और बोला….
“आदत”

Loading views...


देर लगी आने में तुमको,
शुक्र है फिर भी आये तो,
आस ने दिल का साथ न छोड़ा,
वैसे हम घबराये तो।

Loading views...

अब आ गए हो आप तो
आता नहीं कुछ याद,
वरना कुछ हमको आप से
कहना ज़रूर था।

Loading views...

सालों गुजरे लेकिन आदतें नहीं सुधरी हमारी,
वो दर्द देना नहीं भूलते और हम मोहब्बत करना !!

Loading views...