*टीचर* : वो कोनसा *बाज़* है जो उड़ नहीं सकता ..??

*स्टूडेन्ट* : *लोंडियाबाज़*…👈
10/10 नम्बर

Loading views...



*गांव की पत्नी हो तो एक परेशानी ये है कि…..*

*अगर रोमांटिक होकर उसकी गोद में सर रखो तो वो जुएँ देखने लगती हैं…!!!*

Loading views...

एक बार एक आदमी ने अपने एक दोस्त को घर पर
खाने पे बुलाया, वो भी 7 बजे शाम को ऑफिस छुटने
के बाद, वो भी बीवी को बिना बताए… 🙂
;;
दोस्त को देखते ही बीवी ने दोस्त के सामने ही उस पर
चिल्लाना शुरूकर दिया: –
बीवी: – मेरे बाल देखो…, मैंने मेकअप नहीं किया हुआ, घर की
हालत देखो, मैं अभी तक गाऊन में हूँ, और मैं आज इतनी थकी हूँ
कि रात का खाना नहीं बना सकती…. 🙂
;;
;;
क्या सोच के तुमने इसको घर बुला लिया…,,
मुझसे बिना पूछे बोलो…..? ;;
;;
;;
पति: — जानू ये बेवकूफ शादी करने की सोच
रहा था…, मैंने कहा पगले पहले एक डेमो तो देख ले…

Loading views...

बीवी: – मैं तुमसे नाराज़ हूँ…!!!
पति: मैंने अभी तो तुम्हें सॉरी
बोला है…!!
;;
;;
;;
;;
बीवी: – तुमने सॉरी बोलकर मेरे लड़ाई वाले
मूड का सत्यानाश कर दिया…!!!

Loading views...


रद्दी वाला: – साहब पेपर हो तो
दे दीजिये….!!!
;;;
साहब: – अभी जाओ, जब मेमसाहब रहेंगी तब आना।
अभी वो मायके गयी है…!!
;;
;;
;;
;;
रद्दी वाला: – तो फिर खाली बोतलें ही दे दीजिये…

Loading views...

शर्मा जी: – तेरी बीवी कल क्यु ज़ोर ज़ोर से
चिल्ला रही थी…??
उसकी आवाज़ मेरे घर तक आ रही थी…!!!
;;
;;
वर्मा जी: – अरे, यार ऐसी कोई ख़ास बात नही थी,
उसकी फोटो फ़ेसबुक पे अपलोड करने की जगह OLX पे
अपलोड हो गयी…!!!
;;
;;
ओर हद तो तब हो गई, जब एक लड़के ने कहा:
“भाई ये 1960 का कबाड किसने डाला हैं…?”

Loading views...


एक लड़की को 10 करोड़ की लोटरी लगी…!!!
कंपनी ने सोचा अगर अचानक बताया तो ल़ड़की
खुशी से मर गयी तो…??
;;
;;
;;
इसलिये कंपनी ने एक बूढ़े बाबा को ये काम सोंपा
कि: – लड़की को ऐसे बताओं की वो मर न जाये…!!!
बूढ़े बाबा ने जाकर उस लड़की को
कहा: – सोचो अगर तुम्हे 10 करोड़ का ईनाम लगे तो
तुम क्या करोगी….????
;;
;;
लड़की (खुशी से बोली): – “बाबा मैं…, मैं आपसे शादी कर लूँगी,
और जिंदगी भर आपको प्यार करूँगी, और यही नहीं आधा ईनाम
भी आपको दे दूँगी… 🙂 🙂
;;
;;
;;
साला इतनी खुशी कि, ये सुनकर तो बाबा ही मर गया…

Loading views...


आज का कड़वा सत्य: –
पूरी दुनिया में महिलाएं
3.15 अरब…!!!
;;
;;
;;
;;
फेसबुक पर महिलायें 5.67 अरब…!

Loading views...

Santa: – में और मेरी GF शादी कर
रहे हैं…,
;;
Banta: – wow…, कब…???
;;
;;
Santa: – मेरी 20 June को और उसकी
14 August को….

Loading views...

संता: क्यों बेटा लड़की पसंद आई तुम्हें?
पप्पू: पापा लड़की तो बहुत मोटी है।
संता: बेटा घर कितना भी बड़ा हो, दरवाजा छोटा ही होता है।

Loading views...


टीचर: तुम पढ़ने में ध्यान क्यों नहीं देते हो?
स्टूडेंट : क्योंकि पढाई सिर्फ दो वजहों से की जाती है…..
पहला कारण :डर से
दूसरा कारण : शौख़ से
और,बिना वजह के शौख हम रखते नहीं
और डरते तो किसी के बाप से नहीं

Loading views...


टीचर : एक टोकरी में 10 आम है , उसमें से २ आम सड़ गए , बताओ कितने आम बचे ?
संजू : सर , 10 आम
टीचर : वो कैसे ?
संजू : सड़ने के बाद भी आम तो आम ही रहेगा ना ,
केले तो बन नहीं जायेंगे 😂😂
आज संजू एक वकील है

Loading views...

टीचर – बेटा कबूतर (Kabutar) पर एक वाक्य बनाओ…
स्टूडेंट – शाम को पी हुई दारु,
साली Kab Utar जाती है…
पता ही नहीं चलता…😜😜😜
टीचर अभी तक बेहोश है

Loading views...


अश्लील द्रश्य के बिना बाहुवली और अश्लील विज्ञापन के बिना
पतंजलि ने, दिखाया है कि –
;;
;;
भारतीय संस्क्रति के साथ भी हजारो करोड़ का बिजनेस किया
जा सकता है…!!!

Loading views...

लाइन मारने के बहुत से तरीके
होते हैं, जिनमें से 3 प्रसिद्ध हैं: –
1. पेंसिल से
2. पेन से
3. मार्कर(Marker) से
अच्छा सोचो, कुछ लोग शरीफ़ भी होते हैं।
मेरी तरह….!😍😍😍😍😍

Loading views...

एक बार एक ताऊ ने एक ताई छेड़ दी,
ताई ताऊ को गाली देने लग गयी….
पास से एक लड़का गुज़र रहा था
बोला: – क्या बात होगयी ताउजी…??
;;
;;
;;
;;
ताऊ:- कुछ नहीं बेटा, पुराना ट्रांसफार्मर है….
चरड चरड कर रहा है

Loading views...