अगर प्रशन पेपर मुश्किल लगे, या समझ में ना आये तो
.
.
एक गहरी सांस लो और जोर से चिल्लाओ,
.
.
“कमीनों, फेल ही करना है तो परिक्षा ही क्यों लेते
हो।
😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁

Loading views...



मायके सें हमारी मैडम फोन पर बोलीं:
” क्या …तुम हमें याद करत हौ ?”

हमनें कहा :
“पगली , याद करना इतना आसान होता तो दसवीं में टॉप ना कर जाते…”
😃😋😜😝😛😀😄😊

Loading views...

सुबह से दौड रही है चाकू लेकर पगली मेरे पीछे..
मैँने तो मजाक में कहा था “दिल चीर के देख, तेरा ही नाम होगा”

Loading views...

कुछ लड़किया परीक्षा के दिन इतनी सज सँवर के आती है

की समझ में नहीं आता ख़ुद पास होने आयी है या दुसरो को फ़ेल कराने।

Loading views...


फेसबुक और व्हाट्सएप्प ने ठंड के मौसम में
जेब में हाथ डालकर घूमने वाली सभ्यता को विलुप्त कर दिया।

Loading views...

ATM लाइन में लड़की ने लड़के की आँखो में आँखे डाली और बोली:-
मेरा बॉयफ्रेंड नही है……
.
.
.
.
.
.
लड़का :- तू कुछ भी बोल बहन लाइन में आगे जाने नही दूंगा.

Loading views...


अब तो कमाने की इच्छा ही नहीं होती..😢

थोड़े पैसे इकठ्ठे होते ही कान में कही से आवाज आ जाती है

*मेरे प्यारे देशवासियो.

Loading views...


वहाँ बॉर्डर पे सैनिक जान दे रहे हैं
और एक तू है जो अपना नंबर नही दे रही

Loading views...

सुन पगली
मेरे Surname को तेरे नाम का ‘सहारा’ चाहिये,
समझ गयी हो, ये कुछ ओर ‘इशारा’ चाहिये

Loading views...

70% जनता “Net बैंकिंग” नहीं जानती,
पर “पोर्न डाऊनलोड” करना जानती हैं।

Loading views...


आज का ज्ञान:
सर्दियों में नहाना ज़रूरी नहीं,
नहाये हुए लगना ज़रूरी होता है।

Loading views...


कल से टेंशन में हूँ ….😒😣
.
सुना है
सोने की चीजें जब्त होंगी
.
आखिर मेरे रजाई गद्दे और पलंग ने सरकार का क्या बिगाड़ा है

Loading views...

अपनी खुद की गलतियों पर हसना,
आपकी उम्र बढा सकता हॆ,
अपनी बीवी की गलतियों पर हसना,
आपकी उम्र घटा भी सकता हॆ..

Loading views...


लोगों के पास हर समस्या का
“समाधान” होता है..
बस
“समस्या” दूसरे की
होनी चाहिये..!!

Loading views...

बड़ी बेवफ़ा हो जाती है ग़ालिब ये घड़ी भी सर्दियों में
5 मिनट और सोने की सोचो तो
30 मिनट आगे बढ़ जाती है….

Loading views...

लड़कियाँ भी अच्छी कुक होती है
कुछ ना भी मिले तो भी तो
आपस में ही एक दूसरे को पका लेती है….

Loading views...