शाम को जब घूमने निकला तो देखा दुकानों पर लगे जितने भी बोर्ड दिखाई दिए

उनमें लिखे हुए सारे बोर्डस् में एक आधा शब्द तो “अंग्रेजी” का जरूर था

जैसे :- संजय सर्विस स्टेशन
अजय मेडिकल स्टोर
विजय फोटो कॉपी सेंटर
बबलू हेयर कटिंग
शिवा बार एंड होटल
गणेश लॉज
ज्योति हॉस्पिटल… इत्यादि

मन बड़ा खिन्न था,
हिंदी की यह दशा देखकर

परंतु फिर एक बोर्ड दिखा और सिर्फ एक ही बोर्ड ऐसा जो हमेशा पूर्ण हिंदी में ही लिखा हुआ होता है

जिससे हमे भारतीय होने का गर्व महसूस होता है–

*देशी शराब की दुकान*”

प्रफुल्लित सा हो गया मन

देश भक्ति जागी और घुस गए

Loading views...



एक लड़का अचानक लड़की देखकर
शायर बन गया….😂
“लफ्ज़ तेरे, गीत मेरे, ग़ज़ल कोई सुना डालू क्या..?
;;
;;
;;
;;
“लड़की बोली”
हाथ मेरे, गाल तेरे, कान के निचे बजा डालू क्या…

Loading views...

आदमी शराब पी कर गाड़ी चला रहा था, अचानक गाड़ी एक
खम्बे से टकरा गयी….!!!
पुलिस: – बाहर निकल साले कमीने…
आदमी: माफ़ कर दो दरोगा जी…!!!
पुलिस: कमीने दारू पी के गाड़ी चलाता है, मुँह खोल
;;
;;
आदमी: – अरे नहीं साब, पहले से खूब पी रखी है और कितना
पिलाओगे….!

Loading views...

संता परेशान सा डॉक्टर के पास गया…,
संता: – डॉक्टर साहब मैं सुबह 6 बजे सुसु
करता हूँ , फिर 7 बजे पोट्टी करता हूँ…,
;;
;;
डॉक्टर – हाँ तो फिर दिक्कत क्या हैं ….??
;;
;;
;;
;;
संता – पर डॉक्टर , आँख तो 8 बजे खुलती है ना…

Loading views...


रामू: – तुझे दो लड़कियां प्रपोज करें तो तू
किससे शादी करेगा…??
श्यामू: मैं दोनों की कुश्ती करवाऊंगा और जो
हारेगी उससे शादी करूंगा..।
;;
;;
रामू: – हारनेवाली से क्यों..?
;;
;;
;;
;;
;;
श्यामू : क्योंकि शादी के बाद वह मुझे कम पीटेगी

Loading views...

माँ:- बेटा Grand Mother के बर्थडे पर
क्या गिफ्ट दोगे
बेटा:- मैं दादी माँ को फुटबॉल दूंगा,,,
माँ:- अरे, बेटा दादी इस उम्र में फुटबॉल का
क्या करेंगी;
बेटा:- उन्होंने भी तो मेरे को
;;
;;
;;
;;
;;
बर्थडे पर भगवत गीता दी थी…

Loading views...


अगर परीक्षा मे पेपर कठिन हो तो
आंखें बंद करो।
गहरी सांस लो और जोर से कहो….
;;
;;
;;
;;
;;
ये विषय बहुत मजेदार है हम अगले साल इसे
फिर से पढेंगे…

Loading views...


पत्नी- अजी, एक बात बताओ..

आदमी के मरने के बाद स्वर्ग में अप्सरा मिलती है तो औरत को क्या मिलते है।

पति- बंदर मिलते हैं बंदर…
पत्नी- ये तो गलत बात है, तुम्हें तो यहां भी अप्सरा और वहां भी अप्सरा… और हमें तो यहां भी बंदर और वहां भी बंदर..

Loading views...

Teacher -kali bakari kya deti hai
Student -dudh
Teacher -madhumakhi kya deti hai
Student -sahad
Teacher -aur moti bhaish?
Student-homework
Teacher- de dana dan

Loading views...

पत्नी – तुम मुझे कितना प्यार करते हो?

पति – जितना तुम सोच भी नहीं सकती!

पत्नी – फिर भी कितना?

पति – इतना की दिल करता है तुम्हारी जैसी एक और ले आऊ।

Loading views...


पत्नी -आप मुझे रानी क्यों बोलते हैं ?
पति – क्योंकि नौकरानी लम्बा शब्द हो जाता है ना .
पत्नी गुस्से से – तुम्हे पता है कि मैं तुम्हे “जान” क्यों बोलती हूँ?
पति – नहीं.. बताओ तो जरा.
पत्नी – “जानवर” लम्बा शब्द हो जाता है इसलिए सिर्फ “जान” बोल देती हूँ.

Loading views...


सिंगल लाइफ जीते जीते अचानक एक रोज़ शादी हो गयी, ,✋🏽😎

दूसरे दिन सुबह सात बजे नयी नयी बीबी ने बड़े प्यार से जगाया, ,कि जानू उठो सुबह होगयी है, ,😑😧

देखा तो चाय, ब्रेड स्लाइस, पानी ट्रे मे लिए वो खड़ी थी ,,🤢

बेड टी के बाद बाथरुम मे गये तो टाँवेल , चड्डी-बनियान , गरम पानी से भरी बाल्टी तैयार थी ,,😇

नहाने के बाद नाश्ता रेडी, ,आफिस की ड्रेस तैयार, ,टिफन टेबल पर, ,😊

रात नौ बजे जब वापस घर आया तो खाना तैयार, ,😋😋

मियां “बावला” हो गया,,,,बीवी को गले लगा के भावुक हो🙂😧

कर बोला कि तुम्हारे आने से मेरा जीवन सफल हो गया, ,,मै बहुत भाग्यवान हुँ, ,कि तुम जैसी पत्नी मिली है मुझे, ,🤷🏻‍♂

बीवी ने धीरे से अलग हो , ,,,तिरछी नजर से देखते हुए बोली-अब कल से मै भी ड्यूटी ज्वाइन कर रही हुँ ,,😬😑😧🤢

ये “डेमो” था कि “तुम्हें कल से क्या काम कैसे करना है

Loading views...

इतिहास गवाह है
लड़की की विदाई के समय इतना दुख उसके बाप को भी नहीं होता,
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
जितना दुःख आस-पड़ोस के लड़को को होता है।

Loading views...


पत्नी – शादी के बाद तुम मुझसे प्यार क्यों नही
करते हो?
पति – परीक्षा पास होने के बाद कौन
पढ़ता है यार ?

Loading views...

अख़बारों में
एक्ट्रेस के हॉट पिक्चर होने का फायदा यह होता है कि
🤔🤔

उनमे लपेटी रोटियां लंच तक गर्म रहती है।

Loading views...

महिला : मुझे मेरे पूर्व पति से फिर से
शादी करनी है।
,
वकील : अभी आठ दिन पहले ही तो
आपका तलाक़ करवाया है।
फिर क्यों😳😳
,
महिला : वो तलाक़ के बाद बहुत खुश
दिख रहे हैं और मैं ये बर्दाश्त नहीं कर
सकती।।

Loading views...