एक क्लास में एक शिक्षिका ने बच्चों का हौंसला बढाने के लिए एक नुस्खा निकाला।
शिक्षिका: जिन बच्चों ने एक पाठ याद किया है वो मेरे हाथ पर किस करें।
यह सुन कर कुछ बच्चे शिक्षिका के हाथ पर किस करते हैं।
शिक्षिका: जिन बच्चों ने 2 पाठ याद किये हैं, वो मेरे दोनों गालों पर किस करें।
यह सुन कर कुछ बच्चे शिक्षिका के दोनों गालों पर किस करते हैं।
तभी पप्पू बोलता है, “मैडम बिस्तर बिछा लो।”
शिक्षिका: क्यों?
पप्पू: क्योंकि मुझे पूरी किताब याद है।

Loading views...



जब हवाई जहाज के टायर की तरह
दोनो पैर धीरे धीरे बाहर आने लगे तो
.
.
.
.
.
समझ लेना एक्टिवा वाली
मैडम ब्रेक लगाने वाली है।

Loading views...

छोटे कपडे वाली लड़की मम्मी को डॉक्टर के पास लेके गयी
.
लड़की – डॉक्टर पेट में बहुत दर्द है
.
डॉक्टर – आज टीशर्ट के नीचे क्या पहना है ?
लड़की – अरे मुझे नहीं मम्मी को दर्द है
डॉक्टर –
.
.
.
.
ओह!!! माताजी जीभ दिखाइए

Loading views...

khatarnaak joke 😂😂😂
.
एक बार एक पिता अपने पुत्र के कमरे के बहार से निकला तो देखा,
.
कमरा एकदम साफ़।
नयी चादर बिछी हुई
और उसके उपर रखा एक पत्र।
.
इतना साफ़ कमरा देखकर पिता अचम्भित हो उठा।
.
उसने वो पत्र खोला।
उसमे लिखा था।
.
प्रिये पिता जी,
मैं घर छोड़कर जा रहा हूँ।
मुझे माफ़ करना।
आपको मैं बता देना चाहता हूँ मैं दिव्या(वर्मा अंकल की बेटी) से प्यार करता था
.
लेकिन दोनों परिवार की दुश्मनी को देखते हुए मुझे लगा आप सब हमारे रिश्ते के लिए तैयार नहीं होंगे।
दिव्या आपको या मम्मी को पसंद नहीं क्यूंकि वो शराब पीती है।
लेकिन आप सब नहीं जानते शराब पीने वाला कभी झुठ नहीं बोलता।
मैं सुबह में जल्दी इसलिए निकला क्यूंकि मुझे उसकी जमानत करनी थी
वो रात कुछ दोस्तों के साथ चरस पीती पकड़ी गयी थी और सबसे पहले उसने मुझे फ़ोन किया।
क्या ये प्यार नहीं? वो आपको और मम्मी को गालियाँ देती रहती है उसको सास ससुर पसंद नहीं इसलिए हम सबके लिए ये ही अच्छा है हम अलग रहे।
.
रही बात मेरी नौकरी नहीं है तो उसका भी इंतज़ाम दिव्या ने कर लिया है उसने मुझे पॉकेट मारना सिखा दिया। 😂😂
.
उपर से उसके दोस्तों का अपना ड्रग्स सप्लाई का बिज़नस भी है।
वो भी सिख ही लूँगा।
अपनी लाइफ तो सेट है पापा।
बस आपका आशीर्वाद चाहिए।
.
आपका प्यारा बेटा सुमित।
.
पेज के अंत में लिखा था: PTO
.
पिता ने अपने कापते हाथो से पत्र पलटा तो उसपर लिखा था।
.
“चिंता न करो सामने वालो के यहाँ मैच देख रहा हूँ।
बस ये बताना था कि मेरे रिजल्ट से भी बुरा कुछ हो सकता है।
इसलिए थोड़े में संतोष करो।
Side table में रिजल्ट पड़ा है। Sign कर देना कॉलेज में जमा करना है।”

Loading views...


अगर बड़े दिनो बाद किसी जानकार का आपके पास
फ़ोन आये तो खुश मत होना कि वो आपको याद कर रहा हैं,
5-7 मिनट में ही वो अपने मतलब की बात पर आ जायेगा !

Loading views...

Girlfriend बनाने के बाद ही
अधिकतर लड़कों को पता चलता है
कि
.
.
.
.
.
.
100 रुपए से उपर की भी
Dairy Milk आती हैं।

Loading views...


धुंध की वजह से आज एक बहुत बड़ा हादसा
दिल्ली में 3 सहेलिया ATM लाईन में लगी 2 घण्टे बाद नम्बर आया तब पता चला
.
.
.
.
.
.
.
लाईन ATM की नही ठेके की है

Loading views...


शादी से पहले लड़के ने लड़की से
वादा किया था
– मैं तुझे *चाँद तारे* दूँगा ।
लड़की ने शादी कर ली……
एक बच्चा हो गया….
नाम रख दिया *ताराचंद*
प्राण जाये पर वचन न जाये

Loading views...

कैप्टनः नौ-जवान आगे बढ़ो!
सभी जवान आगे बढ़ गए संता वहीं पर खड़ा रहा।
कैप्टनः तुम क्यों नहीं आगे बढ़े?
संताः आप ही ने तो कहा था कि नौ-जवान आगे बढ़ो.. …मैं तो दसवां जवान हूं!!

Loading views...

आजकल लड़की इतनी स्लिम हो चुकी हैं
कि दस-पन्द्रह लड़कियों को मिला कर बाँध दो तो झाड़ू बन सकती है..

Loading views...


बेटा – बापू इधर आ ..☺
,
👨पिता – ऐसे नही बुलाते बेटा ,
पापा को इज्जत के
साथ बुलाते हैं. 😍
,
,
,
👦 बेटा – बापू इज्जत के साथ इधर
आ जा

Loading views...


लड़की: मैं तुम्हारे प्यार में लुट गई,
बर्बाद हो गई, बदनाम हो गई।
लड़का: तो पगली मे कोन सा तूम्हारे प्यार मे
कलेक्टर बन गया ।
😝😝😝
पकौड़ी बेच रहा हूँ!
30 के 200 grm तू भी लेले

Loading views...

दो बाते हमेशा याद रखना:
पहली बात: हर इन्सान इतना बुरा नहीं होता जितना पैन कार्ड और आधार कार्ड में दीखता है। और इतना भी अच्छा नहीं होता जितना फेसबुक और व्हाट्सएप्प पर दीखता है
दूसरी बात: हर आदमी इतना बुरा नहीं होता जितना उसकी बीवी उसको समझती है..और इतना अच्छा भी नहीं होता जितना उसकी माँ उसको समझती है
बोला था ना कसम से बचपन से intelligent हूँ
पर कभी घमंड नहीं किया..

Loading views...


जिंदगी में हमेशा एक बात याद रखो;
कभी किसी का दिल नहीं तोड़ना चाहिए;
क्योंकि दिल 1 ही होता है;
तोड़ना ही है तो उसकी हड्डियां तोड़ो 206 होती हैं।

Loading views...

एक लडका गुटखा खा रहा था।
तभी एक खुबसुरत लड़की वहाँ आई ओर बोली-
लड़कीः आप कितने सालो से गुटखा… खाते हैं ??…
लडका : आठ साल से!
लङकीः अगर आप इतने पैसे बचाते तो, वो सामने खड़ी स्कॉर्पियो आपकी होती।…
लडका: आप गुटखा खाती हैं ?
लङकीः नहीं।
लडका: तो आपके पास स्कॉर्पियो है ?
लङकीः नहीं !….
लडका: तो तू ज्यादा ज्ञान मत बाँटा कर,
वो स्कॉर्पियो मेरी ही है!!😃
लडकी वहाँ से शर्मिन्दा हो कर चली गयी। 😒😒😒
और फिर
लडका भी वहाँ से auto पकड़ कर चला गया।बहुत चालु है नये जमाने के लडके साहब

Loading views...

लड़की : मैंने दोबारा शादी करने का फैसला किया है..
बंता- क्यों?
लड़की : वो क्या था न की पिछले शादी की फोटो पर कम लाइक्स मिले थे..

Loading views...