एक दिन एक पत्नी अपने पति से लड़ने के बाद नाराज़ होकर घर छोड़कर जंगल में चली गई!😢
.
.
जंगल में उसने एक मेंढक को देखा जो जाल में फंसा हुआ था!😰
.
.
मेंढक ने कहा- “अगर तुम मुझे इस जाल से आजाद कर दोगी तो मैं तुम्हें 3 वरदान दूंगा!🤑
.
.
यह सुन कर महिला ने मेंढक को जाल से निकाल दिया!😍
.
.
मेंढक ने कहा- “धन्यवाद, लेकिन तीन वरदानों में मेरी एक शर्त है। जो भी तुम वर मांगोगी तुम्हारे पति को वह तुमसे 10 गुना ज्यादा मिलेगा!😱
.
.
महिला ने कहा- “ठीक है!”😊
.
.
महिला ने पहला वरदान मांगा- “मैं संसार में सबसे सुन्दर महिला बनना चाहती हूँ!”😍
.
.
मेंढक – “क्या तुम्हें पता है कि यह वर तुम्हारे पति को संसार का सबसे सुंदर व्यक्ति बना देगा!”😊
.
.
महिला बोली- “हाँ बिलकुल, क्योंकि अगर मैं संसार की सबसे खुबसूरत स्त्री बन जाउंगी तो मेरा पति सिर्फ़ मुझे ही देखेगा!”😘
.

.
मेंढक ने कहा- “तथास्तु!!!”😊
.
.
दूसरे वरदान में पत्नी ने कहा- “मैं संसार की सबसे अमीर महिला बन जाऊ!”😉
.
.
मेंढक ने कहा- “यह वर तुम्हारे पति को संसार का सबसे धनी पुरुष बना देगा और उसके पास तुमसे दस गुना ज्यादा पैसे होंगे!”😉
.
.
महिला ने कहा- “कोई बात नहीं, मेरा सब कुछ उसका है और उसका सब कुछ मेरा है!”😉😉
.
.
मेंढक ने कहा- “तथास्तु!!!😚
.
.
जब मेंढक ने उससे अंतिम वरदान के लिये कहा- तो उसने अपने लिए “एक हल्का सा ‘हर्ट अटैक’ मांगा!”😳
.
.
.
मोरल ऑफ स्टोरीः महिलाऐं बुद्धिमान होती हैं, उनसे बच के रहे

Loading views...



Wife : तूने आज फिर शराब पी ली

टाइम देखो क्या हुआ है ?
.

Husband : 12 में 5 कम ।
.
Wife : ओर पियो शराब, अभी 7 बजे हैं और तुम्हें 12 में 5 कम नज़र आ रहा है।
.
.

पति : मंद्बुधि, तो 12 में 5 कम कितना होता है ?

Loading views...

खुद पागल बना
साथ वो पागल बनी
हमें देक दुनिया पागल बनी
फिर मूवी दिवाना पागल बनी

Loading views...

पिता—” कल रातभर कहाँ था?
बेटा —” दोस्त के रूम में ग्रुप स्टडी कर रहा था। ”
पिता—” तेरी, रात की उतरी नहीं। ”
बेटा –” क्यों ???”
पिता—” तुझे नौकरी लगे चार साल हो गए हैं, बेवड़े

Loading views...


जज :
आपने अपने हस्बैंड को
सिर पर हिट क्यों किया ?

लेडी :
इसने मुझे ऑफिस से बुलाया ।
मुझ को बैडरूम में ले गया ।
मेरे कपड़े उतारे और अपने
हाथों से मुझे बेड पर लिटाया ।

और बोला “अप्रैल फूल ”

तो जज साहिब
अब आप ही बताएं कि मैं
हिट न करती तो क्या करती ।

जज :
केस डिसमिसेड (Dismissed)

Loading views...

इसे कहते है खतरनाक जोक्स

सरकारी मास्टर ने गलती से दूसरे के मोबाइल नंबर पर बैलेंस डलवा दियाजब गलती का अहसास हुआ तो उसे सैकड़ो फोन कॉल कर डाली पर फोन न उठा मास्टर ने मैसेज किया लश्करे तालिबान🔫 में आप का स्वागत है 😂
बैलेंस स्वीकार कर आप हमारे मेम्बर बन गए है ,
सतर्क रहियेगा सरकारी एजेंसिया आप पर नजर रखे है 🔫
संभल कर फोन इस्तेमाल करियेगा,
तुरन्त घबराया हुआ उसका फ़ोन आया की यह क्या माजरा है, 🤔
मास्टर ने फ्री में सलाह दे दी की बैलेंस वापस कर मेम्बर शिप कैंसल हो जायेगी, 😌
बस फिर क्या था थोड़ी देर में पैसा वापस आगया।💃😀😁😂🤗😜😌
शिक्षा:-1- मास्टर की सलाह फ्री 🆓होती है।
2- मास्टर का पैसा कभी हजम नही होता।

Loading views...


Pati: और उस समय मेरे पास पैसे नहीं थे।

Patni (खुशी से): हाँ! हाँँ! याद है।

Pati: और फिर मैंने कहा था कि एक दिन मैं तुम्हें यह हार जरुर लेके दूँगा।

Patni (और ज़्यादा खुशी से): हाँ हाँ हाँ बाबा …. बहुत अच्छी तरह से याद है।

Pati: तो बस उसी की बगल वाली दुकान में बाल कटवा रहा हूँ…थोड़ा लेट आऊँगा!!

Loading views...


1980 – सुहाग रात से पहले दुल्हन को उसकी सहेली कहती थी

“चिल्लाना मत…वो जो करे करने देना”

2017 -सुहाग रात से पहले उसकी सहेली कहती हैं

“जोर से चिल्लाना …ताकि उसको लगे कि वो ही ओपनिंग बैट्समैन है.”..

रिश्ता वही, सोच नई

Loading views...

अच्छे-खासे आदमी की भूख मर जाती है ….

जब बीवी कहती है :-
“खाना खा लो..
फिर कुछ बात करनी है!!”

Loading views...

बहुत दुःख दिये हैं फेसबुक ने भी
.
.

जिसको आलिया👩‍ समझा वो भी कालिया निकला

Loading views...


कुछ दिन पहले मेरे पास एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई ।
यह किसी *दिब्या शर्मा* (काल्पनिक नाम)के नाम से थी ।
एक्सैप्ट करने से पहले मैने आदतन उसकी प्रोफाइल को चैक किया…
तो पता चला अभी तक उसकी मित्रता सूची में कोई भी नहीं है ।
शक हुआ कि कहीं कोई फेक तो नहीं है ।
फिर सोचा नहीं….,
हो सकता है फेसबुक ने इस यूजर को नया मानते हुए इसे मेरे साथ मित्रता करने के लिए सज्जेस्ट किया हो…
प्रोफाइल फोटो नदारद देखकर मैनें अंदाजा लगाया..
शायद नई हो..
और उसे फोटो अपलोड करनी नहीं आती या फिर वो संकोची हो सकती है..
खैर मैनें रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली।
सबसे पहले उसकी ओर से धन्यवाद आया..
फिर मेरे हर स्टेटस को *लाईक और कमेंटस* मिलने शुरू हो गए ।
मैं अपने इस नए कद्रदान को पाकर बेहद खुश हुआ..
सिलसिला आगे बढ़ा और
अब मेरी निजी जिंदगी से संबधित कमेंटस आने लगे ।
मेरी पसंद नापसंद को पूछा जाने लगा ।
अब वो कुछ *रोमांटिक सी शायरी* भी पोस्ट करने लगी थी..
एक दिन मोहतरमा ने पूछा : क्या आप अपनी *बीवी से प्यार* करते हैं ?
मैनें झट से कह दिया : हाँ..
वो चुप हो गई ।
अगले दिन उसने पूछा : क्या आपकी मैडम *सुंदर* है ??
इस बार भी मैने वही जवाब दिया :हाँ बहुत सुंदर है ।
अगले दिन वो बोली : क्या आपकी बीवी खाना अच्छा बनाती है?
” बहुत ही स्वादिष्ट” मैनें जवाब दिया ।
फिर कुछ दिन तक वो नजर नहीं आई ।
अचानक कल सुबह उसने मैसेज बाक्स में लिखा “मैं आपके शहर में आई हूँ…
क्या आप मुझसे *मिलना* चाहेंगे..??”
मैनें कहा : जरूर…
“तो ठीक है आ जाइये *सिने गार्डन* में मिल भी लेंगे और *मूवी* भी देख लेंगे” ।
मैनें कहा नहीं- “मैडम आप आ जाइये मेरे *घर* पर…
मेरे *बीवी-बच्चे* आपसे मिलकर खुश होंगे ।
मेरी बीवी के हाथ का खाना भी खाकर देखियेगा।
बोली : नहीं, मैं आपकी मैडम के सामने नहीं आऊँगी ,आपने आना है तो आ जाओ ।
मैंने उसे अपने यहाँ बुलाने की काफी कोशिश की मगर वो नहीं मानी ।
वो बार बार अपनी पसंद की जगह पर बुलाने की जिद पर अड़ी थी…
और मैं उसे अपने यहाँ ।
वो झुंझला उठी और बोली : ठीक है मैं वापिस जा रही हूँ । तुम डरपोक अपने घर पर ही बैठो।
मैनें फिर उसे *समझाने* का प्रयास किया और सार्वजनिक स्थल पर मिलने के खतरे गिनायें पर वो नहीं मानी ।
हार कर मैंने कह दिया : मुझसे मिलना है तो मेरे परिवार वालों के सामने मिलो नहीं तो अपने घर जाओ ।
वो *ऑफलाइन* हो गई ।
शाम को घर पहुँचा,तो डायनिंग टेबल पर *लज़ीज खाना* सजा हुआ था ।
मैनें पत्नी से पूछा: कोई आ रहा है क्या खाने पर ??
वो बोली…
हाँ, *दिब्या शर्मा* आ रही है ।
मैंने कहा…
क्या???
वो तुम्हें कहाँ मिली तुम उसे कैसे जानती हो??
“तसल्ली रखिये साहब,
वो *मैं* ही थी..
आप मेरे जासूसी मिशन के दौरान परीक्षा में *पास* हुए…
आओ मेरे सच्चे हमसफर, खाना खायें, ठंडा हो रहा है…!!
👩🏻👩🏻👩🏻‍🌾👱🏻♀💁🏻👩🏻👩🏻??
*टाईम रहते पत्नी का मोबाईल चेक नहीं किया होता… तो आज यह पोस्ट करने लायक ना होता..।।*”

Loading views...


शादी शुदा आदमियों की चार किस्मे होती है

1. युरोपियन
इन की एक पत्नी होती है और एक गर्लफ्रेंड ,पर यह पत्नी को ज्यादा प्यार करते है

2. अमेरिकन
इन की एक पत्नी होती है और एक गर्लफ्रेंड ,पर यह ज्यादा प्यार गर्लफ्रेंड को करते है

3. इंडियन
इन की एक घर वाली होती है और 4 गर्लफ्रेंड ,पर यह प्यार सिर्फ अपनी माँ को करते है

😉😄
4. अरब
इन की 4 पत्नियाँ होती है और एक गर्लफ्रेंड ,पर यह प्यार सिर्फ अपने ऊठ को करते है

वला हबीबी

Loading views...

पत्नी: Oh Sweet Heart, आप कितने प्यारे हो ?
मेरी फोटो हमेशा अपने साथ साथ रखते हो ? आई लव यू …

पति: जब भी कोई Problem आती है मैं तुम्हारी फोटो देख लेता हूँ ,
और Problem solve हो जाती है .

पत्नी: So Nice, देखा मैं आपके लिए कितनी Lucky हूँ

पति: हाँ बिल्कुल , जब भी कोई Problem आती है ,
तो तुम्हारी Photo देख कर मैं सोचता हूँ कि जब मैं इतनी
बड़ी Problem को जेल सकता हूँ तो यह तो कुछ भी नहीं

Loading views...


अगर पुरुषो को भी घूंघट करने का हुकुम होता,*

*महिलायें सोच सोच के मर जाती””*
*की*
*कमीना दिखता कैसा होगा, !|*

Loading views...

हॉरर फिल्म में जब लङकी को अजीब आवाज सुनाई देती है तो…
वो ऐसे बोलती है ”कौन है वहाँ”??
.
.
जैसे कि भूत इसको बोलेगा —
”अरे मैं हूँ…. मैगी बना रहा हूँ,, खाएगी क्या”..???

Loading views...

रामचंद्र कह गए सिया से
ऐसा कलयुग आएगा
भुवनेश्वर जैसा गेंदबाज भी पिटेगा
जब रिषभ पंथ बैटिंग करने आएगा

Loading views...