अगर आप किसी लड़की को दिलो जान से चाहते हो और
वो लाख कोशिशों के बाद भी ना मिले तो समझ लेना कि
किसी और लड़की ने तुम्हें भगवान से मांग लिया है!
ऐसा समझ लेने से बेइज़्ज़ती थोड़ी कम फील होती है!

Loading views...



आज सुबह मैने न्यूज़पेपर
में पढ़ा की :-

दोस्तों के साथ WhatsApp par chating
करने से सबसे ज्यादा टाइम वेस्ट होता है.”

तो आज से
.
.
.
.
.

.

.
.
.
.
.

.
.
.
.
.
.
न्यूज़पेपर बंद .😜
.
साला दोस्तों पे
ऊँगली 👆उठाता है …

Loading views...

एक पुलिस वाला रोड पर खड़ा था!

एक आदमी आया और उससे बोला…

भैया जी, हम आपको रोड क्रॉस करवा दें! 🤨

पुलिस वाला: तुम काहे करवाओगे भैया, हम खुद कर लेंगे! 😗

आदमी: तुम कैसे करोगे, कानून तो अँधा होता है!

Loading views...

पत्नी ने सुबह सुबह कहा कि आधा सिर दुख रहा है!!!
पति ने गलती से बोल दिया कि जितना है, उतना ही तो दुखेगा!!
.
.
तब से पति का पूरा शरीर दुःख रहा है

Loading views...


पत्नी: तुमने पड़ोसन को Hug क्यों किया
पति: तुम ही तो कहती हो अपनी Friends से My hubby is like my baby
पत्नी: तो ?
पति: तो क्या Baby हूँ …, माने बच्चा…..और बच्चे तो…जो मन में आये करते है😜😉….बस फिर क्या…👊👋👊……कूट-कूट के मारा बिचारे baby को 😝

Loading views...

एक आदमी के फ़ोन पर अनजान नंबर से कॉल आया ।
📞लड़की – क्या आप शादीशुदा हैं ?
आदमी – नहीं, पर आप कौन हो ।
लड़की – तुम्हारी बीवी, आज घर आना फिर बताउंगी ।
📱
थोड़ी देर बाद फिर अनजान नंबर से कॉल आया ।

लड़की – क्या आप शादीशुदा हो ?
आदमी – हाँ, पर आप कौन ?
लड़की – तुम्हारी गर्लफ्रेंड, धोकेबाज़ ।
आदमी – सॉरी यार, मुझे लगा मेरी बीवी है ।
लड़की – बीवी ही हूँ कुत्ते, आज तो बस तू घर आजा ।

Loading views...


पत्नी- सुनिये जी, मुझे एक नई साड़ी ख़रीदनी है
पति- मगर तुम्हारी अलमारी तो साड़ियों से भरी पड़ी है
पत्नी- अरे वो साड़ियाँ तो सारे मोहल्ले की औरत देख चुकी
पति (झल्लाकर)- तो फिर साड़ी क्या लेनी मोहल्ला ही बदल लेते हैं ।

Loading views...


Wife (लम्बे झगड़े के बाद) 😡 …अब वो ‘तीन जादुई शब्द’ बोलो..
Husband: I love u 🌹
Wife : नहीं, 😡 ये नहीं ।
Husband : I like u 😜
Wife : फिर गलत 😡😡 ये वे ‘तीन शब्द’ नही है।
Husband : I miss u 😃
Wife : अब और गुस्सा मत दिलाओ मुझे…सही शब्द बोलो 😡😡😡
Husband – “मेरी गलती थी” 😔😩😖
😆😆😜😜😂😂
Wife :YES

Loading views...

शादी के बाद पत्नी कैसे बदलती है , जरा गौर कीजिए :
😛
पहले साल : मैंने कहा जी खाना खा लीजिए , आपने काफी देर से कुछ खाया नहीं ।
😛
दूसरे साल : जी खाना तैयार है , लगा दूं ?
😛
तीसरे साल : खाना बन चुका है , जब खाना हो तब बता देना ।
😛
चौथे साल : खाना बनाकर रख दिया है , मैं बाजार जा रही हूं , खुद ही निकाल कर खा लेना ।
😛
पांचवे साल : मैं कहती हूं आज मुझ से खाना नहीं बनेगा , होटल से ले आओ ।
😛
छठे साल : जब देखो खाना , खाना और खाना , अभी सुबह ही तो खाया था ।
😛
शादी के बाद पति कैसे बदलते है , जरा गौर कीजिए
😛
पहले साल : dear संभलकर उधर गड्ढा हैं
😛
दूसरे साल : अरे यार देख के उधर गड्ढा हैं
😛
तीसरे साल : दिखता नहीं उधर गड्ढा हैं
😛
चोथे साल : अंधी हैं क्या गड्ढा नहीं दिखता
😛
पांचवे साल : अरे उधर -किधर मरने जा रही हैं गड्ढा तो इधर हैं ..

मुस्कुराते रहिये…😛😀😛

हंसना ही जिन्दगी है।
वरना शांत तो मुर्दे रहते हैं।

Loading views...

यारा मैं ने सोचा कि अगर कुत्तों का टीवी चैनल होता तो सोचिए उसमें सीरियल्स के नाम कैसे होते?
यहां मैं घर-घर भौंकी
.
काट खाना साथिया

.
अगले जनम मोहे पिल्ला ही कीजो

.
मैं कुतिया तेरे आंगन की

.
ये कुत्ता क्या कहलाता है

.
एक हजारों में मेरी कुतिया है

.
अफसर कुतिया

.
इस कुत्ते को क्या नाम दूं

.
बड़े कुत्ते लगते हैं

.
कुत्ता और कुतिया हम

.
डांस कुतिया डांस

.
पवित्र कुतिया

.
कुतिया वधु

.
भौंक के आजा

.
कुत्ता वही, कुतिया नई

Loading views...


एक जरूरी सूचना ……💁

मोजा हमेशा धो कर पहनिए 👞👢👡👠

नहीं तो हो सकता हैं किसी दिन कामयाबी कदम 😚 चूमने आये और
मोजा सूंघ कर बेहोश हो जाये

Loading views...


चिकित्सक (बेहोशी की हालत में एक रोगी को देखकर बोला)- अरे, यह तो मर गया है?
रोगी (झट से बोला) – नहीं, मैं तो जीवित हूं…।
तभी रोगी की पत्नी बोल पड़ी- कुछ तो सोच-समझकर बोला कीजिए। इतने बड़े डॉक्टर भला झूठ कहेंगे क्या?

Loading views...

एक शादीशुदा आदमी की ज़िन्दगी में- “अजी सुनते हो…?” का अर्थ होता है-
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
बिग बॉस चाहते हैं आप कन्फेशन रूम में आएं…

Loading views...


पति का अफेर चल रहा था

पत्नी ने एक ही रंग के12अंडरवेयर खरीदे

पति- सब बोलेंगे मै कभी अंडरवेयर नही बदलता

पत्नी- सब कौन? Boss DK के सब कॊन

Loading views...

Wife: सुनते हो जी..?
मुझे Happiness की spelling बताओ!!
.
.
.
Husband: लिख… UNMARRIED

Loading views...

पत्नी- सुनो आज रात को दिल्ली वाली बुआजी की बेटी के बच्चे का बर्थ डे,वहां चलना है

मैं-आज रात?

प- हां

मैं-टेबल पर तलाक के कागज़ रखे हैं

Loading views...