मास्टरजी:- बच्चो बताओ.. *मां-बाप के बगैर* घर क्या है ?

पिंटू:- *गर्लफ्रेंड को बुलाने की बहेतरीन जगह !!*

मास्टरजी:- भाग यहाँ से दुबारा दिखाई दिया तो टांगे तोड़ दूंगा !!😡

Loading views...



मैं यहां नहीं रहूंगा! इतना छोटा सा कमरा।
ना तो कोई
खिड़की है ओर ना बाथरूम! मुझे मेरे पैसे वापस
चाहिए।
.
वेटर : लेकिन सर ये तो…
.
🙁: नहीं-नहीं, मुझे पैसे वापस दे दो!
.
वेटर : अबे गंवार ऊपर रूम में तो चल, यह तो
लिफ्ट है!

Loading views...

एक बात हमेशा याद रखो

जिंदगी में कभी कभी ऐसा भी मोड़

आ जाता है जहां से
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
ना अॉटो मिलता है ना ही

रिक्शा

Loading views...

एक दिन मास्टर साहब पैसे निकालने ATM गए तो ATM CARD ख़राब था।

चेक बुक मास्टर जी के पास थी तो बैंक चले गए वे एक हजार का चेक भरकर कैशियर को दिया।

कैशियर बोला: सर पांच हजार से कम पर चार्ज लगेगा ।

मास्टर जी ने दूसरा चेक छह हजार का भरा तो कैशियर ने छह हजार मास्टर जी को दे दिए।

अब मास्टर जी ने एक हजार जेब में रखे और पांच हजार की जमा की पर्ची भरकर कैशियर को थमा दी ।

अब कैशियर काट खाने वाली नजरों से घूर रहा था।

मास्टर जी बोले: ये जो नियम बनाने वाले साहब है न उनको ट्यूशन मैंने ही पढ़ाया था,
बोल देना ….
” *गुरुजी आये थे*।”

Loading views...


लखनऊ का मशहूर बाजार है….
हज़रत गंज

शाम के 5 बजे बाजार भीड़ से भरा हुआ था। इसी भीड़ में पति-पत्नी एक दूसरे से लड़ने में व्यस्त थे और लगभग 200 लोग उनके इस तमाशे का मज़ा ले रहे थे।

बात कुछ यूँ थी कि पत्नी जिद कर रही थी अपने पति से कि आज आप कार खरीद ही लीजीये मैं थक गई हूं आपकी मोटर साइकिल पर बैठ बैठ कर।

पति ने कहा……. ओए पागल औरत तमाशा ना बना मेरा दुनिया के सामने। मोटर साइकिल की चाभी मुझे दे।

पत्नी- नहीं, तुम्हारे पास इतना पैसा है । आज कार लोगे तो ही घर जाऊंगी।

पति-“अच्छा तो ले लुँगा अब चाभी दो”

पत्नी – नहीं दूंगी।

पति- “अच्छा ना दो मैं ताला ही तोड़ देता हूँ”

पत्नी ने कहा…. तोड़ दो लेकिन ना चाभी मिलेगी ना में साथ जाऊँगी ।

पति – “अच्छा तो ये ले मैं ताला तोड़ने लगा हूँ जाओ तुम्हारी मर्ज़ी मेरे घर ना आना”

पत्नी – जाओ जाओ नहीं आती तुम जैसे कंजूस के घर।

पति ने लोगों की मदद से मोटरसाइकिल का ताला खोल लिया, अपनी बाइक पर बैठ गया और बोला, “तुम आती हो या मैं जाऊँ”

वहाँ खड़े लोगों ने पत्नी को समझाया – चली जाओ इतनी सी बात पर अपना घर न खराब करो।

फिर पत्नी ने पति से वादा लिया कि वह बाइक बेचकर जल्द ही कार लेगा। दोनों की सुलह हो गयी और दोनों चले गए।

अच्छी कहानी है न 👏🏻👏🏻👏🏻
लेकिन अभी ख़त्म नहीं हुई है

तो जनाब………

ठीक आधे घंटे बाद उसी जगह पर फिर से भीड़ लगी थी।

एक बंदा शोर कर रहा था……..
कोई मेरी मोटरसाइकिल दिन दहाडे चुरा कर ले गया।

Loading views...

पति-पत्नी रात में बिस्तर पर..
आपस में कोई बात नहीं

पत्नी के मन की चिंताएं..
1.ये मुझसे बात क्यों नहीं कर रहे?
2.क्या अब मैं खूबसूरत नहीं रही ?
3.कहीं मेरा वजन तो नही बढ़ गया ?
4.कहीं इनके जीवन में कोई और तो.?

पति के मन की चिंता.
साला कर्नाटक में येदियुरप्पा 8 MLA कहाँ से लाएगा?

Loading views...


*जब भी ज्यादा अकेला महसूस करता हूँ
नंबर पोर्ट का मैसेज कर देता हूँ*

*फिर उधर से खूबसूरत आवाज में लड़कियाँ मनाती है*

Loading views...


सास बहू को फटकारते हुए बोली-

“तुम अपना मुंह बंद रखो! यह तुम्हारा मायका नहीं,ससुराल है।यहाँ तुम्हारी नहीं,मेरी चलेगी।

“बहू प्यार से बोली-“सासु माँ!
मायका तो यहाँ आपका भी नहीं है,
आपकी भी ससुराल ही है।
फिर आपकी क्यों चलेगी?”

नहले पर दहला…

Loading views...

मोहब्बत और नौकरी दोनों एक जैसी होती है…



आदमी करता रहेगा…



रोता रहेगा…



पर छोडेगा नहीं…!!!

Loading views...

एक औरत अपने बच्चे को फ्लाइट के टॉयलेट में बैठा कर बोली-

बेटा, तुम करों मैं पाँच मिनिट में आयी

बच्चा एक मिनिट में ही बाहर निकल गया

और दूसरी दिशा में चला गया ।

उसके तुरंत बाद चप्पू टॉयलेट में घूस गया ।

पाँच मिनिट बाद औरत आयी और दरवाजा खटखटाते हुए बोली –

हो गया हो तो धो दूँ

चप्पू- ओ तेरी… इसे कहते है सर्विस

Loading views...


कोई बताओ में अपनी पत्नी
को अब क्या जबाब दूं…

वो मुझसे पूछ रही है, तुम्हारे
जीवन की सबसे बड़ी समस्या क्या है…?

Loading views...


पप्पू एक दिन अपनी girlfriend
को लेकर पिज़्ज़ा हट में गया। पप्पू : क्या
लोगी?
Girlfriend :खिचडी मंगवा लो।
.
.
.
.
.
.
.
वेटर हँसते हुए बोला, “सरकारी स्कूल की
लड़कियां पटाओगे तो ऐसा ही होगा

Loading views...

आज स्मार्टफोन का साईड इफेक्ट देखने
को मिला है…!!!
सुबह जब में रास्ते से गुजर रहा था, तो सामने ही
एक आदमी अखबार पढ़ रहा था ।
और
वो अखबार में छपे फोटो को भी उंगलियों से Zoom करने की
कोशिश कर रहा था…

Loading views...


न बेटा देखभाल करेगा
न बेटी निहाल करेगी!
बीवी से बना के रखो
वही बुढ़ापे मे देखभाल करेगी
मेरी पत्नी मेरी शान,मेरी हस्ती
.
.
.
.
.
उसी ने लिखवाया है जबरदस्ती

Loading views...

ये तो अच्छा है कि मेरे हर ख़्वाब पुरे नहीं होते,✋🏽🤓😍

वरना🤢

मेरे दोस्त किन-किन को भाभी जी कह कर बुलाते.

Loading views...

बहोत दिनों बाद एक सही joke हाथ लगा है।

Customer बैंक में Lady cashier से :
मैडम, डालते वक्त interest ज्यादा होता है या निकालते वक्त?

Lady cashier :
डालते या निकालते वक्त नहीं, आप अंदर कितने वक्त रखते हो उससे interest बढ़ता है

Loading views...