ज़ख्म जब मेरे सीने के भर जाएंगे;

आंसू भी मोती बन के बिखर जाएंगे;

ये मत पूछना किसने दर्द दिया;

वरना कुछ अपनों के सर झुक जाएंगे।

Loading views...



Photo meri achi hai….
soch meri achi hai…
lekin ab bhi agar tujhe main pasand nahi aaya to,
sweetheart tu abhi bacchi hai….

Loading views...

मांगो तो अपने रब से मांगो,
जो दे तो रहमत और न दे तो किस्मत,
लेकिन दुनिया से हरगिज़ मत माँगना,
क्योंकि दे तो एहसान और न दे तो शर्मिंदगी।

Loading views...

-Karo Phir Sey Koi Waada,
Kabhi Na Phir Bicharrney Ka
Tumhein Kya Fark Padta Haii Bicharney Mein Mukarney Meiin .. ‘

Loading views...


लड़कीयो की सैंडल दो साल और अधिक चल जाये,,,

अगर वो Activa नही ☝चलाये तो ।

Loading views...

जुल्फों में फूलों को सजा के आयी;
चेहरे से दुपट्टा उठा के आयी;
किसी ने पूछा आज बड़ी खुबसूरत लग रही है;
हमने कहा शायद आज नहा के आयी!

Loading views...


G.F cute honi Chahaiye
‎QKI
Hot Tu samosa Bhi Hota Hai

Loading views...


दरवाजें बड़े करवाने है।
मुझे अपने आशियाने के।।,,,,,,:
क्योकि कुछ दोस्तो का कद बड़ा हो गया है …
.चार पैसे कमाने से………

Loading views...

अगर ओलम्पिक में मुँह फुलाने का खेल भी होता तो,
भारतीय लड़कियों के गोल्ड मैडल पक्के थे.

Loading views...

जितनी शिद्दत से फेसबुक पर लोग अपने ग्रुप के लिए Admin तलाश रहे हैं,
अगर उतनी ही शिद्दत से लोग रोज़गार तलाशें…
तो शायद ही कोई बेरोजगार बचेगा..

Loading views...


उसने जाते हुए बड़े गुरूर से कहा “मुझे भुल
जाऔ”
हम भी दिल के नवाब है कह दिया ‘हो कौन
हो तुम’…..।।

Loading views...


मुझे क्या हक है
किसी को मै मतलबी कहूँ
मै तो खुद अपने रब्ब को
मुसीबतोँ मे याद करता हूँ

Loading views...

बदलने वाले तो बदल ही जाते हैं
वक्त तो सिर्फ एक बहाना होता है

Loading views...


*कब्र की मिट्टी हाथ में लिए सोच रहा हूँ*
*कि लोग मरते हैं तो ”गुरुर” कहा जाता है??*

Loading views...

अजीब है यह बात कि
दुसरो कि मदद करने के लिए समय किसी के पास नही है
पर दुसरो के कार्यो मे टाँग अडाने के लिए समय सब के पास है

Loading views...

लड़कियाँ इतनी समझदार होती है की अगर,
आप उन्हे समझदार भी कहोगे,
तो वो तुरंत समझ जाती है…
की आप झूठ बोल रहे है!

Loading views...