एक औरत ने शिकायत की कि उसके सामने वाले मकान में एक आदमी (पप्पू) नंगा होकर नहाता है, जो कि उसकी खिडकी में से साफ़ साफ़ नजर आता है।
पुलिस आयी और सीधा औरत के घर पहुंची।
पुलिस अधिकारी: क्या वो आदमी अभी भी बाथरूम में है?
औरत: जी हाँ वो अभी भी बाथरूम में है और नंगा होकर नहा रहा है।
पुलिस अधिकारी: आप मुझे वहाँ ले चलिए जहां से वो आपको नंगा नहाता हुआ दिखता है।
औरत (अपने कमरे की खिडकी की तरफ इशारा करते हुए): जी उस खिड़की से दिखाई देता है।
पुलिस अधिकारी ने उस खिडकी से झाँक कर देखा और बोला, “पर उसका तो केवल चेहरा दिखाई दे रहा है? नंगा कैसे दिख गया वो आपको?”
औरत: आप खिडकी के सहारे ये ये बड़ी मेज लगाइए और उसके ऊपर वो स्टूल रखिए और फिर उसके ऊपर चढ कर देखिये, वो आपको नंगा दिखाई दे जाएगा।

Loading views...



ये जितने लोग अभी से हैप्पी न्यू इयर के मैसेज फॉरवर्ड करने लगे हैं,
.
.
.
.
.
.
.
ये वो लोग है जो साले सुहागरात से 20 दिन पहले ही हल्दी वाला दूध पीना शुरु कर देते हैं।

Loading views...

मम्मी बोलती है 9 बजे सो जाओ.
और.
उनकी होने वाली बहु बोलती है
.
10 बजे के बाद online आऊंगी. 😓
.
अब सुने तो किसकी…
.
जिन्दगी बर्बाद हो गिया..

Loading views...

एक किसान था जिसके पास तक़रीबन 25 मुर्गियां और एक बूढ़ा मुर्गा था। किसान को लगा कि अब मुर्गा बूढ़ा हो गया है और वो अकेला इन मुर्गियों के लिए काफी नहीं है तो उसने एक नया मुर्गा खरीद लिया।
बूढ़ा मुर्गा नए मुर्गे से: आओ तुम्हारा स्वागत है। हम मिलकर काम करेंगे।
नया मुर्गा: मिलकर क्या मतलब? जहाँ तक मैं समझता हूँ तुम बूढ़े हो चुके हो और तुम्हें अब रिटायर हो जाना चाहिए।
बूढा मुर्गा: यहाँ 25 मुर्गियां हैं। क्या मैं तुम्हारी कोई मदद नहीं कर सकता?
नया मुर्गा: नहीं बिल्कुल नहीं, यह सारी मेरी हैं।
बूढा मुर्गा: ठीक है तुम्हें मुझसे मुक़ाबला करना होगा और अगर मैं जीत गया तो तुम्हें मुझे एक मुर्गी देनी होगी और अगर मैं हार गया तो यह सारी मुर्गियां तुम्हारी।
नया मुर्गा: कैसा मुक़ाबला?
बूढा मुर्गा: 50 मीटर की दौड़, यहाँ से उस पेड़ तक। क्योंकि मैं थोड़ा उम्रदराज़ हूँ इसलिए उम्मीद करता हूँ कि तुम मुझे 10 मीटर आगे से दौड़ शुरू करने दोगे।
नया मुर्गा: मुझे मंजूर है। हम कल सुबह मुक़ाबला शुरू करेंगे।
अगले दिन सुबह नए मुर्गे ने बूढ़े मुर्गे को 10 मीटर आगे से दौड़ शुरू करने दी। जब बूढा मुर्गा 10 मीटर आगे पहुँच गया तो नया मुर्गा झट से उसके पीछे भागने लगा।
अचानक एक गोली की आवाज़ आई। इससे पहले कि नया मुर्गा बूढ़े मुर्गे को पछाड़ता किसान ने उसे मार दिया और बोला, “यह पांचवा मुर्गा था जिसे मैं लेकर आया और यह भी साला बाकी मुर्गों की तरह ‘समलैंगिक’ निकला!”

Loading views...


लड़का अनजान लड़की से फेसबुक पे चैट कर रहा था
लड़का – हाय
लड़की – शट अप
लड़का – हेलो ब्यूटीफुल
लड़की – शट अप
लड़का – सेल्फी बड़ी शानदार है
लड़की – वाओ so sweet thank you

Loading views...

अकबर : मुझे इस राज्य से 5 मूर्ख ढूंढ कर दिखाओ.!!
बीरबल ने खोज शुरू की.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
एक महीने बाद वापस आये सिर्फ 2 लोगों के साथ।
अकबर ने कहा मैने 5 मूर्ख लाने के लिये कहा था !!
बीरबल ने कहां हुजुर लाया हूँ। पेश करने का मौका दिया जाय..
आदेश मिल गया।
बीरबल ने कहा- हुजुर यह पहला मूर्ख है। मैने इसे बैलगाडी पर बैठ कर भी बैग सर पर ढोते हुए देखा और पूछने पर जवाब मिला के कहीं बैल के उपर ज्यादा लोड
ना हो जाए इसलिये बैग सिर पर ढो रहा हुँ!!
इस हिसाब से यह पहला मूर्ख है!!
दूसरा मूर्ख यह आदमी है जो आप के सामने खडा है. मैने देखा इसके घर के ऊपर छत पर घास निकली थी. अपनी भैंस को छत पर ले जाकर घास खिला रहा था. मैने देखा और पूछा तो जवाब मिला कि घास छत पर जम जाती है तो भैंस को ऊपर ले जाकर घास खिला देता हूँ. हुजुर
जो आदमी अपने घर की छत पर जमी घास को काटकर फेंक नहीं सकता और भैंस को उस छत पर ले जाकर घास खिलाता है, तो उससे बडा मूर्ख और कौन हो सकता है!!!
तीसरा मूर्ख: बीरबल ने आगे कहा. जहाँपनाह अपने राज्य मे इतना काम है. पूरी नीति मुझे सम्हालना है. फिर भी मै मूर्खों को ढूढने में एक महीना बर्बाद कर रहा हूॅ इसलिये तीसरा मूर्ख मै
ही हूँ.
चौथा मूर्ख.. जहाँपनाह. पूरे राज्य की जिम्मेदारी आप के ऊपर है.
दिमाग वालों से ही सारा काम होने वाला है. मूर्खों से कुछ होने वाला नहीं है. फिर भी आप मूर्खों को ढूढ रहे हैं. इस लिये चौथा मूर्ख जहाँपनाह आप हुए।
पांचवा मूर्ख…जहाँ पनाह मै बताना चाहता हूँ कि दुनिया भर के काम धाम को छोड़कर. घर परिवार को छोड़कर. पढाई लिखाई पर ध्यान ना देकर, Facebook पर पूरा ध्यान लगा कर और पाँचवें मूर्ख को जानने के लिए अब भी पोस्ट पढ़ रहा है वही पाँचवा मूर्ख है
इससे बडा मुर्ख दुनिया में कोई नहीं
अब क्या सोच रहे हो ?
आगे Share karo और मुर्ख
इन्तजार कर रहे होंगे !!!!!!

Loading views...


संता: यार लगता है मेरी पत्नी मेरे साथ बेवफ़ाई कर रही है।
बंता: वो कैसे?
बंता: यार कल रात वो घर पे नहीं थी। मैंने पूछा तो बोली कि अपनी सहेली के घर गयी थी, पर उसकी सहेली के घर पे तो मैं था।

Loading views...


पहले मुझे बिल्कुल भी इंग्लिश नही आती थी।
मैं लोगों से अंग्रेजी में बात नही कर पाता था।
धीरे-धीरे मुझ में हीनभावना आने लगी थी।
तभी मेरे एक दोस्त ने “Royal Stag” के बारे में बताया।
मैं फौरन ठैके से खरीद कर लाया और शाम को 1-1 घंटे के अंतराल मे 60-60 मि.ली. का पानी और बर्फ के साथ धीरे-धीरे सेवन किया।
आप यकीन नही मानेंगे कि मैं फटाफट अंग्रेज़ी बोलने लगा। लोग मुझे हैरानी से देखने लगे।
आज मैं बहुत ख़ुश हूँ।

Loading views...

हालांकि बचपन से मै सिंगल हूँ
पर जब भी” तेरी गलियों में न रखेंगे कदम “”वाला गाना सुनता हूँ
किसी ने बेवफाई की हो मेरे साथ ऐसी फीलिंग आती है

Loading views...

एक बुड्ढा एक बुड्ढी को घूर रहा था,
.
.
बुड्ढी उसे गाली देने लगी…
एक लड़के ने देखा तो पूछा की क्या हुआ ?
बुड्ढा बोला -कुछ नहीं बेटा,
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
पुराना केलेंडर है ,
हवा से फड़फड़ा रहा है।

Loading views...


मैडम – एग्जाम आने वाले हैं
आज हम इंग्लिश पढ़ेंगे
.
.
बच्चे – ओके मैडम
.
.
मैडम – A से Apple
और बताओ A से ?
.
.
पप्पू – A से मुझे ना देखो
सीने से लगा लूँगा
.
गेट आउट :B.C.

Loading views...


कंजूस बनिया और उसकी पत्नी एक मेले में
गए।
वहां एक हेलीकाप्टर आया हुआ था, जो मेले
का चक्कर लगवाने के 100 रुपये लेता था।
बनिया हेलीकाप्टर
की सवारी नहीं करना चाहता था, पर
उसकी बीवी करना चाहती थी ।
बनिया : “तू पांच मिनट की सवारी करके कोनसा रानी बन जाएगी, 100 रुपये आखिर
100 रुपये होते है।
पत्नी फिर भी जिद कर रही थी, और
बनिया बार-बार यही कहे जा रहा था की:
“समझा कर, 100 रुपये आखिर 100रुपये होते
है यार”
उनकी बातचीत पायलट ने सुन ली वो बोला।
पायलट: “सुनो मैं तुम लोगो से कोई
पैसा नहीं लूँगा, लेकिन शर्त ये
होगी की सवारी के दोरान तुम दोनों में से कोई
भी एक शब्द भी नहीं बोलेगा, और अगर
बोला तो 100 रुपये लग जायेगे”
उन्होंने ये शर्त मान ली, पायलट ने उन्हें
पिछली सीट पर बिठाया और उड़ गया। आसमान
में पायलट ने खूब कलाबाजिया की ताकि उन
दोनों की आवाज निकलवा सके
पर पीछे की सीट से कोई नहीं बोला,
आखिर जब वो नीचे उतरने लगे तब पायलट ने
कहा: “अब तुम बोल सकते हो। ये बताओ, मेने
इतनी कलाबाजियां की तुम्हे डर नहीं लगा, ना तुम
चीखे ना चिल्लाये”
बनिया बोला: “डर तो लगा था…
उस वक़्त तो मेरी चीख निकल ही गयी होती जब
पत्नी नीचे गिरी💃💃👻👻👻
पर यार 100 रुपये आखिर 100 रुपये होते है”

Loading views...

हंसना मना है 😂😂😂
परीक्षा के दिन
पिन्टु– मास्टर जी मै अंदर अा जाऊँ
मास्टर जी– बाकी सब बच्चे टाइमसे क्लास में आ गये।
तुम लेट कैसे आये।।।।
.
पिन्टु– झुंड में तो लेवर आता है।
🐅 ठेकेदार तो अकेला ही आता है।।।।
😂😂😂
मास्टर जी गुस्से हो गया..😤😤
और
मास्टर जी सवाल पूछने लगे!
.
.
मास्टर जी – “बेटा, मान लो मैंने तुम्हें 10 लड्डू दिए !”🥔🥔
पिन्टु – “क्यों मान लूँ … आपने तो मुझे एक भी नहीं दिया ?😒😒
मास्टर जी – “अरे मान ले न ! मानने में तेरे बाप का क्या जाता है ?”😤
पिन्टु – “ठीक है …”😊
मास्टर जी– “हाँ, तो उसमें से 5 तुमने मुझे वापस दे दिए … तो बताओ तुम्हारे पास कितने लड्डू बचे ?”😇
पिन्टु – “20 ”😜😜
मास्टर जी– “कैसे ?”😡
पिन्टु – “मान लीजिए ना !
मानने में आपके बाप का क्या जाता है
😝😝😂😂😂
.
.
मास्टर जी गुस्से मे😡😡😡
मास्टर जी– बता “it” कब इस्तेमाल करते है ?😃😃
पिन्टु – मास्टर जी घर बनातेवक्त ” 😃😂😂
.
.
मास्टर जी गुस्से मे सवाल😡😡😡😡😱
मास्टर जी (पिन्टु से)– अदालत का पुरा नाम बता..?😡😡😡😡😡😡😡
पिन्टु–अ- आईए
द- दौलत
ल- लगाईए
त- तबाह होकर जाईए 😜😂😂😂
.
.
फिर गुस्से मे सवाल😡😡😤
मास्टर जी–जब कोई वस्तु ऊपर फैंकी जाती है….. तो
वह वापिस नीचे क्यों आ
गिरती है ?
ईस बार खूस हूआ 😃😃
.
पिन्टु– तो ऊपर पकडै गा कौण ?😁
तेरा बाप !!!
😜😜😂😂😂
.
.
ईस बार बहूत गुस्से मे सवाल😡😡😡😤😤😤
मास्टर जी–पिन्टु, 50 में से कितने कम करने–5 बचेंगे..?😰😰
.
.
पिन्टु–मास्टर जी,0 निकाल दीजिऐ 5 बचेंगे😂😂😂😂
.
.
😞😞 मास्टर जी का दिमाग खराब हो गया था! 😞😞😞
मास्टर जी–नालायक पढ़ ले कभी तुने अपनी कोई बुक खोल के देखी है?
पिन्टु–हाँ मैं रोज़ खोलता हूँ एक बुक!
मास्टर जी–कौन सी?
पिन्टु–फेसबुक😁😂😂😂
.
.
मास्टर जी–पता था तू यही कहेगा!😤😤😤😡
जा बेठ के पेपर लिख!
1घंटे के बाद
.
.
मास्टर जी–(पिन्टु से ) कॉपी छुपा ले , पीछे वाला देख रहा है ।
पिन्टु – देखने दो मास्टर जी , मैं अकेला फेल नही होना चाहता ।
😜😂😂😂😂😜
.
.
गुस्से मे….😤😤😡😡
मास्टर जी– तुमने कभी कोई नेक काम किया है?
.
पिन्टु–हाँ सर.. एक बुजुर्ग धीरे धीरे अपने घर जा रहे थे..
मैंने कुत्ता पीछे लगा दिया… जल्दी पहुँच गया😆😝😂😂
मास्टर जी बेहोश हो गये
फिर
15 दिन के बाद रिजल्ट था
.
😱😱😱😱
.
पिता – अगर तू फिर परीक्षा में फेल हुआ तो मुझे पापा मत बोलना
रिजल्ट के बाद …
पिता – तुम्हारा रिजल्ट कैसा रहा ?
पिन्टु- दीमाग मत ख़राब कर मदनलाल , तूने बाप होने का हक़ खो दिया है !

Loading views...


कुछ औरते आपस मे पति पत्नी के रिस्ते पर बात कर रही थी थोड़ी देर सुन कर एक बोली :-
अरे बहन पता नही औरते अपनी पति की बुराई कैसे कर देती है … अब मेरे वाले को देख लो
अक्ल के नाम का एक पैसा उसके पास नही
… शक्ल राम ने दी नही ,
रंग ऐसा जैसे पैदा होते हि भट्टी मे डाल कर भून दिया हो …
और कजूंस इतना के कच्छे भी सैकेंड हैडं खरीद के पहनता है , खराटे इतने मारता है के दिल करता है सोते की नाक मे मिट्टी का तेल डाल कर आग लगा दूँ …
पर बहन मजाल है जो आज तक मैंने उसकी बुराई करी हो … जैसा भी है मेरा तो देवता है मैं तो नही करती उसकी बुराई .

Loading views...

प्रेमी: मुझे एक किस दे दो!
प्रेमिका: नहीं अगर मैं गर्भवती हो गई तो?
प्रेमी: किस करने से गर्भवती नहीं होते!
प्रेमिका: नहीं, अगर मैं एक बार शुरू हो गई तो
उसके बाद में अपने आप की भी नहीं सुनती!

Loading views...

टिल्लू – आपकी कितनी बीवियाँ हैं?
असलम(शेख़) – 6
टिल्लू – Sunday को Rest करते होंगे ?
असलम – वल्लाह हबीबी मज़दूर की ज़िन्दगी में आराम कहाँ ?
Sunday को साली आ जाती है …

Loading views...