Mimoh – Papa aaj aap nahaye nahi??

Mithun – Arre jab brush hi nahi kiya to phir Kya Bath , Kya Bath , Kya Bath

Loading views...



फेरी वाला -चाकू छुरियाँ तेज करवा लो
केजरी (हँसते हुए) – क्यों भाई, अक्ल भी तेज करते हो क्या?
फेरी वाला -क्यों नहीं, हो तो ले आइए

Loading views...

शादियों में 2 तरह के नाचने वाले होते है
एक तो वो जो भांगड़ा स्पेशल होते है
और दूसरे
वो जिनको देख पता नही चलता
नाँच रहे या माता आई है।

Loading views...

She – I’m depressed
Me – ku ka huo?
She – ugh ! You and your typos
Me – typo nahi baby paan kha raha hu

Loading views...


कालाधन वापसी के नाम पर
सरकार के चेहरे पर वही भाव आ जाता है,
जो कक्षा३ के लड़के से 17 का पहाड़ा
सुनाने को कहे जाने पर उसके चेहरे पर भाव होताहै”

Loading views...

लड़का~मेरा पर्स चोरी हो गया
पुलिस~क्या करते हो?
लड़का~कस्टमर केअर एग्जीक्यूटिव
पुलिस~आपकी रिपोर्ट हमारे लिए महत्वपूर्ण है Plz लाइन पर रहें

Loading views...


पापा मैने आपसे झूठ बोला था,
.
मै औफिस मे ओवरटाइम नही ,
.
दोस्तो के साथ दारू पी रहा हुं.
.
पापा -अब क्यों बताया? … .
.
.
आपसे झूठ बोला था तो चढ नही रही थी”.:-D 😀

Loading views...


सिगरेट वाले से उधार और खुबसूरत लड़कियों से प्यार,
जितना भी रोको, हो ही जाता है 😀 😛

Loading views...

माँ जब जगाती थी तो कभी लेट नहीं होते थे
क्योंकि माँ
के पास snooze के बाद
थप्पड़ का option होता था
phone में वो बात कहाँ 😀

Loading views...

इंसान को अकेलापन तब तक नही खटकता,
जब तक भरा सिलेण्डर तीसरे माले पर चढ़ाने की नौबत न आए। 😀

Loading views...


दौलत से भले ही गरीब रहो
पर दिल से
रहना धनवान
झोपड़ियोँ के बाहर अक्सर लिखा होता है
“सुस्वागतम”
और महल वाले लिखते हैँ
“कुत्तोँ से सावधान “

Loading views...


What’s app का सबसे बड़ा
फायदा क्या है ??
बहुत सारी औरतें आपस में
बात करती हैं
फिर भी
आवाज़ ही नहीं होती 😛

Loading views...

Kehte hai ‪dil‬ se aankhe band karo
To life me jisko ‪pyaar‬ kiya
Uski ‪tasveer‬ dikhti hai….
Toh maine bhi try kiya,
‪SLIDESHOW‬ chalu ho gaya…. 😀 😛

Loading views...


Kehte hai ‪dil‬ se aankhe band karo
To life me jisko ‪pyaar‬ kiya
Uski ‪tasveer‬ dikhti hai….
Toh maine bhi try kiya,
‪SLIDESHOW‬ chalu ho gaya…. 😀 😛

Loading views...

संता :
तेरा भाई आजकल क्या कर रहा है?
बंता :
एक दुकान खोली थी, पर अब जेल में है!
संता :
वो क्यों.?
बंता :
दुकान हथोड़े से खोली थी 😀

Loading views...

नौकरी छोड़ा ईंजीनियर बहुत
खतरनाक हो जाता हैं
इसके दो उदाहरण है
एक तो केजरीवाल और
दुसरा रामपाल……. 😛

Loading views...