-डॉक्टर साब मेरी माँ की हिचकी बंद नही हो रही
डॉक्टर-..घबराओ मत,,अभी चेक कर लेता हूँ,, वैसे आप क्या करते हैं,,?
–सर् मैं सुप्रीम कोर्ट में जज हुँ,, दीवाली पे पटाखों पे मैंने ही पाबंदी लगाई है,,
डॉक्टर-..फिर तो तुम्हारी माँ की हिचकी रुकना मुश्किल है जज साब,,,पूरी दिल्ली
ही याद कर रहा है,,,आपकी माँ को,,

Loading views...



एक गाँव में बिजली आनी थी…!
.
लोग खुश होकर नाच रहे थे! एक कुत्ता भी नाचने लगा…!
.
किसी ने पूछा: तू क्यूँ नाच रहा है…?
.
कुत्ता बोला: खंबे भी तो लगेंगे…

Loading views...

इंसान का दिमाग 24 घंटे काम करता है…!!
.
.
सिर्फ वह दो बार ही बंद हो जाता है..,,
.
पहला exam के समय
.
.
और दूसरा बीवी पसंद करते समय

Loading views...

बीवी ने बहुत ही सुरीले और मादक अंदाज में बाथरूम से आवाज दी:
.
” नितेश डार्लिंग, मैं बाथरूम में हूँ… मैंने साबुन लगा लिया है…प्लीज़ जरा आओ ….और अपने मजबूत हाथों से अच्छी तरह से रगड़ दो …. 😍😍
.
.”पति जो की चाय की चुस्की लेता हुआ अखबार पढ़ रहा था…
.
हाँ जानेमन, तुम्हारा हुकुम मेरे सर माथे, आया जान…
.
और कूदता हुआ बाथरूम में पहुँचता है…
.
तो देखता है कि बीवी कपड़ों के ढेर के आगे खड़ी हुई थी…
.
बीवी: ” देखो, मैंने कपड़ों में साबुन लगा दिया है…अब अच्छी तरह से हर कपडे को ब्रश से रगड़ना और धोना, फिर बाहर उन्हें तार पर सूखने डाल देना….मुझे घर के और रसोई के और भी काम निपटाने हैं .”

Loading views...


एक बार 300 पागल Ship मेँ जा रहे थे..
:
Ship डूबी नही,
फिर भी सब मर गए..
:
कैसे..?
बीच समंदर मे Ship बिगड़ गयी थी,
साले धक्का देने उतर गए थे…

Loading views...

मैंने पूछा एक पल में जान, कैसे निकलती है,😳😳
उसने मजाक मजाक में मेरा 2000 का नोट फाड दिया ,

Loading views...


एक छोटा बच्चा दुकानदार से :- अन्कल गोरा होने का
क्रिम है क्या ???
दुकानदार :- हा है ..!!!
बच्चा :- तो साले …लगाते क्यों नहीं रोज डर जाता हूँ !

Loading views...


भारत मे ट्रेने इतनी लेट आतीं हैं
के पटरी पर आत्महत्या
करने वाला भी
चिप्स के पैकेट और पानी की बोतल लेकर लेटता है…

Loading views...

लड़की कुर्ती 👚सिलवाने टेलर् के
पास गई।
टेलर से बोली :
” भैया कुर्ती का बाजू
नेट वाला लगाना।
👱🏻टेलर : ” मैडमजी !
2G या 3G ya…….jio “

Loading views...

बेहोश होते होते बचा दोस्तों
जब एक ओरत की स्कूटी के पीछे की लाइन पर मेरी नज़र पड़ी
जिस पर लिखा हुआ था
पूर्व मंत्री के बेटे की ​फेसबुक​ ​फ्रेंड​

Loading views...


एक मच्छर तूफान
मे फँसा हुआ था

रास्ते मे एक पेड़ मिला
मच्छर पेड़ से लिपट गया

जब तूफान निकल गया
तो मच्छर पसीना पोंछते

हुए बोला- अगर आज मै नही होता तो
ये पेड़ गिर ही जाता.!!

Loading views...


बॉय: I love you!
गर्ल:
तुम पागल हो क्या …..
मैं शादी शुदा हूँ…
मेरा पति है,
और
एक boyfriend भी है ऑफिस मे,
और
मेरा ex – boyfriend मेरे पड़ोस मे रहता है ,
और
कल ही मेरे boss ने प्रपोज किया है
और
मै उन्हे मना नही कर सकती…
और
वैसे भी मेरा एक school friend
के साथ सीरियस मैटर है..
बॉय: (काफ़ी देर देखने के बाद )
देख ले कहीं अड्जस्ट होता हो तो

Loading views...

रेलवे स्टेशन पर…
बेगम: प्यास लगीं है पानी तो ला दो
शेख: कयो ना चिकन बिरयानी खिलाऊ?
बेगम: वाह मुँह मैं पानी आ गया
शेख: बस इसी पानी से काम चला लो!!

Loading views...


*पत्नी को उदास देख कर*
*पति :* डार्लिंग तुम इतनी उदास क्यों लग रही हो, गुमसुम बैठी हो, क्या सोच रही हो ?
*पत्नी :* नही, ऐसी कोई बात नही है। बस कुछ दिनों से मुझे ये चिंता सता रही है कि आखिर क्या कसर रह गई मेरी “कोशिशों” में जो शादी के इतने सालों बाद भी तुम मुस्कुरा लेते हो!!!!

Loading views...

बॉस: तुम्हारी ability क्या हैं…?
महिला: Young हूँ, Dynamic हूँ, Sincere हूँ,… Honest, Hardworking, Qualified, और Experienced भी हूँ, और तो और.., Deserving हूँ, Typing जानती हूँ, Computer में भी expert हूँ, थोड़ा accounts भी जानती हूँ..!!!
बॉस: और कुछ…,
महिला: Single हूँ, और सबसे जरुरी बात के अपने
Flat में अकेली रहती हूँ…और कोपर-टी लगा रखा है
बॉस: बस कर पगली, अब क्या Joining के दिन
ही Promotion लेगी…!!

Loading views...

पप्पू की क्लास में टीचर ने बच्चो को समझाते हुए बोला, बच्चो, गरीबों से हमेशा प्यार से पेश आना चाहिए।
पप्पू एक दम से बोला: अच्छा, अब समझा।
टीचर: क्या?
पप्पू : तभी पापा नौकरानी को गले लगाते है,
मम्मी दूधवाले को और दीदी ड्राईवर को।

Loading views...