नींद सिर्फ तभी नहीं उड़ती जब प्यार होता है.
जब कोई Open WiFi मिल जाये तब भी उड़ जाती है
Loading views...
नींद सिर्फ तभी नहीं उड़ती जब प्यार होता है.
जब कोई Open WiFi मिल जाये तब भी उड़ जाती है
Loading views...
एक वकील ने एक शिक्षक को कुआं बेचा। अगले दिन वह वकील मास्टर जी के पास जा कर कहा कि मैंने कुआं बेचा है,उसका पानी नहीं,उसमें से पानी लोगे तो अलग से पैसा लगेगा।
🤔🤔🤔
उस शिक्षक ने जवाब दिया, वकील साहब मैं आपके पास आने ही वाला था कि जल्दी से कुएं का पानी खाली कर लीजिए नहीं तो कल से किराया लगेगा।
🤔🤔🤔
अब वकील ने परेशान होकर कहा,- मास्टर साहब मैं तो मजाक कर रहा था,
शिक्षक ने कहा, ज्यादा होशियारी नहीं,हमारे पढाए तुम्हारे जैसे बहुत से वकील और जज हैं।
Loading views...
एक लड़की ज्योतिषी के पास गयी।
.
लड़की: बाबा मेरे दो प्रेमी हैं।
.
मेरी शादी किस से होगी?
.
कौन होगा वो किस्मत वाला?
.
.
ज्योतिषी: पहले वाले से तेरी शादी होगी
और दूसरा किस्मत वाला कहलाएगा।
Loading views...
मुकद्दर में रात की नींद नही..
तो क्या हुआ..
हम भी मुकद्दर के सिकन्दर हैं…
दोपहर को सो जाते हैं.
Loading views...
पत्नी : ये पलंग क्यों ले आये?
पति : धनतेरस है न इसलिए
पत्नी : धनतेरस पे पलंग?
पति : हाँ, धनतेरस पे सोने का कुछ खरीदते हैं ना?
Loading views...
एक प्रश्न : पत्नी क्या है ?
उत्तर : पत्नी उस शक्ति का नाम है जिसके घूरने भर से देखने पर टिंडे की सब्ज़ी में पनीर का स्वाद आने लगता है.
Loading views...
आजम खान द्वारा बनवाया अवैध उर्दू गेट योगी सरकार ने गिरवा दिया
मगर विपक्ष का कोई नेता सबूत क्यों नहीं मांग रहा ?
Loading views...
कृष्ण पक्ष या शुक्ल पक्ष में जन्म लिए ब्यक्ति को तो आप समझा सकते हैं
मगर
विपक्ष में जन्मे व्यक्ति को समझाना नामुमकिन है
Loading views...
हमें पाकिस्तान से आज तक तीन ही लोग
वापस मिले हैं ।
*1. बजरंगी भाईजान*
*2. जेठालाल*
*3. विंग कमान्ङर अभिनंदन*
😂😂😂
नोट: सनी देओल खुद ही वापीस आए थे।
Loading views...
ज्यादा की ख्वाहिश नहीं रखता मैं मेरे मालिक,
मुझे बस उतना ही देना
जितना डेरे वाले फकीर राम रहीम के पास था
Loading views...
पता नहीं वो कौन से लड़के हैं
👦👨
जिनके सपनो मे राजकुमारी आती है 👸
मेरे सपने मे तो
मै कभी मर जाता हूं 😵
कभी गिर जाता हूं 😢
और कभी
मुझे भूत 👻 उठा के ले जाते है
Loading views...
गुरूजी: बताओ “घरबार” किसे कहते हैं, एक पति के जीवन में इसके महत्व की विवेचना करो…!
छात्र: गुरु जी “घरबार” का एक पति के जीवन में बड़ा महत्व है…! “घर” में पत्नी द्वारा उत्पन्न किये गए उत्पात और तनाव से मुक्त होने हेतु पति “घर” से “बार” में चला जाता है और “बार” में ज्यादा चढ़ जाने पर “बार” से “घर” आ जाता है…! “घर” और “बार” के इस चक्र को ही “घरबार” कहते हैं…!
गुरुजी तीन दिन से बेहोश हैं…!
Loading views...
मेरी मम्मी ने वो बात आजतक नहीं बतायी
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
जो मुझे फोन पर कहती थी
कि तू घर आ तब तुझे बताती हूँ।
Loading views...
पंखा पाँच पर करने के बाद भी जो मच्छर काट जाए
😎😁 एहसान 😁😎
उस मच्छर को भी देश में आतंकवादी घोषित करना चाहिए
Loading views...
मोदी जी के सैनिकों को खुली छूट के जवाब में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी अपने सैनिकों को खुली छूट दी, और बोला
.
.
.
जिधर भी रास्ता मिले उधर छुप जाओ,
Loading views...
कोई पता करके बताओ
कि देश के सबसे गरीब किसान राबर्ट बढेरा के खाते में ₹2000 आए कि नहीं।
कहीं मोदी जी ने बेईमानी तो नहीं कर ली।
Loading views...